rupa niti

rupa niti

एहसास लिखती हूं तुम से जुड़ सकूं बस इतना चाहती हूं❤️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#love_qoutes  White सुनो ना ! 
हर रात ठहर जाते हो तुम 
मुझमें इक सोच बनकर 
हर रात तुमसे होती है गुफ्तगू 
दिल से सारे अरमान बोल कर 
हां , नहीं बता सकी जो तुमसे कभी
वो सारे दर्द , वो आंसू 
रात भर जो सताती रही मुझे 
तुम्हारी याद बन कर 
आज वो सब कह देना है तुमसे 
मैं वो आख़िरी नहीं हूं 
जो बर्बाद है मोहब्बत कर कर।...

©rupa niti

मैं वो आख़िरी नहीं ... #love_qoutes

234 View

#MereKhayal

आज़ाद #MereKhayal #Poetry #Nojoto

261 View

मालूम है तुम्हें वो दुआ सा है वो थोड़ा थोड़ा उस ख़ुदा सा है जैसे गुम हो किसी के सजदे में उसका इश्क़ ऐसी दीवानगी सा है वो मरहम है मेरे रिसते हर ज़ख्म का वो मेरे खुशनूमा दर्द की दवा सा है वो पाक़ है वो साफ़ है वो बंदगी है वो ऐसी मोहब्बत की सादगी सा है इस कायनात में जिस्मों के बाज़ार में 'नीत ' वो मिला मुझे ज़रा रूहानी सा है .... Rupa (नीति ❤️)✍️ ©rupa niti

#लव #roshni  मालूम है तुम्हें वो दुआ सा है 
वो थोड़ा थोड़ा उस ख़ुदा सा है 

जैसे गुम हो किसी के सजदे में
उसका इश्क़ ऐसी दीवानगी सा है 

वो मरहम है मेरे रिसते हर ज़ख्म का
वो मेरे खुशनूमा दर्द की दवा सा है

वो पाक़ है वो साफ़ है वो बंदगी है 
वो ऐसी मोहब्बत की सादगी सा है

इस कायनात में जिस्मों के बाज़ार में 'नीत '
वो  मिला मुझे ज़रा रूहानी सा है .... 

Rupa (नीति ❤️)✍️

©rupa niti

#roshni

17 Love

हां, मैं तड़पती हूं तुम्हें जब जब महसूस करती हूं हां , मैं सिसकती हूं तुम्हें जब जब ख़्वाबों में देखती हूं नज़र , दिल ओ ज़हन को फ़िर होश नहीं रहता है मैं जब जब तुम्हारे आगोश में तुम्हारे बेहद क़रीब ख़ुद को तुम में जज़्ब करती हूं हां, तुमसे हुए प्यार की ' नीत ' मैं सलामत मिसाल हूं मैं वो इश्क़ हूं मैं वही मोहब्बत हूं मैं तुम्हारी ही मोहब्बत हूं ... Rupa (नीति ❤️)✍️ ©rupa niti

#शायरी  हां, 
मैं तड़पती हूं 
तुम्हें जब जब 
महसूस करती हूं 
हां , मैं सिसकती हूं
तुम्हें जब जब
ख़्वाबों में देखती हूं 
नज़र , दिल ओ ज़हन
को फ़िर होश 
नहीं रहता है 
मैं जब जब 
तुम्हारे आगोश में
तुम्हारे बेहद क़रीब 
ख़ुद को 
तुम में जज़्ब करती हूं
हां, तुमसे हुए 
प्यार की ' नीत '
मैं सलामत मिसाल हूं
मैं वो इश्क़ हूं 
मैं वही मोहब्बत हूं 
मैं तुम्हारी ही मोहब्बत हूं ... 
Rupa (नीति ❤️)✍️

©rupa niti

इश्क़

17 Love

कभी ख़्वाबों में कभी यादों में छाया रहा.. ©rupa niti

#शायरी  कभी ख़्वाबों में 
                       कभी यादों में छाया रहा..

©rupa niti

कभी ख़्वाबों में कभी यादों में छाया रहा.. ©rupa niti

23 Love

एक अंत एक अनंत ये जिस्म और मोहब्बत उसकी.... ©rupa niti

#शायरी  एक अंत एक अनंत 
ये जिस्म और मोहब्बत उसकी....

©rupa niti

एक अंत एक अनंत ये जिस्म और मोहब्बत उसकी.... ©rupa niti

19 Love

Trending Topic