Shivani Jain

Shivani Jain

मेरी कलम से....

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Teachersday  नि:शब्द हो जाती हूं
जब आपके विषय में लिखने का सोचती हूं
आपके लिए में कई अनमोल शब्द खोजती हूं।

मेरी कल्पनाओं से उच्चसीन आपकी परिभाषा है
मेरा दिल आपको बड़ी बहन और दिमाग गुरु के रूप में देख पाता है।

मुझे लाल पेन की गरिमा से आपने अवगत करवाया 
और मुझ जैसे ज्ञान हीन को 
विद्या दान देने का मार्ग दर्शाया ।

काश में बन पाती कभी आपकी अर्दली 
क्योंकि आप से मुझे कई उम्मीद और सीख मिली।

ईश्वर आपको दे लंबी उम्र का वरदान 
जिससे आप हम जैसी बच्चियों को देती रहे 
शिक्षण मार्ग पर अग्रसर होने का अनुदान ।

©Shivani Jain

#Teachersday

180 View

White #जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर रुख हवा का मोड़कर चल रहे हैं देखो हम एक नई प्रथा को ओढ़कर रण भूमि को त्याग कर मोमबत्ती को थाम कर स्त्री के मान का माटी में मोलकर आखिर क्यों? हम इस बात से अनजान है हर लड़की का होता मान है उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है इसमें न भेद न विज्ञान है आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है क्या लड़कियों को आजादी का अधिकार नहीं क्या लड़कियों की आजादी दरिंदो का वरदान है? आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है दरिंदो से डर परिंदो के पर काट देगा पर यह समाज परिदों को सही उड़ने की सलाह देगा आखिर कब तक यह मूर्खता पूर्ण निर्णय समाज का साथ देगा एक दिन परिंदा आसमान की ऊंचाइयों को भी मात देगा आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है हर लड़की का होता मान है उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है। ©Shivani Jain

#World_Photography_Day #जंजीर  White #जंजीर

इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम 
एक नई प्रथा को ओढ़कर
रण भूमि को त्याग कर
मोमबत्ती को थाम कर
स्त्री के मान का
माटी में मोलकर 
आखिर क्यों?
हम इस बात से अनजान है 
हर लड़की का होता मान है
उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है
इसमें न भेद न विज्ञान है
आखिर क्यों
हम इस बात से अनजान है
क्या लड़कियों को आजादी का अधिकार नहीं
क्या लड़कियों की आजादी 
दरिंदो का वरदान है?
आखिर क्यों
हम इस बात से अनजान है
दरिंदो से डर 
परिंदो के पर काट देगा 
पर यह समाज 
परिदों को सही उड़ने की सलाह देगा 
आखिर कब तक 
यह मूर्खता पूर्ण निर्णय समाज का साथ देगा 
एक दिन परिंदा
आसमान की ऊंचाइयों को भी मात देगा
आखिर क्यों
हम इस बात से अनजान है
हर लड़की का होता मान है
उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है।

©Shivani Jain
#happy_independence_day  White Happy independence day

©Shivani Jain

White जीवन की उस राह में यह कदम हमने बढ़ा दिए जहां केवल शून्यता ने अपने पंख फैला दिए न दोस्ती न दुश्मनी मुझे कुछ न भाता है अब तो यह मेरा जीवन अकेले रहेना चाहता है। ©Shivani Jain

#quit_india_movement #Quotes  White  जीवन की उस  राह में यह कदम हमने बढ़ा दिए
जहां केवल शून्यता ने अपने पंख फैला दिए
न दोस्ती न दुश्मनी 
मुझे कुछ न भाता है 
अब तो यह मेरा जीवन 
अकेले रहेना चाहता है।

©Shivani Jain

White रंगों का न मोल यहां पर वाणी है अनमोल पर इस युग में जो वाणी भेद ले उसका ज्ञान बहुमूल्य । ©Shivani Jain

#love_shayari  White रंगों का न मोल यहां पर
वाणी है अनमोल
पर इस युग में जो वाणी भेद ले
उसका ज्ञान बहुमूल्य ।

©Shivani Jain

#love_shayari

16 Love

White वाणी से भेद समझना मुश्किल है और दरारों से दूरियां नापना इस संसार की अनोखी रीत समझ आए तो मुश्किल है सच्चाई आंकना। ©Shivani Jain

#Sad_shayri  White वाणी से भेद समझना मुश्किल है
और दरारों से दूरियां नापना 
इस संसार की अनोखी रीत समझ आए 
तो मुश्किल है सच्चाई आंकना।

©Shivani Jain

#Sad_shayri

12 Love

Trending Topic