White
तुम ही वो शख्स हो ,जब मैं बहुत खुश होती हूं।
सबसे पहले तुमसे ही बताना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जब उदास होती हूं,तो तेरे गले
से ही लिपट जाना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जब रोना आता है तेरे सामने
खुलकर रोना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जिसके कंधे पर सर रखकर
मैं सुकून की नींद सोना चाहती हूं।
तुम ही वो शख्स हो,जिसे मैं आंखें खुलते और बंद करते समय ,अपने सबसे करीब देखना चाहती हूं।
हां तुम ही वो शख्स हो,सिर्फ तुम ही जिसे मैं अपने हर सुख दुःख में याद करती हूं।
©Nidhi Verma
#तुम#ही#वो#शख्स#हो।