Sign in
Mamta Singh

Mamta Singh

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

ये मच्छर बहुत ख़तरनाक है यारों, ये ना डेंगू फैलाता ना मलेरिया। ये तो उससे भी खतरनाक बिमारी है फैलाता, नाम है जिसका लभेरिया। अच्छा खासा इन्सान, नकारा हो जाता है। सच्चाई कहो तो, बेचारा हो जाता है। इसकी मिलती नहीं, कहीं दवाई है। कमबख़्त जो मच्छर काटते, करते वही ओझाई है। ये सूरत से होते, बड़े भोले हैं। ये जुबान से नहीं, अंखियों से बोले है। इन मच्छरों पर हर दवा होती बेअसर यारों। चाहें तो hit या मच्छरदानी लगा लो😂 ©Mamta Singh

 ये मच्छर बहुत ख़तरनाक है यारों,
ये ना डेंगू फैलाता ना मलेरिया।
ये तो उससे भी खतरनाक बिमारी है फैलाता,
नाम है जिसका लभेरिया।
अच्छा खासा इन्सान,
 नकारा हो जाता है।
सच्चाई कहो तो,
बेचारा हो जाता है।
इसकी मिलती नहीं, 
कहीं दवाई है।












कमबख़्त जो मच्छर काटते,
करते वही ओझाई है।
ये सूरत से होते,
बड़े भोले हैं।
ये जुबान से नहीं,
अंखियों से बोले है।
इन मच्छरों पर हर दवा होती बेअसर यारों।
चाहें तो hit या मच्छरदानी लगा लो😂

©Mamta Singh

लभेरिया का मच्छर 😂

10 Love

New Year 2025 आप सभी को सपरिवार नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹🌹इस नववर्ष में ईश्वर आपके उपर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे 🙏🙏 ©Mamta Singh

#Newyear2025 #wishes  New Year 2025 आप सभी को  सपरिवार नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹🌹इस नववर्ष में ईश्वर आपके उपर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे 🙏🙏

©Mamta Singh

#Newyear2025

15 Love

New Year Resolutions सूरज ढलता है ताकि तारे जगमगाएं फूल खिलते हैं और बिखड जाते हैं ताकि कोई कली मुस्कुराते अलविदा कह कर विदा लेता है दिसंबर ताकि दिसंबर के अनुभवों से सीख कर जीवन पथ पर जनवरी आगे बढ़ते जाए ©Mamta Singh

#newyearresolutions #wishes  New Year Resolutions सूरज ढलता है 
ताकि तारे जगमगाएं 
फूल खिलते हैं और बिखड जाते हैं 
ताकि कोई कली मुस्कुराते
अलविदा कह कर विदा लेता है दिसंबर 
ताकि दिसंबर के अनुभवों से सीख कर
जीवन पथ पर जनवरी आगे बढ़ते जाए

©Mamta Singh

White शुरू होने वाला है जीवन का नया बही खाता , अंधकार को ओझल कर जब दीप प्रज्जवलित हो जाता , उत्साह उमंग, सुख समृ‌द्धि का है यह मंगल आगमन , दीपोत्सव की यही शुभकामना, खुशियों का आपके जीवन में सदा रहे शुभागमन । शुभ दीपावली🪔🪔🪔🪔 ©Mamta Singh

#कविता #happy_diwali  White शुरू होने वाला है जीवन का नया बही खाता , 
अंधकार को ओझल कर जब दीप प्रज्जवलित हो जाता , 
उत्साह उमंग, सुख समृ‌द्धि का है यह मंगल आगमन , 
दीपोत्सव की यही शुभकामना, 
खुशियों का आपके जीवन में सदा रहे शुभागमन ।

शुभ दीपावली🪔🪔🪔🪔

©Mamta Singh

#happy_diwali

11 Love

#लव

162 View

White सुनो चांद 🙏 मेरे चांद पर इतनी इनायत करना। उनके लब पर हंसी और खुशियों से उनकी झोली भरना। उनकी उंगली पकड़ आयी उनके अंगना, उनके हीं कांधे चढ़ा बिदा करना। मैं रहूं ना रहूं,पर उनके दिल के कोने में, ताउम्र मेरी याद बनाए रखना। सरकार की हथेलियों में हो चेहरा मेरा, और सांसें मेरी थम जाएं। दो बूंद आंसू हो उनकी पलकों पर मेरे नाम का, ओ चांद बस इतनी रहमत बनाए रखना 🙏🙏 ©Mamta Singh

#karwachouth #लव  White  सुनो चांद 🙏
मेरे चांद पर इतनी इनायत करना।
उनके लब पर हंसी और
खुशियों से उनकी झोली भरना।
उनकी उंगली पकड़ आयी उनके अंगना,
उनके हीं कांधे चढ़ा बिदा करना।
मैं रहूं ना रहूं,पर उनके दिल के कोने में,
ताउम्र मेरी याद बनाए रखना।
सरकार की हथेलियों में हो चेहरा मेरा,
और सांसें मेरी थम जाएं।
दो बूंद आंसू हो उनकी पलकों पर मेरे नाम का,
ओ चांद बस इतनी रहमत बनाए रखना 🙏🙏

©Mamta Singh

#karwachouth

15 Love

Trending Topic