Anupama

Anupama

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash मैं जो अब जा रही हूं ... तुम उंगली थाम कई बार इशारे से इस रास्ते पर मुझे छोड़ आए थे........ ©Anupama

#snow #SAD  Unsplash मैं जो अब जा रही हूं ...
तुम उंगली थाम कई बार इशारे से इस रास्ते पर मुझे छोड़ आए थे........

©Anupama

#snow

14 Love

Unsplash तुमने उस वक्त मुझे खो 😔दिया जब मैं सिर्फ तुम्हारी थी..... ©Anupama

#library  Unsplash तुमने उस वक्त मुझे खो 😔दिया 
 जब मैं सिर्फ तुम्हारी थी.....

©Anupama

#library

18 Love

White मेरे होने ना होने का फर्क तो नहीं था कभी मुझे खोने की कुछ टीस तो होगी ... इसका यक़ीन है..... ©Anupama

 White मेरे होने ना होने का फर्क तो नहीं था कभी
मुझे खोने की कुछ टीस तो होगी ...
इसका यक़ीन है.....

©Anupama

White मेरे होने ना होने का फर्क तो नहीं था कभी मुझे खोने की कुछ टीस तो होगी ... इसका यक़ीन है..... ©Anupama

13 Love

White काश हमारी मोहब्बत का इतना असर हो जाता उनको भी हमें खोने का डर हो जाता फ़ैसले फासलों वाले वह यूं ही ना लेते हमारे होने ना होने का फरक हो जाता वह एहसास फिर देखना है तेरी नजरों में ....क्या कि कुछ तड़प अभी बाकी है.. काश यह भरम जिंदा रह जाता कहते हो तन्हा छोड़ दूं तुम्हें जानते तो हो, मोहब्बत ऐसे निभाया नहीं जाता रोज छोड़ जाने की हिम्मत लाते कहां से मुझ में इतना सबर क्यों नहीं आता ©Anupama

 White काश हमारी मोहब्बत का इतना असर हो जाता 
उनको भी हमें खोने का डर हो जाता 

फ़ैसले फासलों वाले वह यूं ही ना लेते 
हमारे होने ना होने का फरक हो जाता 

वह एहसास फिर देखना है तेरी नजरों में ....क्या कि कुछ तड़प अभी बाकी है.. काश यह भरम जिंदा रह जाता 

कहते हो तन्हा छोड़ दूं तुम्हें 
जानते तो हो, मोहब्बत ऐसे निभाया नहीं जाता

रोज छोड़ जाने की हिम्मत लाते कहां से
मुझ में इतना सबर क्यों नहीं आता

©Anupama

mujhe aise na bhul payoge

9 Love

White तुम होते हो..., हर सुबहो रोशनी में .तुम होते हो हर रात के मेहताब में तुम होते हो जिन नज़रों के आईने में सवर लेती हूं तुम में कुछ पल रुक कर ..रह लेती हूं उस ठहराव से उठे हर मसाफत में तुम होते हो लफ्ज़- इश्क. मोहब्बत .प्यार.. है शायरों के लिए मेरे हर एहसासे - इस्म तुम होते हो अंजामें - सफर के खौफ से निकल कर रोज लिपट जाती हूं जिससे उस आगोश में तुम होते हो.. ©Anupama

 White तुम होते हो...,
 हर सुबहो रोशनी में .तुम होते हो 
हर रात के मेहताब में तुम होते हो

जिन नज़रों के आईने में सवर लेती हूं 
तुम में कुछ पल रुक कर ..रह लेती हूं
उस ठहराव से उठे हर मसाफत में तुम होते हो 

लफ्ज़- इश्क. मोहब्बत .प्यार.. है शायरों के लिए
मेरे हर एहसासे - इस्म तुम होते हो 

अंजामें - सफर के खौफ से निकल कर रोज लिपट जाती हूं जिससे
उस आगोश में तुम होते हो..

©Anupama

Honeytea

11 Love

#शायरी #tumaurmain  बस तुम्हे  दुआओं का असर
कैसे कह दूँ ,

इस दिल ने तो 
तुम्हे ख़ुदा माना है ,

ना कोई वादा
ना कोई तसल्ली दी तुमने

फिर भी 
हम कदम बन गए ,
जिसे हमने 
इश्क़ जाना है ,

अब तक जो 
साथ काफिला था ,
वहम था ,

इश्क़-ऐ-रुबरु  को तेरे,
हमने हक़ीक़त जाना  है ,

तुझसे जिंदगी का राब्ता
 जुड़ गया कुछ ऐसे, 
अब तो साथ चलना है ,
चलते जाना है

©Anupama

#tumaurmain

162 View

Trending Topic