अंबिका अनंत अंबुज

अंबिका अनंत अंबुज

  • Latest
  • Popular
  • Video

White खो गए हम भीड़ में खुद से अनजाने हुए अब भला क्या बहार क्या मौसम मिले ना मिले बेबस जिम्मेदारियों से जिंदगी दो चार हुई है रात लम्बी है रह गुजर की यूं सहर मिले ना मिले खबर रख लो अपनो की खैर ख्वाह बन कर ना जाने किस घड़ी खबर फिर मिले ना मिले इस तरह छोड़ कर जाने का कसूर क्यों करते हो मरने का खयाल तन्हाई यूं में जहर मिले ना मिले सलीके की जिंदगी तरीके से पता खुदका रख लो ये जेहन ये सेहन सुहाना शहर फिर मिले ना मिले दूर क्यूं हो नज़र के नजराने मयखाने से अंबुज ना जाने राहे सफर कोई नज़र यूं मिले ना मिले ©अंबिका अनंत अंबुज

#शायरी #good_night  White खो  गए  हम  भीड़  में   खुद  से  अनजाने  हुए
अब भला क्या बहार  क्या मौसम मिले ना मिले

बेबस  जिम्मेदारियों  से  जिंदगी  दो  चार  हुई है 
रात लम्बी है रह गुजर की यूं सहर मिले ना मिले

खबर रख लो  अपनो  की  खैर  ख्वाह  बन कर 
ना जाने  किस घड़ी  खबर  फिर  मिले  ना मिले

इस तरह छोड़ कर जाने का कसूर क्यों करते हो 
मरने का खयाल तन्हाई यूं में जहर मिले ना मिले

सलीके की जिंदगी तरीके से पता खुदका रख लो 
ये जेहन ये सेहन सुहाना शहर फिर मिले ना मिले 

दूर क्यूं हो  नज़र के  नजराने मयखाने से अंबुज 
ना जाने राहे सफर  कोई नज़र  यूं मिले ना मिले

©अंबिका अनंत अंबुज

#good_night

13 Love

#कविता

99 View

#कविता #meditation

#meditation

81 View

मेरी ख्वाहिशें मेरे दिल में दबी ही रहीं तवज्जों पर मैने बस तेरी खुशी रक्खी तुम्हारी जिंदगी उजाला बा काफी रहे लहू जला कर ईमान से दोस्ती रक्खी परवरिश तुम्हारी जिंदगी सलामत रहे बेपरवाह  बा खुद से  बे खुदी  रक्खी बाजिंदगी मुकम्मल मंजिल तुझे मिले सर झुका के दुश्मनों से दोस्ती रक्खी बड़े सवाल थे हालात भी अच्छे नहीं तेरी किताबत कोई कमी नहीं रक्खी तेरा स्वाभिमान मान सम्मान भी रहे जुड़े हाथों से  लोगों से दोस्ती रक्खी खुद की जिंदगी भले ही फांके काटी तेरी टिफिन पुष्ट नाश्ते से भरी रक्खी तेरे  हर शौक  बड़े शौक से  पूरे किए टूटे जूते बनियान अपनी फटी रक्खी ख़्वाब अरमान  अंबुज अधूरे ही रहे चिंता तुम्हारी  पर  झुठी हँसी रक्खी मुझे कभी भी एतराज ना रहा तुझसे तेरी खुशी में ही  अपनी खुशी रक्खी अंबिका अनंत अंबुज AAA (पिता का पुत्र से संवाद) ©अंबिका अनंत अंबुज

#कविता  मेरी ख्वाहिशें मेरे दिल में दबी ही रहीं 
तवज्जों पर मैने बस तेरी खुशी रक्खी

तुम्हारी जिंदगी उजाला बा काफी रहे 
लहू जला कर ईमान से दोस्ती रक्खी

परवरिश तुम्हारी जिंदगी सलामत रहे 
बेपरवाह  बा खुद से  बे खुदी  रक्खी

बाजिंदगी मुकम्मल मंजिल तुझे मिले 
सर झुका के दुश्मनों से दोस्ती रक्खी

बड़े सवाल थे हालात भी अच्छे नहीं 
तेरी किताबत कोई कमी नहीं रक्खी

तेरा स्वाभिमान मान सम्मान भी रहे 
जुड़े हाथों से  लोगों से दोस्ती रक्खी

खुद की जिंदगी भले ही फांके काटी 
तेरी टिफिन पुष्ट नाश्ते से भरी रक्खी 

तेरे  हर शौक  बड़े शौक से  पूरे किए 
टूटे जूते बनियान अपनी फटी रक्खी 

ख़्वाब अरमान  अंबुज अधूरे ही रहे 
चिंता तुम्हारी  पर  झुठी हँसी रक्खी

मुझे कभी भी एतराज ना रहा तुझसे 
तेरी खुशी में ही  अपनी खुशी रक्खी 
अंबिका अनंत अंबुज AAA 
(पिता का पुत्र से संवाद)

©अंबिका अनंत अंबुज

मेरी ख्वाहिशें मेरे दिल में दबी ही रहीं तवज्जों पर मैने बस तेरी खुशी रक्खी तुम्हारी जिंदगी उजाला बा काफी रहे लहू जला कर ईमान से दोस्ती रक्खी परवरिश तुम्हारी जिंदगी सलामत रहे बेपरवाह  बा खुद से  बे खुदी  रक्खी बाजिंदगी मुकम्मल मंजिल तुझे मिले सर झुका के दुश्मनों से दोस्ती रक्खी बड़े सवाल थे हालात भी अच्छे नहीं तेरी किताबत कोई कमी नहीं रक्खी तेरा स्वाभिमान मान सम्मान भी रहे जुड़े हाथों से  लोगों से दोस्ती रक्खी खुद की जिंदगी भले ही फांके काटी तेरी टिफिन पुष्ट नाश्ते से भरी रक्खी तेरे  हर शौक  बड़े शौक से  पूरे किए टूटे जूते बनियान अपनी फटी रक्खी ख़्वाब अरमान  अंबुज अधूरे ही रहे चिंता तुम्हारी  पर  झुठी हँसी रक्खी मुझे कभी भी एतराज ना रहा तुझसे तेरी खुशी में ही  अपनी खुशी रक्खी अंबिका अनंत अंबुज AAA (पिता का पुत्र से संवाद) ©अंबिका अनंत अंबुज

10 Love

#शायरी #love_shayari

#love_shayari

153 View

दिमाग ए इश्क बढ़ेगा नहीं ©अंबिका अनंत अंबुज

#शायरी  दिमाग ए इश्क बढ़ेगा नहीं

©अंबिका अनंत अंबुज

शेरो शायरी

12 Love

Trending Topic