shraddha rani pillai

shraddha rani pillai

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#आंकड़े #कविता
#शायरी  तू साथ नहीं ... पर,
तेरी याद का सहारा रहा।
सोचा तो बहुत कुछ था,
पर तेरे सिवा..
ये वक्त भी गंवारा रहा।।
रात भर इक चांद का
साया रहा।

©shraddha rani pillai

तू साथ नहीं ... पर, तेरी याद का सहारा रहा। सोचा तो बहुत कुछ था, पर तेरे सिवा.. ये वक्त भी गंवारा रहा।। रात भर इक चांद का साया रहा। ©shraddha rani pillai

253 View

#शायरी #कोशिश  हर बार मुझे वापस गिराती है,
मेरे मन के साथ साथ
मेरे आत्मविश्वास को भी गिराती है।
है भरोसा मुझे खुद पर,
मेरी हर मेहनत रंग लायेगी।
ये समय है जिससे बलवान कुछ नहीं,
आज रुला रही है... मुझे गिराकर,
मेरे उठने की कोशिश से,
यही मेरी मुस्कान लाएगी।।

©shraddha rani pillai
#शायरी  जब तू मेरी जरूरत में मेरे पास रहा,
मेरी खुशी का ठिकाना न रहा,
जब मेरे बिन कहे मेरे अल्फाज़
तूने पूरा किया।
मेरी खुशी का ठिकाना न रहा,
जब मेरे बहते आंसू देख
तूने अपने कंधो का सहारा दिया।
क्यूंकि मेरी खुशी ही तू है।।

©shraddha rani pillai

# meri khushi

294 View

#शायरी  ये तुझे जीने नहीं देगी,
तू जिसे भूलना चाहता है..
ये दर्द, उसे भूलने नहीं देगी..
मत पलट यूं बीते पन्नों को..
वरना ये दर्द तुझे, आगे बढ़ने नहीं देगी।।

©shraddha rani pillai

ये तुझे जीने नहीं देगी, तू जिसे भूलना चाहता है.. ये दर्द, उसे भूलने नहीं देगी.. मत पलट यूं बीते पन्नों को.. वरना ये दर्द तुझे, आगे बढ़ने नहीं देगी।। ©shraddha rani pillai

293 View

#कविता #भैया

#भैया

367 View

Trending Topic