Rose Sharma

Rose Sharma

  • Latest
  • Popular
  • Video
#happy_independence_day #शायरी  White जश्न आज़ादी का हर वर्ष मनाया जाता है,
शहीदों का बलिदान कभी ना बुलाया जाता है।
अलग-अलग दस्तूर है हर तत्योहर का हर पर्व का,
कभी हर घर दिए और कभी हर घर तिरंगा फहराया जाता है।।

                      बृजेश शर्मा 'वाणी'✍️

©Rose Sharma
#तूचलतोसही #कविता

#तूचलतोसही.... ❤️

135 View

इक गुज़ारिश करते हैं हम ख़ुदा से हमारे, ना फेर यूँ नज़र रंग दे फिर से नज़ारे। कितना बेरंग हुआ है फ़िज़ाओं का हर रंग, तुम कर दो करम तो रंगीन हो जाएंगे सारे।। बृजेश शर्मा 'वाणी'✍️ ©Rose Sharma

#❤️❤️❤️  इक गुज़ारिश करते हैं हम ख़ुदा से हमारे,
ना फेर यूँ नज़र रंग दे फिर से नज़ारे।
कितना बेरंग हुआ है फ़िज़ाओं का हर रंग,
तुम कर दो करम तो रंगीन हो जाएंगे सारे।।

बृजेश शर्मा 'वाणी'✍️

©Rose Sharma
 ना आप समझ पायेंगे,
ना हम समझा पायेंगे।
बस खेल रही है ज़िन्दगी,
हम खेलते चले जायेंगे।।

बृजेश शर्मा 'वाणी'🌹

©Rose Sharma

kesa khel......

72 View

#आह♥️की #कविता
#शायरी #अश्क़  काश कि फ़िक्र करने वालों को भी उनकी फ़िक्र करने वाले मिले होते♥️
फिर ये अश्क़ आँखों में ही रहते,
ना नैनों से कभी जुदा होते♥️

बृजेश शर्मा 'वाणी'🌹✍️

©Rose Sharma

#अश्क़ ♥️

72 View

Trending Topic