Rajkumari Chaudhary

Rajkumari Chaudhary

राजकुमारी चौधरी

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

🌹नारी🌹 तर्ज-बिन राधा के मुरली ना बाजे रास न करते बिहारी राधारमण के दिल की धड़कन श्री जी श्यामा प्यारी बिन राधा के दुनिया तो क्या श्यामसुंदर भी आधा कट जाए तेरी सारी बाधा जप ले राधा राधा तू जप ले राधा राधा-4 बरसाने के कण-कण में जहां बहती प्रेम की धारा कट जाए तेरी सारी बाधा जप ले राधा राधा भृंगी ॠषि ने महादेव बाबा की परिक्रमा लगाने की ठानी पार्वती संग लगाओ प्रदक्षिणा प्राणों से ये हमको प्यारी इनके अलावा हमें कोई न भाये जन्मों का इनसे है नाता किन्तु ॠषि सहमत नहीं हुए मन की चाहत थी बाधा मन की चाहत बनी बाधा-4 जब से ब्याह रचाया है इनसे बन गयीं यह तन आधा किन्तु ॠषि सहमत नहीं हुए मन की चाहत थी बाधा तब शिवजी ने जंघा पे बिठाया उनके बिन न हो प्रदक्षिणा बनकर भंवरा मध्य से निकलने का प्रयास हुआ आपका शरीर में उमा को धारण करके बनायीं पार्वती तन आधा आखिर ॠषि सहमत हो गये मन उनका न बना बाधा मन उनका न बन सका बाधा-4 शिव-शक्ति के मिलन से उन्हें अर्द्धनारीश्वर कहा जाता आखिर ॠषि सहमत हो गये मन उनका न बना बाधा शिव आदि,शक्ति के मिलन से आदिशक्ति हैं कहलाते प्रकृति और शिव के माध्यम से ही सृष्टि रची यह जाए एक-दूसरे बिना अस्तित्व नहीं शिव-शक्ति संगम है पूरा यह उद्धरण बतलाता हमको नारी बिना पुरुष अधूरा नारी बिना पुरुष है अधूरा-4 मातारूपी नारी ही बनें स्त्रोत आधार ये सृष्टि सृजन का यह उद्धरण बतलाता हमको नारी बिना पुरुष अधूरा 🙏नारी शक्ति शत-शत वंदन,नमन,प्रणाम जी🙏 🌹जय श्री राम जी🌹 🏵️जय श्री राधे कृष्णा जी🏵️ 🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏 -----राजकुमारी चौधरी भरतपुर,राजस्थान। International Krishna Society -IKS का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://kutumbapp.page.link/pBLgCV5dgqhXw1sVA?ref=ZEFJP ©Rajkumari Chaudhary

#sad_quotes  🌹नारी🌹
तर्ज-बिन राधा के मुरली ना बाजे
रास न करते बिहारी
राधारमण के दिल की धड़कन
श्री जी श्यामा प्यारी
बिन राधा के दुनिया तो क्या
श्यामसुंदर भी आधा
कट जाए तेरी सारी बाधा
जप ले राधा राधा
तू जप ले राधा राधा-4
बरसाने के कण-कण में 
जहां बहती प्रेम की धारा
कट जाए तेरी सारी बाधा 
जप ले राधा राधा

भृंगी ॠषि ने महादेव बाबा की
परिक्रमा लगाने की ठानी
पार्वती संग लगाओ प्रदक्षिणा 
प्राणों से ये हमको प्यारी
इनके अलावा हमें कोई न भाये
जन्मों का इनसे है नाता 
किन्तु ॠषि सहमत नहीं हुए 
मन की चाहत थी बाधा
मन की चाहत बनी बाधा-4
जब से ब्याह रचाया है इनसे 
बन गयीं यह तन आधा
किन्तु ॠषि सहमत नहीं हुए 
मन की चाहत थी बाधा

तब शिवजी ने जंघा पे बिठाया 
उनके बिन न हो प्रदक्षिणा 
बनकर भंवरा मध्य से निकलने 
का प्रयास हुआ आपका 
शरीर में उमा को धारण करके 
बनायीं पार्वती तन आधा 
आखिर ॠषि सहमत हो गये 
मन उनका न बना बाधा 
मन उनका न बन सका बाधा-4
शिव-शक्ति के मिलन से उन्हें 
अर्द्धनारीश्वर कहा जाता 
आखिर ॠषि सहमत हो गये 
मन उनका न बना बाधा

शिव आदि,शक्ति के मिलन से 
आदिशक्ति हैं कहलाते 
प्रकृति और शिव के माध्यम से 
ही सृष्टि रची यह जाए
एक-दूसरे बिना अस्तित्व नहीं 
शिव-शक्ति संगम है पूरा
यह उद्धरण बतलाता हमको 
नारी बिना पुरुष अधूरा 
नारी बिना पुरुष है अधूरा-4
मातारूपी नारी ही बनें स्त्रोत
आधार ये सृष्टि सृजन का
यह उद्धरण बतलाता हमको 
नारी बिना पुरुष अधूरा

🙏नारी शक्ति शत-शत वंदन,नमन,प्रणाम जी🙏
       🌹जय श्री राम जी🌹
   🏵️जय श्री राधे कृष्णा जी🏵️ 
🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏

                    -----राजकुमारी चौधरी 
                           भरतपुर,राजस्थान।

International Krishna Society -IKS का app आ गया है ।

सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App


https://kutumbapp.page.link/pBLgCV5dgqhXw1sVA?ref=ZEFJP

©Rajkumari Chaudhary

#sad_quotes

12 Love

सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में परम आदरणीय,पूज्यनीय,वंदनीय माता-पिता को सादर समर्पित 🌹माता-पिता भगवान🌹 मां-बाप की महिमा जो समझते जगत में यश उनका बढ़ता हमारा काम-काज ही गरिमा इनको दिलाता है सोम्य रूप होता मां का है कर्तव्य पालन की सीख दे जीवन बनाती हैं और सही राह चलने का ये ढंग सिखाती हैं अनंत उपकार किये हम पर कर्जदार बनाये भूले से भी मत भूलना परम पूज्य मूरत हैं ये ममतामई और स्नेही कोख में रखतीं नौ महिनों तक कितनी-कितनी पीड़ा ये सहतीं पालन-पोषण करके हमें नव-जीवन देतीं हैं यशोदा मैया बालकृष्ण की हैं कभी इनका कर्ज न चुक सकता है मां रूप में प्रथम गुरु हमें मिलता है यदि हम जूती खाल की भी बनायेंगे उॠण मां-बाप से कभी न हो सकते सेवा ही सबसे बड़ा धर्म जिनके सर पर हरदम रहती अपनों के आशीषों की छत्रछाया पथ-प्रदर्शक बन साथ निभाते जैसे साया हैं मां-बाप ही भगवान हैं यदि हम पेड़ बबूल का बोते हैं आम भला कैसे खा सकते हैं करेंगे आप जैसा व्यवहार इनसे संतान से भी पायेंगे वैसा ही परिणाम प्रभु का है यही न्याय वृद्धाश्रम मत भेजना इनको सेवा से ही कल्याण हमारा होता विनती हाथ जोड़ करते सुखी जीवन मिलता है धरती पर रूप भगवान हैं हर बालक को मिले जो ये वरदान हैं दिल से हम करते उनका सम्मान हैं प्रणाम,शत-शत नमन,वंदन चरणों में ईश्वर का यही संदेश कण-कण में व्याप्त गीता में दिया गया ज्ञान 🙏सभी माता-पिता के चरणों में सादर प्रणाम जी🙏 🌹जय श्री गुरुदेव जी🌹 💐जय श्री राम जी💐 🏵️जय श्री राधे कृष्णा जी🏵️ -----राजकुमारी चौधरी भरतपुर,राजस्थान। कृपया इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें ताकि मां-बाप की सेवा से मिलने वाले अनमोल आशीषों रूपी फूलों से सभी की झोली भर पाये। International Krishna Society -IKS का app आ गया है ©Rajkumari Chaudhary

#sad_quotes  सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में 
परम आदरणीय,पूज्यनीय,वंदनीय माता-पिता को सादर समर्पित 

🌹माता-पिता भगवान🌹
मां-बाप की महिमा जो समझते जगत में यश उनका बढ़ता 
हमारा काम-काज ही गरिमा इनको दिलाता है 
सोम्य रूप होता मां का है 
कर्तव्य पालन की सीख दे जीवन बनाती हैं 
और सही राह चलने का ये ढंग सिखाती हैं 
अनंत उपकार किये हम पर कर्जदार बनाये
भूले से भी मत भूलना 
परम पूज्य मूरत हैं ये 
ममतामई और स्नेही

कोख में रखतीं नौ महिनों तक कितनी-कितनी पीड़ा ये सहतीं
पालन-पोषण करके हमें नव-जीवन देतीं हैं 
यशोदा मैया बालकृष्ण की हैं 
कभी इनका कर्ज न चुक सकता है
मां रूप में प्रथम गुरु हमें मिलता है 
यदि हम जूती खाल की भी बनायेंगे 
उॠण मां-बाप से 
कभी न हो सकते 
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

जिनके सर पर हरदम रहती अपनों के आशीषों की छत्रछाया 
पथ-प्रदर्शक बन साथ निभाते जैसे साया हैं
मां-बाप ही भगवान हैं 
यदि हम पेड़ बबूल का बोते हैं 
आम भला कैसे खा सकते हैं
करेंगे आप जैसा व्यवहार इनसे 
संतान से भी पायेंगे 
वैसा ही परिणाम 
प्रभु का है यही न्याय

वृद्धाश्रम मत भेजना इनको सेवा से ही कल्याण हमारा होता 
विनती हाथ जोड़ करते सुखी जीवन मिलता है
धरती पर रूप भगवान हैं
हर बालक को मिले जो ये वरदान हैं 
दिल से हम करते उनका सम्मान हैं
प्रणाम,शत-शत नमन,वंदन चरणों में 
ईश्वर का यही संदेश 
कण-कण में व्याप्त 
गीता में दिया गया ज्ञान 
    
 🙏सभी माता-पिता के चरणों में सादर प्रणाम जी🙏
                   🌹जय श्री गुरुदेव जी🌹
                     💐जय श्री राम जी💐
                 🏵️जय श्री राधे कृष्णा जी🏵️


                                         -----राजकुमारी चौधरी 
                                               भरतपुर,राजस्थान।
कृपया इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें ताकि मां-बाप की सेवा से मिलने वाले अनमोल आशीषों रूपी फूलों से सभी की झोली भर पाये।

International Krishna Society -IKS का app आ गया है

©Rajkumari Chaudhary

#sad_quotes

12 Love

#कविता #intezaar  


🌹फाग रंगीलो🌹
तर्ज-श्री विष्णु जग पालनहारे
सारी सृष्टि आप सहारे

जप ले रे मन राधे-राधे राधे-राधे राधे ही राधे
नाम का सिमरन करते-करते मिलेंगे गोपाला जपते-जपते
राधे नाम भक्तों ने पुकारा कृपा बरसातीं वे अपारा
राधे नाम की लगन लगाये बेड़ा पार जग से हो जाये
श्रीराधे नाम के रंग में रंग के करूं रज दर्शन ब्रज गलियन के
चित्र विचित्र श्यामा प्यारी के करुणानिधि श्याम की पिया के

कान्हा फाल्गुन मास लगा रे फाग रंगीलो आन खिला रे
प्रेम के रंगों से सरोबार करते श्याम सलौने सांवरिया रटते
माखन चोर भक्तों ने पुकारा रंग जमेगा फाल्गुनी प्यारा
सखियों को लेकर ब्रज में आयें हिल-मिल के सब धूम मचायें
कान्हा मधुर ऐसी बंशी सुनायें जीवन हमारे वे सुरीले बनायें
फाग खेलने हम भी तो बुलायें अपने ही रंग में हमें रंग जायें

सांवली सूरत तिरछी नजरें बांकी छवि बसा ली मन रे
मनमोहन घनश्याम सांवरे के कितने ही नाम और रूप घनेरे
मोर-मुकुट हाथों में बांसुरिया बली-बली जायें नर-नारियां
श्यामा-श्याम की छवि अलबेली कितनी प्यारी कितनी सजीली
श्याम के रंग अब काया रंग ली उनके नाम की लगन लगा ली
राह पकड़ ली जो उनके नाम की छूटे न डगरिया अब तो दर की

जैसे भाव वे वैसे ही दिखें रे नटखट नंदलाल गोपाल रे
गोपी-ग्वालों संग धेनू वे चराते कुंज गलियन में रास हैं रचाते
चीर चुराये मटकी भी गिरायी कदंब डाली से लीला दिखायी
अर्जुन के वे तो बनते सारथी सूरदासजी के छोटे ललना भी
मीरा के कहलाते वे ही भरतार संतों के बन जाते हैं तारणहार
राधे को ताकते बन प्रियतम भक्तों के दातार हैं अनुपम

   🌷जय श्री सीताराम जी🌷
  🌹जय श्री राधे कृष्णा जी🌹
🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏

              -----राजकुमारी चौधरी
                   भरतपुर,राजस्थान।

©Rajkumari Chaudhary

#intezaar

72 View

#कविता #Butterfly  
🌹जीवन में सुख-दु:ख🌹
तर्ज-कितनी परीक्षा लिख दी है राधे तूने भाग्य में मेरे
अफ्सोस है कि नैया डूब रही है सामने तेरे
अब तो कृपा कर दो सरकार
मैं तो पड़ा हूं तेरे द्वार

सुख-दु:ख सहें ताकि भरपूर 
हो जीवन खुशियों के रंग से
कभी सुख भोग रहेंगे कभी
भीगेगा यह दु:ख के रस से
दिल से शुक्रिया करते हम हजार
कान्हा आते शरण बार-बार

कर्मपथ चला चल राही समझ
न खुद को कभी अकेला
सुख-दु:ख का इस जीवन में 
लगता रहेगा नित ही मेला
समझो इसे कृपा ईश्वर की अपार
कान्हा आते शरण बार-बार

सुख-दु:ख साथी हमारे जैसे
हों सांझ-उषा का आंगन
इनकी निशा-दिवा में सोते-
जागते आया जग-यौवन
खेल-मिचौली के ही तो ये आधार
कान्हा आते शरण बार-बार

सुख तो कराता है ईश्वर
कृपा का हमको अनुभव
बुरा हाल करते बुरे कर्म 
हमारे बचना नामुमकिन
दु:ख-मुक्त होने का है सही विचार
कान्हा आते शरण बार-बार

बांह पकड़ दु:ख सिखाता है
जीवन में आगे बढ़ना
जीतने का मौका मिलता 
हमको हौसला बुलंद करना
दु:ख सहने से कभी न करें इंकार
कान्हा आते शरण बार-बार

कांटों बिना गुलाब को कब
मिलती है ऐसी खिलावट
मौत से ही तो जीवन प्रकाश
पाता आया सजावट
अंतर्मन ही देता हमें सही आकार
कान्हा आते शरण बार-बार

     🌸जय श्री राम जी🌸
 🌹जय श्री राधे कृष्णा जी🌹
🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏

              -----राजकुमारी चौधरी
                   भरतपुर,राजस्थान।

©Rajkumari Chaudhary

#Butterfly

72 View

#GaneshChaturthi #कविता  🌹कर्मपथ🌹
तर्ज-जेब में जब लाखों हों ना
तो लाखों देने वाले लाखों मिलते हैं
ऐसी मिसाल यहां हजार खड़ी होती हैं
पर जब जेब में कुछ भी न हो न
100 रुपये भी बात बहुत बड़ी होती है

मुश्किलें जब लाखों हों ना
तो मुश्किलें देने वाले लाखों मिलते हैं।
ऐसा एक बार नहीं हजार बार होता है।
पर जब हौंसला अफजाई न हो न
तो सौ भी एक के ही बराबर लगते हैं।।

कर्मपथ पर जब निकलते हैं ना
तो हौसला बुलंद हमेशा रखते हैं।
ऐसा एक बार नहीं हजार बार होता है।
किंतु समय जब बलवान न हो न
तो उजाले भी अंधेरों में बदलते जाते हैं।।

पथरीले रास्तों से कांटे चुभते हैं ना
तो चुन-चुनकर फूल बिछाते हैं।
ऐसा एक बार नहीं हजार बार होता है।
कोयल काली का गीत मधुर न हो न 
तो संगीतकार भी संभव नहीं हो सकते हैं।।

सत्य वचन का पालन करते हैं ना
तो प्रण को दिलोजान से चाहते हैं।
ऐसा एक बार नहीं हजार बार होता है।
दया,धर्म,सद्भाव,प्रेम के दीप न हो न 
तो जगत रोशनी से रोशन ना हो पाते हैं।।‌

संत जब क्षणभंगुर तन बताते हैं ना
तो हरि सुमिरन की राह दिखाते हैं।
ऐसा एक बार नहीं हजार बार होता है।
सोच हमें बड़ी प्यारी न लगती न
कि मानुष तन पाकर राम राम नहीं गाते हैं।।

संसार के रचयिता जो प्रभु है ना
केवल वे ही तो मोक्ष संभव बनाते हैं।
ऐसा एक बार नहीं हजार बार होता है।
शरणागत की लाज रखने वाले न हों न
तो इस दुनिया से लाखों बार सताये जाते हैं।।

        🌸जय श्री राम जी🌸
    🌹जय श्री राधे कृष्णा जी🌹
🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏

              -----राजकुमारी चौधरी
                   भरतपुर,राजस्थान।

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और International Krishna Society -IKS से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/LL8Lo7AXS1UiJ3fT9?ref=ZEFJP

©Rajkumari Chaudhary
#कविता #friends  🌹प्यारे गांव🌹
तर्ज-कश्ती का तू मेरी किनारा है,
बेसहारा मैं तू ही सहारा है,कितनों को तूने भव से तारा है,
गर्व से कहता हूं तू हमारा है,गलतियां तू मेरी क्षमा कर दे।
हाथ करुणा का सिर पर धर दे।।

स्वर्ग की मिट्टी से बने गांव हमारे हैं।
सपनों से प्यारे हमको लागें न्यारे हैं।
दिल बाग-बाग हो गया देखे ऐसे नजारे हैं।
गांवों से सीखें प्रेम दिल यही विचारे हैं।
कच्ची ईंटो से बनें भावनाओं से भरपूर-2
देश,समाज की नींव हैं ये दुनियाभर के नूर-2

बोर लगें पेड़ आम के,करते चढ़ने की तैयारी हैं।
शान्त मनमोहक दृश्य,कूक कोयल की प्यारी है।
मोर,पपीहे झूमें हम उमंग,उत्साह परिपूरित हैं।
प्यारे गांव बन जायेंगे राम-राज्य आधारित हैं।
प्रेम,सहयोग,समर्पण,त्याग का पाठ पढ़ाते-2
दया,करुणा,सद्भावनाएं हृदय में जगाते-2

जब हर घर-परिवार में एकता कायम रहेगी।
तब समाज और राष्ट्र को वह समर्थ बनायेगी।
गांव की गलियां भी तो जीवन प्रकाश पायेंगी।
ध्रुव तारा बनकर भारत माता इनमें समायेंगी।
आदर्श गांव की कल्पना हो सकती साकार-2
आओ मिलकर आवाज उठायें फैलायें विचार-2

आचरण,संयम से जुड़ी है सुख-शांति अपार।
ईमानदारी,सच्चाई समझदारी से करें स्वीकार।
हंस चुग रहा दाना तिनका आयी कौओं की बहार।
देख जग की यही उलटी गिनती मन होता बेकरार।।
इन सब बातों का समर्थन करते-करते क्यों बारम्बार-2
अच्छे लोगों की चुप्पी से बुराइयां पातीं बड़ा आकार-2

भीड़-भाड़ जब देख शहर की दिल घबराता है।
गांव का प्यारा जीवनयापन याद हमें आता है।
चेहरे पर हंसी आ जाती और दिल गुदगुदाता है।
स्वच्छ पर्यावरण के संरक्षण का संदेश सुनाता है।।
स्वर्णिम भारत स्वप्न देखा ऋषियों ने चाहा पाना-2
सनातन धर्म हमारा है यह सच भी था पहचाना-2

       🌸जय श्री राम जी🌸
   🌹जय श्री राधे कृष्णा जी🌹
🙏सभी को सादर प्रणाम जी🙏

                               ------राजकुमारी चौधरी
                                     भरतपुर,राजस्थान।

©Rajkumari Chaudhary

#friends

72 View

Trending Topic