जोतुष

जोतुष

follow me on Instagram @jo_jyotiii

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White कितना आसान है सब स्पष्ट कहना फिर सबसे कहा क्यों नहीं जाता? अगर कुछ लोग बहुत नायब है जीवन में, तो ज़रा सा भला-बुरा उनका कहा.. हमसे सुना क्यों नहीं जाता? अगर मिलता है सुकून किसी खास के पास रहकर.. तो हमसे रहा क्यों नहीं जाता? किसी की आवाज़ सुन भर लेने से अगर मुश्किलें आसान लगती हैं.. तो फिर उससे कुछ कहा क्यों नहीं जाता? अगर हर राह पर मिलने वाला शख़्स एक दिन छोड़ने ही वाला है.. तो फिर हमसे रुका क्यूं नही जाता? अगर किसी का दूर हो जाना ही हमारे लिए उचित है, तो ये जानते हुए भी हमसे छोड़ा क्यूं नही जाता? और अगर पहले वही शख़्स खुद को दूर कर ले... तो फिर हमसे सहा क्यूं नही जाता? हम तो हर जवाब के हकदार थे ना तो उस हक के लिए फिर हमसे लड़ा क्यों नहीं जाता? ©जोतुष

#Sad_Status #Quotes  White कितना आसान है सब स्पष्ट कहना
फिर सबसे कहा क्यों नहीं जाता?

अगर कुछ लोग बहुत नायब है जीवन में,
तो ज़रा सा भला-बुरा उनका कहा..
हमसे सुना क्यों नहीं जाता?
 
अगर मिलता है सुकून 
किसी खास के पास रहकर..
तो हमसे रहा क्यों नहीं जाता?

किसी की आवाज़ सुन भर लेने से 
अगर मुश्किलें आसान लगती हैं..
तो फिर उससे कुछ कहा क्यों नहीं जाता?

अगर हर राह पर मिलने वाला शख़्स 
एक दिन छोड़ने ही वाला है..
तो फिर हमसे रुका क्यूं नही जाता?

अगर किसी का दूर हो जाना ही
हमारे लिए उचित है, 
तो ये जानते हुए भी 
हमसे छोड़ा क्यूं नही जाता?

और अगर पहले वही शख़्स
खुद को दूर कर ले...
तो फिर हमसे सहा क्यूं नही जाता?

हम तो हर जवाब के हकदार थे ना
तो उस हक के लिए
फिर हमसे लड़ा क्यों नहीं जाता?

©जोतुष

#Sad_Status

12 Love

#Khamoshi #jsdairy #dastak #Aansu

khamoshi se jane diya #jsdairy #Khamoshi #dastak #fark #Aansu

128 View

#gharaunda #jsdairy #murat

मूरत #jsdairy #murat #gharaunda

155 View

#sadquotes #visarjan #JSdiary #Surat #murat  वो जो मूरत थी ना..
कहीं किसी कोने में,
संभाल कर रखी थी..
दिल के घरौंदे में,

वो थोड़ी सी चटक रही है,
पहले तो बहुत भाती थी..
लेकिन अब खटक रही है,

कहते हैं चटकी हुई मूरत को..
घर में रखा नहीं करते,
हटा दिया करते हैं उनको..
पर फेका नहीं करते,

चलो फिर अब उस मूरत का..
विसर्जन करते हैं,
एक नई मूरत की तलाश में..
 खुद को अर्पण करते हैं।

©जोतुष
#sadquotes #JSdiary #Rishta #Sapna #Apna  कभी अचानक ही
 कुछ पुराना याद आ जाना,
जैसे बीते पलों को फिर से
 जीने की तमन्ना करना..

कभी किसी अपने का
 किसी सपने में आना,
जैसे..वक्त को रोकने की
 नाकाम कोशिश करना..

जैसे मुझे पल भर के लिए
 कमज़ोर कर देना,
जैसे बिगड़े रिश्तों को
 संभालने की ललक दिखना..
         
जैसे अंदर ही अंदर
खुद को झकझोर देना,
 छूटे हुए रास्ते पर
फिर से खुद को मोड़ देना।

आखिर क्यों होता है ऐसा??

©जोतुष
#JSdiary #Quotes #lonely #Dard  तेरी बारी भी आए खुदा करे,
किसी को तुझे भी पसंद करना पड़े..

तुझे निर्णय लेने को सब कहा करे,
तू वक्त थोड़ा और मांगा करे..

फिर भी वो एहसास ना पनपा करे ,
जैसा महसूस तू मेरे आसपास करे ..

आख़िरकर तू भी कहीं समझौता करे ,
एहसासों का वार तुझपे उल्टा पड़े..

तब जाके मेरा दर्द तू समझा करे..

©जोतुष
Trending Topic