White किसी की जिंदगी छोटी, तो किसी की बड़ी होती है! मौत किसी के दरवाज़े पर, तो किसी के सिर पर खड़ी होती है! कौन जाने किसी के हिस्से में, कल का सुरज आएगा कि नहीं! जिससे मुंह फुलाकर बैठे हो आज़, वो क्या पता कल मिल पाएगा की नहीं! दिल से जुड़े रिश्तों को, युं ना गलतफहमियों का शिकार बनाइए! मन-मुटाव की इस गांठ को, इतना कस कर ना लगाइए ! ये वक्त की रेत हाथों से, पल में फिसल जाएगी! तुम आवाज़ लगाते रहोगे, और वो बहुत दुर निकल जाएगी! कुल्लु नफ़्सिन ज़ाइक़त-उल-माैत हर जानदार को मौत का मज़ा चखना है | इसलिए मौत आने से पहले नमाज़ कायम करें करे पाबन्दी से जिसके सामने सब बराबर हैं ये अमीर ओ फ़कीर
हस्बुनल्लाहु वा निमल वकील
حَسْبُنَا اللَّهُ وَنِعْمَ الْوَكِيلُ
अल्लाह हमारे लिए काफी है और☝🏼वह बेहतरीन कारसाज़ है farukdyer7737179420
©faruk dyer
#Dosti