सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में
परम आदरणीय,पूज्यनीय,वंदनीय माता-पिता को सादर समर्पित
🌹माता-पिता भगवान🌹
मां-बाप की महिमा जो समझते जगत में यश उनका बढ़ता
हमारा काम-काज ही गरिमा इनको दिलाता है
सोम्य रूप होता मां का है
कर्तव्य पालन की सीख दे जीवन बनाती हैं
और सही राह चलने का ये ढंग सिखाती हैं
अनंत उपकार किये हम पर कर्जदार बनाये
भूले से भी मत भूलना
परम पूज्य मूरत हैं ये
ममतामई और स्नेही
कोख में रखतीं नौ महिनों तक कितनी-कितनी पीड़ा ये सहतीं
पालन-पोषण करके हमें नव-जीवन देतीं हैं
यशोदा मैया बालकृष्ण की हैं
कभी इनका कर्ज न चुक सकता है
मां रूप में प्रथम गुरु हमें मिलता है
यदि हम जूती खाल की भी बनायेंगे
उॠण मां-बाप से
कभी न हो सकते
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
जिनके सर पर हरदम रहती अपनों के आशीषों की छत्रछाया
पथ-प्रदर्शक बन साथ निभाते जैसे साया हैं
मां-बाप ही भगवान हैं
यदि हम पेड़ बबूल का बोते हैं
आम भला कैसे खा सकते हैं
करेंगे आप जैसा व्यवहार इनसे
संतान से भी पायेंगे
वैसा ही परिणाम
प्रभु का है यही न्याय
वृद्धाश्रम मत भेजना इनको सेवा से ही कल्याण हमारा होता
विनती हाथ जोड़ करते सुखी जीवन मिलता है
धरती पर रूप भगवान हैं
हर बालक को मिले जो ये वरदान हैं
दिल से हम करते उनका सम्मान हैं
प्रणाम,शत-शत नमन,वंदन चरणों में
ईश्वर का यही संदेश
कण-कण में व्याप्त
गीता में दिया गया ज्ञान
🙏सभी माता-पिता के चरणों में सादर प्रणाम जी🙏
🌹जय श्री गुरुदेव जी🌹
💐जय श्री राम जी💐
🏵️जय श्री राधे कृष्णा जी🏵️
-----राजकुमारी चौधरी
भरतपुर,राजस्थान।
कृपया इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें ताकि मां-बाप की सेवा से मिलने वाले अनमोल आशीषों रूपी फूलों से सभी की झोली भर पाये।
International Krishna Society -IKS का app आ गया है
©Rajkumari Chaudhary
#sad_quotes