Sign in
Shweta P

Shweta P

Bhawnao ko shabdo mein byaan karne ki koshish"

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हम उनके प्यार में पागल थे कुछ इस कदर, कि उन्हें अपनी जान समझ बैठे, किस्मत का सितम तो देखो, वो हमसे दर किनारा कर हमारा कत्ल सरे आम कर बैठे.... ©Shweta P

 हम  उनके  प्यार  में  पागल  थे  कुछ  इस  कदर,
 कि उन्हें अपनी जान समझ बैठे,  
किस्मत का सितम तो देखो, 
वो हमसे  दर किनारा कर हमारा कत्ल सरे आम कर बैठे....

©Shweta P

hum unke pyar

24 Love

खुश है दिल इस बात से कि मुझे तुम्हारा साथ तो मिला, एक सच्ची दोस्त बनकर ही सही इस रिश्ते को एक नाम तो मिला, अब एक अच्छी दोस्त बन कर ही बस मैं रह जाऊंगी, अगर ना निभा पायी दोस्ती ये दिल से, तो ये वादा रहा मैं खुद ही तुमसे दूर चली जाऊंगी...... ©Shweta P

 खुश है दिल इस बात से कि  मुझे तुम्हारा साथ तो मिला,
एक सच्ची दोस्त बनकर ही सही इस रिश्ते को एक नाम तो मिला, 
अब एक अच्छी दोस्त बन कर ही बस  मैं रह जाऊंगी,
अगर ना निभा पायी दोस्ती  ये दिल से,
 तो ये वादा रहा मैं खुद ही तुमसे दूर चली जाऊंगी......

©Shweta P

rishta dil se

32 Love

एक ऐसे सुकून भरे लम्हे की तलाश है, जिसमें किसी बीते कल की दर्द भरी याद ना हो, जहां आने वाले कल से कोई बेबुनियाद आस ना हो, बस इस लम्हे में मुझे अब शांति का एहसास हो...... ©Shweta P

 एक ऐसे सुकून भरे लम्हे की तलाश है,

 जिसमें किसी बीते कल की दर्द भरी याद ना हो, 

जहां आने वाले कल से कोई बेबुनियाद आस ना हो, 

बस इस लम्हे में मुझे अब शांति का एहसास हो......

©Shweta P

ek sukoon bhare

38 Love

ये दिल तुम पर आ कर ठहर गया, मेरी ज़िंदगी का रुख तुमसे मिलकर कुछ यूं बदल गया, मैं तो ना पहुंच पाई तुम्हारे दिल तक कभी, पर तुम्हारे लिए ये प्यार मेरी रूह पर आ कर ठहर गया.... ©Shweta P

 ये दिल तुम पर आ कर  ठहर गया,

 मेरी ज़िंदगी का रुख तुमसे मिलकर कुछ यूं बदल गया,

 मैं तो  ना पहुंच पाई तुम्हारे दिल तक कभी,
 
पर तुम्हारे लिए ये प्यार मेरी रूह पर आ कर ठहर गया....

©Shweta P

yeh dil tum

46 Love

ज़िंदगी की अजीब दास्तां हैं ये जो कभी समझ नहीं आई, लाख कोशिशों के बावजूद भी मैं इसे क्यूं कभी समझ नहीं पायी, जब कभी लगा के चलो ये उलझन तो सुलझ ही गयी, तभी ये उससे बड़ी उलझन मेरे समक्ष ले आयी..... ©Shweta P

 ज़िंदगी की अजीब दास्तां हैं ये जो कभी समझ नहीं आई, 

लाख कोशिशों के बावजूद भी मैं इसे  क्यूं  कभी समझ नहीं पायी,

 जब कभी लगा के चलो ये उलझन तो सुलझ ही गयी,

 तभी ये उससे बड़ी उलझन मेरे समक्ष ले आयी.....

©Shweta P

Zindagi ki ajeeb

41 Love

इश्क में धड़कन चुराना कोइ तुमसे सीखे, खुद को भुलाकर किसी को अपना बनाना कोई तुमसे सीखे, दिल लेकर उसके दिल में घर कर जाना कोई तुमसे सीखे, किसी को अपनी जिंदगी में शामिल कर उसकी जिंदगी बन जाना कोई तुमसे सीखे....... ©Shweta P

 इश्क  में  धड़कन  चुराना  कोइ  तुमसे  सीखे,

 खुद  को  भुलाकर  किसी  को  अपना  बनाना  कोई तुमसे  सीखे,

दिल  लेकर  उसके  दिल  में  घर   कर  जाना   कोई तुमसे  सीखे, 

किसी  को  अपनी  जिंदगी   में  शामिल  कर  उसकी जिंदगी  बन  जाना  कोई  तुमसे  सीखे.......

©Shweta P

koi tumse seekhe

40 Love

Trending Topic