ShrimanTripathi

ShrimanTripathi Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India

22/09/1994

  • Latest
  • Popular
  • Video
#सस्पेंस #aditya  जिनका बाप ग़रीब होता है न
उन बच्चों की न नींद पूरी होती है न सपनें बस ज़िन्दगी के संघर्षों को जीते है।

©ShrimanTripathi

#aditya&Geet

27 View

क्या फ़र्क़ पड़ता है....... अवसरवादियों के अफ़वाहों का। लोगों की तामिलियत में तो हम..... आज भी सरल है। ©ShrimanTripathi

#colours  क्या फ़र्क़ पड़ता है.......
अवसरवादियों के अफ़वाहों का।
लोगों की तामिलियत में तो हम.....
आज भी सरल है।

©ShrimanTripathi

#colours

9 Love

सर्जना में भावना के जागरण की बात हो। हो सृजन तो शिल्प में भी व्याकरण की बात हो। है क्षरित संवेदना परिवेश दूषित हो गया, व्यक्ति के व्यक्तित्व में अब आचरण की बात हो। मात्र अवसरवाद से मिलती सफलताएँ नहीं, सत्य पथ की नीतियों के अनुसरण की बात हो। भूल पाया कौन छुटपन से जुड़ी शैतानियाँ, आज बचपन से जुड़े वातावरण की बात हो। जिन विसंगतियों से जूझी झोपड़ी की सिसकियाँ, उन अभावों से पगे अंतःकरण की बात हो। लक्ष्य आभारी सदा होता रहा है पंथ का, किंतु पथ पर चल पड़े पहले चरण की बात हो। ©ShrimanTripathi

#Drops  सर्जना में भावना के जागरण की बात हो।
हो सृजन तो शिल्प में भी व्याकरण की बात हो।

है क्षरित संवेदना परिवेश दूषित हो गया,
व्यक्ति के व्यक्तित्व में अब आचरण की बात हो।

मात्र अवसरवाद से मिलती सफलताएँ नहीं,
सत्य पथ की नीतियों के अनुसरण की बात हो।

भूल पाया कौन छुटपन से जुड़ी शैतानियाँ,
आज बचपन से जुड़े वातावरण की बात हो।

जिन विसंगतियों से जूझी झोपड़ी की सिसकियाँ,
उन अभावों से पगे अंतःकरण की बात हो।

लक्ष्य आभारी सदा होता रहा है पंथ का,
किंतु पथ पर चल पड़े पहले चरण की बात हो।

©ShrimanTripathi

#Drops

9 Love

जज़्बात क़लम से यूँ ही बयाँ नही होते। मुंतशिर खाईयों को भी मुंतशिर होना पड़ता है ©Adi@........

#coldnights  जज़्बात क़लम से यूँ ही बयाँ नही होते।
मुंतशिर 
खाईयों को भी 
मुंतशिर होना पड़ता है

©Adi@........

अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए। उठाया गया एक ग़लत क़दम। कई की नज़रों में गिरा देता है ,जहाँ से उठना , आपके हाँथो में नही होता।

#raindrops  अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए।
उठाया गया एक ग़लत क़दम।
कई की नज़रों में गिरा देता है ,जहाँ से उठना ,       आपके हाँथो में नही होता।

#raindrops

17 Love

पारदर्षिता-जो दोनों तरफ़ से , न कि सिर्फ इकतरफा व्यक्ति विशेष हो।

#peace  पारदर्षिता-जो दोनों तरफ़ से ,
न कि सिर्फ इकतरफा व्यक्ति विशेष हो।

#peace

9 Love

Trending Topic