26 jan republic day भारतवर्ष हमारा, संसार में सबसे न्यारा
अपनी तो है शान यही, प्राणो से हमको प्यारा
अपना तो है धर्म यही हम इसकी शान बढ़ाएं
ऋषियों की ये धरती फिर से विश्वगुरु बन जाये
ज्ञान पताका हाथ मे लेकर आगे बढ़ते जाये
बुझे हुए दीपों को फिर से मिलकर आओ जलाएं
विज्ञान और संस्कृति का यहाँ संगम पूर्ण मिलेगा
जोश मिलेगा, होश मिलेगा चेहरे पऱ नूर मिलेगा
विकसित होंगी नई कल्पना, सपने होंगे पूरे
हम सबसे आगे निकलेंगे कोई बेशक़ हमको घूरे l
©Naveen Yadav
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here