आपके पुरखे विश्वयुद्ध में अपने देश के लिए लड़े थे। आपसे तो सिर्फ हाथ धोने और घर में बैठने को कहा है।
6 Love
*_विषय गंभीर है । कोरोना को जो नही समझ पा रहे या मजाक समझ रहे हैं वो केवल 5 बातों पर ध्यान दे कर देखें :-*
*1:-जन्म से लेकर अब तक कितनी बार आपकी कॉलर ट्यून बदली है सरकार ने ?*
*2:- आज तक कितनी बार दो देशों की सीमाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया ?*
*3:- कितनी बार विद्यालयों की परीक्षा रद्द की गई या मॉल , सिनेमाघर इत्यादि बन्द रहे हैं ?*
*4:- कितनी बार न्यायालय या अन्य कार्यालय बन्द होते दिखे ?*
*5:- कितनी बार सरकार ने किसी वायरस के चलते धारा 144 लगाई ?*
*_समस्या यह है कि सरकार जनता को पूरी बात इसलिए नही बता रही कि कहीं जनता घबराए ना । लेकिन चेतावनी लगातार दे रही है और पूरे प्रयास कर रही है कि जनता सुरक्षित रहे। लेकिन जनता को मजाक से फुरसत नही है । जिन्हें अभी भी समझ नही आ रहा वो गूगल पर इटली ओर चीन की स्थिति देखें।*
*जागो और जगाओ एक मात्र बचाव ही विकल्प है।*
*_विषय गंभीर है । कोरोना को जो नही समझ पा रहे या मजाक समझ रहे हैं वो केवल 5 बातों पर ध्यान दे कर देखें :-*
*1:-जन्म से लेकर अब तक कितनी बार आपकी कॉलर ट्यून बदली है सरकार ने ?*
*2:- आज तक कितनी बार दो देशों की सीमाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया ?*
*3:- कितनी बार विद्यालयों की परीक्षा रद्द की गई या मॉल , सिनेमाघर इत्यादि बन्द रहे हैं ?*
10 Love
रविवार 22 मार्च को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू (घर से बाहर न निकले)
शाम 5 बजे ताली,थाली,घंटी बजा कर जो भी इस आपदा में हमारी मदद कर रहे है, उनका आभार व्यक्त करें।
कम से कम 10 व्यक्तियों को इस बारे में सूचित करें।
प्रधानमंत्री जी का आव्हान।
मैं इसका समर्थन करते हुए सबसे सहयोग का आग्रह करता हूँ।
🙏🏻🙏🏻
रविवार 22 मार्च को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू (घर से बाहर न निकले)
शाम 5 बजे ताली,थाली,घंटी बजा कर जो भी इस आपदा में हमारी मदद कर रहे है, उनका आभार व्यक्त करें।
कम से कम 10 व्यक्तियों को इस बारे में सूचित करें।
प्रधानमंत्री जी का आव्हान।
8 Love
Alone स्कूल बंद है,, कॉलेज बंद है
होटल, सिनेमाघर, सब बंद है
लोग घर में बंद है
लेकिन यह जवान ही है जो देश की सुरक्षा के लिए आज भी बॉर्डर पर तैनात
नमन है इन जवानों को
शत-शत प्रणाम, जय हिन्द
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here