Rahul Shukla

Rahul Shukla

writer

  • Latest
  • Popular
  • Video

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है ! ©Rahul Shukla

#SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !

©Rahul Shukla

#SunSet a love quotes love quotes one sided love quotes sad for him love status

12 Love

White नारी को जिसने समझ लिया देवत्व उसे ही मिल पाता है वन, उपवन, घन, पवन, सुमन, सुगंध संतुष्ट नहीं करते, विक्षिप्त रहता हूँ गंधमादन भी किंचित संतुष्ट नहीं करते। तेरे गेसुओं के साए, मृगनयनों की मस्ती में डूबा जब से, बादलों के साए, सागर की गहराई उर संतुष्ट नहीं करते। तूने मुझे उकसाया था तेरी गुलाबी कलियाँ चूम लेने को, उनके बाद अन्य संदली अहसास अब संतुष्ट नहीं करते। तेरे होंठों के मदिर प्याले जब से हुए थे मयस्सर मुझको, मदिरालय में साकी के जाम मुझे अब संतुष्ट नहीं करते। एक बंद किताब थी तुम तुमको पढ़ कर मैंने ये था जाना, वेद, उपनिषद, पुराण, रामायण भी क्यों तुष्ट नहीं करते। उन गहराईयों और उत्तुंग शिखरों को पाकर मैंने समझा, नारी को यदि पूर्णतः पाया ईश्वर भी क्यों तुष्ट नहीं करते। आत्मा से आत्मा का विकास रूप उस सत्य चिरंतन का, रूह से रूह मिलती है तो तन सौष्ठव भी तुष्ट नहीं करते। नारी को जिसने समझ लिया देवत्व उसे ही मिल पाता है, तुम सा सृष्टा हो पास तो सृष्टि रचियता संतुष्ट नहीं करते। ©Rahul Shukla

#good_night  White नारी को जिसने समझ लिया देवत्व उसे ही मिल पाता है

वन, उपवन, घन, पवन, सुमन, सुगंध संतुष्ट नहीं करते, 
विक्षिप्त रहता हूँ गंधमादन भी किंचित संतुष्ट नहीं करते।

तेरे गेसुओं के साए, मृगनयनों की मस्ती में डूबा जब से,
बादलों के साए, सागर की गहराई उर संतुष्ट नहीं करते। 

तूने मुझे उकसाया था तेरी गुलाबी कलियाँ चूम लेने को,
उनके बाद अन्य संदली अहसास अब संतुष्ट नहीं करते।

तेरे होंठों के मदिर प्याले जब से हुए थे मयस्सर मुझको,
मदिरालय में साकी के जाम मुझे अब संतुष्ट नहीं करते। 

एक बंद किताब थी तुम तुमको पढ़ कर मैंने ये था जाना,
वेद, उपनिषद, पुराण, रामायण भी क्यों तुष्ट नहीं करते।

उन गहराईयों और उत्तुंग शिखरों को पाकर मैंने समझा, 
नारी को यदि पूर्णतः पाया ईश्वर भी क्यों तुष्ट नहीं करते।

आत्मा से आत्मा का विकास रूप उस सत्य चिरंतन का,
रूह से रूह मिलती है तो तन सौष्ठव भी तुष्ट नहीं करते।  

नारी को जिसने समझ लिया देवत्व उसे ही मिल पाता है,
तुम सा सृष्टा हो पास तो सृष्टि रचियता संतुष्ट नहीं करते।

©Rahul Shukla

#good_night positive life quotes

14 Love

White कलियाँ कांटों के बीच पलती हैं फूल बनकर वही निकलती है बेटियाँ अभावों में भी रह लेती हैं सुखों की छाँव भी वो देती है महल हो जाती है वो कुटिया जहाँ पर जन्म लेती है बिटिया उसकी ऑखों में बसी इतनी आस समेटे हो जैसे सारा आकाश बंजर धरती है यदि न हो मिट्टी बेटी से ही चलती है ये सृष्टी राहुल शुक्ला ©Rahul Shukla

#_Shayari  White कलियाँ कांटों के बीच पलती हैं 
फूल बनकर वही निकलती है
 बेटियाँ अभावों में भी रह लेती हैं
सुखों की छाँव भी वो देती है
  महल हो जाती है वो कुटिया
    जहाँ पर जन्म लेती है बिटिया 
उसकी ऑखों में बसी इतनी आस
 समेटे हो जैसे सारा आकाश 
    बंजर धरती है यदि न हो मिट्टी
 बेटी से ही चलती है ये सृष्टी
                                 राहुल शुक्ला

©Rahul Shukla

#_Shayari @Priya Tiwari heart touching life quotes in hindi

19 Love

#ज़िन्दगी  ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है, जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। उसे ये नही पता होता कि उसका किरदार कब ख़त्म होगा। इस किरदार को निभाने के दौरान वह इसमें इतना खो जाता है कि इसे ही अपनी सचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है। उसके जीवन में आने वाले सुखो और दुखो का। दोस्तो लोगो की छोटी और बुनियादी बातो को नजर अंदाज करके आपको जिंदगी में अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए।

©Rahul Shukla

ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है, जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। उसे ये नही पता होता कि उसका किरदार कब ख़त्म होगा। इस किरदार को निभाने के दौरान वह इसमें इतना खो जाता है कि इसे ही अपनी सचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है। उसके जीवन में आने वाले सुखो और दुखो का। दोस्तो लोगो की छोटी और बुनियादी बातो को नजर अंदाज करके आपको जिंदगी में अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए। ©Rahul Shukla

354 View

#ज़िन्दगी  हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी
 कभी चेहरे पर हंसी तो कभी आंखो में आंसू लाएगी
भूलना भी चाहोगे पर कैसे भुला पाओगे
हमारी कोई तो बात होगी जो आपको हमेशा याद आएगी

©Rahul Shukla

frind

493 View

#ज़िन्दगी #Hope

#Hope

389 View

Trending Topic