Nidhi Verma

Nidhi Verma

शायर नही हूं मैं कोई,बस अपने अल्फाज लिखती हूं,कुछ अपने जज़्बात लिखती हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मेरे इजहारे इश्क ने ,तुझे मुझसे दूर कर दिया। तेरा इंकार करना मंजूर था ,मुझे पर तेरा रूठ जाना ये मुझे गवारा नहीं। ©Nidhi Verma

#मंजूर__नहीं #Quotes  White मेरे इजहारे इश्क ने ,तुझे मुझसे दूर कर दिया।
तेरा इंकार करना मंजूर था ,मुझे
पर तेरा रूठ जाना ये मुझे गवारा नहीं।

©Nidhi Verma
#शख्स #तुम #Quotes #हो #ही  White 
तुम ही वो शख्स हो ,जब मैं बहुत खुश होती हूं।
सबसे पहले तुमसे ही बताना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जब उदास होती हूं,तो तेरे गले 
से ही लिपट जाना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जब रोना आता है तेरे सामने
 खुलकर रोना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जिसके कंधे पर सर रखकर 
मैं सुकून की नींद सोना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जिसे मैं आंखें खुलते और बंद करते समय ,अपने सबसे करीब देखना चाहती हूं।
हां तुम ही वो शख्स हो,सिर्फ तुम ही जिसे मैं अपने हर सुख दुःख में याद करती हूं।

©Nidhi Verma
#थोड़ा #सही #Quotes #सा #ही  इतना तो मुझे भी यकीन है ,
मेरे किरदार पर।
थोड़ा सा ही सही,पर 
याद तो,वो भी मुझे करता होगा।

©Nidhi Verma

White दिल का कोई कोना इतना उदास क्यों है? ना जाने कोई इतना खास क्यों है? ना होकर भी पास मेरे, वो रहता हर पल मेरे साथ क्यों है?? ©Nidhi Verma

#क्यों #इतना #sad_shayari #खास #Quotes  White दिल का कोई कोना इतना उदास क्यों है?
ना जाने कोई इतना खास क्यों है?
ना होकर भी पास मेरे,
वो रहता हर पल मेरे साथ क्यों है??

©Nidhi Verma

क्या तुम्हें कभी महसूस नहीं हुई मेरी कमी?? या कभी मैं तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा थी ही नहीं?? क्या इतने बुरे थे हम? जो तुम्हें कभी मेरा खयाल आया ही नहीं ?? 🙂 ©Nidhi Verma

#क्या #इतने #बुरे #हम💃 #Quotes  क्या तुम्हें कभी महसूस नहीं हुई मेरी कमी??
या कभी मैं तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा थी ही नहीं??
क्या इतने बुरे थे हम?
जो तुम्हें कभी मेरा खयाल आया ही  नहीं ??
🙂

©Nidhi Verma

Autumn अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। वो जो कहते फिरते है अक्सर हमें ,ये तेरा घर नहीं, बस एक आशियाना मुझे खुद का बनाना है। अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। वो जो घूरती है आवारा नजरे हर जगह, उस हर एक नजरो को अपने शोहरत से झुकाना है। अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। वो जो करते है लड़के और लड़कियों में फर्क, उस सोच को ही जड़ से उखाड़ कर मिटाना है। एक शिक्षा का पाठशाला खोल जाना है। अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। वो जो रोधी जाती है किसी की बेटी ,बहन ज्ञान के अभावों में एक ज्ञान का प्रकाश हर जगह फैलाना है अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। लड़के और लड़कियां समान हो हर जगह एक ऐसा ही सोच हर जगह बनाना है। हर जगह शिक्षित हो नारी ,बस ऐसा ही कर जाना है अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। किसी की बेटी,किसी की बहन ,किसी की पत्नी या बहू बनकर ही नही रह जाना है, अपना एक अलग पहचान बनाना है ,अपना नाम कमाना है। अभी मुझे और ज्यादा कमाना है। ©Nidhi Verma

#अभी_मुझे_और_ज्यादा_कमाना_है  Autumn अभी मुझे और ज्यादा कमाना है।
वो जो कहते फिरते है अक्सर हमें ,ये तेरा घर नहीं,
बस एक आशियाना मुझे खुद का बनाना है।
अभी मुझे और ज्यादा कमाना है।
वो जो घूरती है आवारा नजरे हर जगह,
उस हर एक नजरो को अपने शोहरत से झुकाना है।
अभी मुझे और ज्यादा  कमाना है।
वो जो करते है लड़के और लड़कियों में फर्क,
उस सोच को ही जड़ से उखाड़ कर मिटाना है।
एक शिक्षा का पाठशाला खोल जाना है।
अभी मुझे और ज्यादा कमाना है।
वो जो रोधी जाती है किसी की बेटी ,बहन ज्ञान के अभावों में
 एक ज्ञान का प्रकाश हर जगह फैलाना है
अभी मुझे और ज्यादा कमाना है।
लड़के और लड़कियां समान हो हर जगह
एक ऐसा ही सोच हर जगह बनाना है।
हर जगह शिक्षित हो नारी ,बस ऐसा ही कर जाना है
अभी मुझे और ज्यादा कमाना है।
किसी की बेटी,किसी की बहन ,किसी की पत्नी या
बहू बनकर ही नही रह जाना है,
अपना एक अलग पहचान बनाना है ,अपना नाम कमाना है।
अभी मुझे और ज्यादा कमाना है।

©Nidhi Verma
Trending Topic