Unsplash गुलाम वो हे जो समाज मे अपनी बात नहीं रख सकता हे इस लिये अपने हक़ के लिये बोले चाहे समाज से अलग ही रहना पड़े कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिये आज़ाद रहती हैं. किंतु तोता दूसरे की भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है. अपनी भाषा, अपने विचार और "अपने आप" पर विश्वास करें . जबतक आप डरते रहेंगे तब तक आपकी जिंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा, और उन फैसलों को आपको मानना पड़ेगा फिर चाहे फैसला आप के भाई खिलाफ ही क्यों ना हो by मिडिया फारूकdyer7737178420
©faruk dyer
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here