~Aj

~Aj

"उद्धव मन न भए दस बीस"

  • Latest
  • Popular
  • Video
#fog  हमने ताउम्र गुजारना है ,
तेरी यादों के सहारे।
बस एक आरज़ू है आखिरी वक्त में 
तेरा दीदार हो जाए।

©~Aj

#fog

72 View

पहले मुझे गलतफहमी थी, कि मैं बहुत समझदार हूँ। जब बारीकी से लोगों को देखा, तब समझी कि दुनिया से कितनी अनजान हूँ। ©~Aj

#silhouette #Quotes  पहले मुझे गलतफहमी थी,
 कि मैं बहुत समझदार हूँ।
जब बारीकी से लोगों को देखा,
तब समझी कि दुनिया से कितनी 
अनजान हूँ।

©~Aj

#silhouette

9 Love

कुछ ना कह सके तो झूठा दिलासा दे दिया, पर इतना नहीं समझते कि उन्हें समझने लिए मुझे लफ्जों की जरूरत नहीं। अगर कुछ कहना ही था तो कह देते कि अब मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं। ©~Aj

#chaandsifarish  कुछ ना कह सके तो झूठा दिलासा दे दिया,
पर इतना नहीं समझते कि उन्हें समझने लिए मुझे लफ्जों की जरूरत नहीं।
अगर कुछ कहना ही था तो कह देते कि अब मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं।

©~Aj

चेहरा वही रहता है,शख्शियत बदल जाते है। हम उनमें बीता कल ढूंढते हैं। वक्त के साथ वो तो आगे निकल जाते हैं, मगर हम वहीं खङे रह जाते हैं। ©~Aj

#Shajar  चेहरा वही रहता है,शख्शियत बदल जाते है।
हम उनमें बीता कल ढूंढते हैं। 
वक्त के साथ वो तो आगे निकल जाते हैं,
मगर हम वहीं खङे रह जाते हैं।

©~Aj

#Shajar

13 Love

जिंदगी जीने के लिए जरूरी नहीं कि, कोई प्यार करने वाला हमसफर साथ हो। कभी वो प्यार भरे पल जो आपने किसी के साथ बिताया हो , उसकी यादें भी दिल को बड़ा सुकून देतीं हैं। ©~Aj

#TereHaathMein #Quotes  जिंदगी जीने के लिए जरूरी नहीं कि, 
कोई प्यार करने वाला हमसफर साथ हो। 
कभी वो प्यार भरे पल जो आपने किसी के साथ बिताया हो ,
उसकी यादें भी दिल को बड़ा सुकून देतीं हैं।

©~Aj

नशा कुछ यूँ हुआ हमें , कि हम जीना ही भूल गए। ज़ख़्म इश्क का था जनाब , बेपरवाही में सीना भूल गए। ©~Aj

#tereliye  नशा कुछ यूँ हुआ हमें ,
कि हम जीना ही भूल गए। 
ज़ख़्म इश्क का था जनाब ,
बेपरवाही में सीना भूल गए।

©~Aj

#tereliye

10 Love

Trending Topic