Rashmi Shankar

Rashmi Shankar

Poetry Suks Creator Own Lover Dreamer Insta ID= rashmi_shankar_999

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Nature Quotes दर्द अगर छुपाकर रखो, तो ही दर्द मानते हैं लोग ; बताना अगर शुरू करो तो, लुफ्त उठाने लगते हैं ! प्रेम को खुद के अंदर रखो, तो ही प्रेम मानते हैं लोग; जताना अगर शुरू करो, तो चरित्र दागने लगते हैं ! भावनाएं अगर दबाकर रखो, तो ही भावनाएं मानते हैं लोग जो बतलाना शुरू करो, तो स्वांग बताने लगते हैं! इसीलिए प्रेम हो चाहे पीड़ा, अंदर ही रखना सिख जाओ बहना अगर शुरू करो तो, तो तमाशा बताने लगते हैं लोग तमाशा बताने लगते हैं लोग!! ©Rashmi Shankar

#विचार #NatureQuotes  Nature Quotes दर्द अगर छुपाकर रखो, तो ही दर्द मानते हैं लोग ;
बताना अगर शुरू करो तो, लुफ्त उठाने लगते हैं !
प्रेम को खुद के अंदर रखो, तो ही प्रेम मानते हैं लोग;
जताना अगर शुरू करो, तो चरित्र दागने लगते हैं !
भावनाएं अगर दबाकर रखो, तो ही भावनाएं मानते हैं लोग
जो बतलाना शुरू करो, तो स्वांग बताने लगते हैं!
इसीलिए प्रेम हो चाहे पीड़ा, अंदर ही रखना सिख जाओ
बहना अगर शुरू करो तो, तो तमाशा बताने लगते हैं लोग
 तमाशा बताने लगते हैं लोग!!

©Rashmi Shankar
#विचार #snowfall  एक ये लिखता है एक वो लिखता है ।
हां वो भी लिखता है, हां ये भी लिखता है ।
फिर ये और वो दोनो बराबर क्यों नहीं लिखता है ।

ये क्यों कुछ अलग लिखता है ।
वो क्यों कुछ अलग लिखता है ।

एक वो है जो घर कर के लिखता है ।
एक वो है जो मर मर के लिखता है ।

एक वो है जो जज्बात भर के लिखता है ।
एक वो है जो खूंखार बन के लिखता है ।

फिर बोलो कैसे दोनो बराबर होंगे...

एक वो है जो नफरत करके लिखता है 
एक वो है जो मोहब्बत करके लिखता है

©Rashmi Shankar

#snowfall

294 View

#विचार #aditya  कुछ तुम रूठ गए कुछ हम रूठ गए 
फिर देखो धीरे से ज़िंदगी से कैसे छूट गए 
हां, अब तुम भी जीते हो, अब हम भी जीते हैं।
मगर वो पहले वाले हम, ना जाने कहां गुम गए 
जब हालत ने दोनो को अलग किया !
कुछ तुम टूट गए , कुछ हम टूट गए !

©Rashmi Shankar

#aditya&Geet

581 View

#विचार #bajiraomastani  श्रृंगार तो बस यूंही किया है 
सदा इश्क तुमसे है 
काम थोड़ा सा खुद से किया है 
जड़ा इश्क तुमसे है 
जज्बात भरे हैं मुझमें सारे 
बयान करना सिर्फ तुमसे है 
आधा इश्क मैने खुद से किया है 
आधा इश्क तुमसे है ।

©Rashmi Shankar

#bajiraomastani

263 View

#विचार  एक बहुत बड़ी सीख जो मैनें 
अपनी अभी तक की जिंदगी में सीखी है की
 रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं !
मिलने पर तो चेहरे पर मुस्कुराहट और
लहज़े में थोड़ी मिठास रखनी चाहिए
और रिश्ते अगर दूर तलक निभाने हो तो 
थोड़ी सी दूरियां भी बरकरार रखना चाहिए

©Rashmi Shankar

#Love

377 View

#कविता #titliyan  एक तुम,एक मैं,और.. एक हसीन ख्वाब का पलना !
एक चाहत कि तुम आओ... एक मुराद वक्त का थमना !
और दोनों के बीच, उस अनकहे एहसास का सुलगना !
बस फिर क्या था !
एक नज़्म, एक गज़ल,एक शायरी,एक पन्ना !

©Rashmi Shankar

#titliyan

358 View

Trending Topic