नवीन की कलम

नवीन की कलम

दिलो तक दिल की आवाज पहुंचानी है अपने जीवन की इतनी सी कहानी है l

  • Latest
  • Popular
  • Video
  बोला पेट्रोल मैं तो देशभक्त हो गया हूं 
 सड़कों पर मेरे भी अब बैनर छपवाईये।
 कई राज्यों में तो मैं शक वीर हो गया हूं
 बाकी स्टेट भी अब सेंचुरी लगवाईये।।

 डीजल बोला मैं भी चाहता हूं देशभक्त होना,
 थोड़ा-थोड़ा रेट अब मेरा भी बढ़ाइए।
 बहुत की है सेवा मैंने प्यारे देशवासियों की
 अब मेरी खातिर जेब ढीली इनकी करवाइए।।

 बोला केरोसिन सर मैं भी तो कतर में हूं,
 कृपा करके रहम थोड़ा मुझ पर दिखाइए।
मैं भी चाहता हूँ पूरा मुझको सम्मान मिले 
इस तरह ना मुझे राशन डीलकर से बटवाइये..।।

सरसों तेल बोला मैं तो आसामन छू गया हूँ 
पास मेरे आना हो तो खर्चा बढ़ाइए।
बहुत खाई तुमने अबतक ताली भुनी तरकारी 
चटनी बनाके अब रूखी सूखी खाइये.।।

©नवीन की कलम

#petrol # diesel # crude oil # edable oil # anyay # bhrastachar

162 View

जल जीवन का है आधार, व्यर्थ ना एक भी बूँद बहे। भावी पीढ़ी की खातिर भी, प्रचुरता इसकी बनी रहे। ©नवीन की कलम

#विचार  जल जीवन का है आधार, व्यर्थ  ना एक भी बूँद बहे।
भावी पीढ़ी की खातिर भी, प्रचुरता इसकी बनी रहे।

©नवीन की कलम

# save water

15 Love

#कविता #ख़याली #mobileaddict  सारे दिन जो व्यस्त फ़ोन में खेल रहा था पब्जी
अब चौराहे पऱ लगाके ठेला बेच रहा है सब्जी
पाँच हजार फ्रेंड जो उसके बनें फेसबुक वाले
कोई ना पूछे हाल चल बस पूछते हैं घरवाले
बेबी बेबी कहकर जिसको शॉपिंग रोज कराता
आर्डर आने पऱ उसके अब घर सब्जी पहुंचाता
ट्विटर पऱ कोई ट्वीट नहीं, ना रील कोई इंस्टा पऱ
शोर मचाता सारे दिन ताज़ा हैं मटर टमाटर
कट्टर अपने धर्म को लेकर जो हरदम रहता था
नहीं झूकूंगा किसी के आगे अक्सर ये कहता था
अब खालिद श्याम सभी को देता सब्जी एक भाव में
पागल था कितना सोच रहा है बैठा नीम छाओं में
जाति नहीं है बड़ी कोई भी सबसे बड़ा करम है
समझता है सबको अब जीवन का यही मरम है।

©नवीन की कलम

#mobileaddict #mobileaddict #ख़याली दुनिया # नकली दुनिया

171 View

#न्यूज़ #WoRasta

#WoRasta

279 View

26 jan republic day भारतवर्ष हमारा, संसार में सबसे न्यारा अपनी तो है शान यही, प्राणो से हमको प्यारा अपना तो है धर्म यही हम इसकी शान बढ़ाएं ऋषियों की ये धरती फिर से विश्वगुरु बन जाये ज्ञान पताका हाथ मे लेकर आगे बढ़ते जाये बुझे हुए दीपों को फिर से मिलकर आओ जलाएं विज्ञान और संस्कृति का यहाँ संगम पूर्ण मिलेगा जोश मिलेगा, होश मिलेगा चेहरे पऱ नूर मिलेगा विकसित होंगी नई कल्पना, सपने होंगे पूरे हम सबसे आगे निकलेंगे कोई बेशक़ हमको घूरे l ©Naveen Yadav

#26janrepublicday #कविता  26 jan republic day भारतवर्ष हमारा,  संसार में सबसे न्यारा 
अपनी तो है शान यही, प्राणो से हमको प्यारा 

 अपना तो है धर्म यही हम इसकी शान बढ़ाएं 
ऋषियों की  ये धरती फिर से विश्वगुरु बन जाये 
ज्ञान पताका हाथ मे लेकर आगे बढ़ते जाये
बुझे हुए दीपों को फिर से मिलकर आओ जलाएं

विज्ञान और संस्कृति का यहाँ संगम पूर्ण मिलेगा
जोश मिलेगा, होश मिलेगा चेहरे पऱ नूर मिलेगा 
विकसित होंगी नई कल्पना, सपने होंगे पूरे
 हम सबसे आगे निकलेंगे कोई बेशक़ हमको घूरे l

©Naveen Yadav
#sorrow

#sorrow जालियावाला बाग की गाथा 🙏

111 View

Trending Topic