Abhic Kumar

Abhic Kumar

  • Latest
  • Popular
  • Video
#जानकारी #Ab #IC #RT  सरलता और सादगी को देखकर न जाने उसने क्या समझा।
जो भी समझा उसने समझ से अपनी अच्छा समझा।।
समझा नहीं जरूरी हमने उसे ओर कुछ भी समझना अपनी तरफ से।
अब समझदारी का दौर है जो समझा उसने अच्छा समझा।।

©Abhic Kumar

#RT #IC #Ab

27 View

#लव #Ab #IC #RT  उन्ही से फासले इतने
कि जिनके पास में इतने

©Abhic Kumar

#RT #IC #Ab

27 View

#विचार #Abhi #Ab #IC #RT  शहरों की चकाचौंध में गाँव का सुकून नही मिलता।।
शहरों की चकाचौंध में घर तो मिलता है पर गांव का मकान नही मिलता।।
शहरों की चकाचौंध में रोशनी तोह है पर गांव का खुला आसमान नही मिलता।।
शहरों की चकाचौंध में व्यवहार तो है पर गांव वाला सम्मान नही मिलता।।
शहरों की चकाचौंध में खुशियां तो है पर गांव वाला बचकाना बचपन नही मिलता।।

©Abhic Kumar

#Abhi #RT #IC #Ab

27 View

#समाज  मैं बैठ अकेला सोच रहा हूँ,
तन की धन को खुशिया क्या,
यहाँ तो ये सब मोह माया हैं,
मिलती है मन की खुशियां क्या,
यहाँ लोग भेद और भाव करे,
आपस मे सब टकराव करे,
क्या मिल जाती है तुम सबको,
इस सब से जग की खुशियां क्या,
पहले लोग अपना नाश करें,
फिर ऊपर वाले से आश करे,
कुछ पल की मजे की आदत से,
मिल जाती जीवन भर खुशियां क्या,
मैं बैठ अकेला सोच रहा हुँ,
तन की धन की खुशियां क्या??।

©Abhic Kumar

मैं बैठ अकेला सोच रहा हूँ, तन की धन को खुशिया क्या, यहाँ तो ये सब मोह माया हैं, मिलती है मन की खुशियां क्या, यहाँ लोग भेद और भाव करे, आपस मे सब टकराव करे, क्या मिल जाती है तुम सबको, इस सब से जग की खुशियां क्या, पहले लोग अपना नाश करें, फिर ऊपर वाले से आश करे, कुछ पल की मजे की आदत से, मिल जाती जीवन भर खुशियां क्या, मैं बैठ अकेला सोच रहा हुँ, तन की धन की खुशियां क्या??। ©Abhic Kumar

6,008 View

#Nature #लव #you  बेहद खूबसूरत है ,
     ये प्रकृति के एहसास भी🍂
पर मेरी नजरें ,
       सिर्फ तुम्हारा दीदार चाहती है।💚❤️

©Abhic Kumar

#Nature #you

2,300 View

#विचार #सच  जाति अलग थी पापा नहीं माने,
अब दामाद पीटता है, फिर भी 
सुकून है कि
बिटियाँ अपनी जाति वाले से ही 
पीट रही है....😢😢

©Abhic Kumar

#सच

714 View

Trending Topic