vishnuputra

vishnuputra

#write_to_express,not_to _impress.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#न्यूज़  चंद्रयान 

चीरकर गुरुत्व बल, वो चल रहा सबल प्रबल,
जिज्ञासाओं से ओतप्रोत, खोज को रहा मचल।
धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है,
शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है।
ज्ञान को, विज्ञान को, सम्मान और अभिमान को,
जो विश्व में चमका रहा, विश्व गुरु हिंदुस्तान को।
अज्ञान को अब जानने, प्रज्ञान आगे बढ़ रहा ,
कदमों से अब प्रज्ञान के, हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा।
इतिहास से ले सिख, कामयाब उड़ता जा रहा,
नित्य कोशिशो से नव, इतिहास गढ़ता जा रहा।
धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है,
शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है।

 -विष्णुपूत्र भरत कुमार शर्मा-

©vishnuputra

चंद्रयान चीरकर गुरुत्व बल, वो चल रहा सबल प्रबल, जिज्ञासाओं से ओतप्रोत, खोज को रहा मचल। धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है, शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है। ज्ञान को, विज्ञान को, सम्मान और अभिमान को, जो विश्व में चमका रहा, विश्व गुरु हिंदुस्तान को। अज्ञान को अब जानने, प्रज्ञान आगे बढ़ रहा , कदमों से अब प्रज्ञान के, हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा। इतिहास से ले सिख, कामयाब उड़ता जा रहा, नित्य कोशिशो से नव, इतिहास गढ़ता जा रहा। धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है, शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है। -विष्णुपूत्र भरत कुमार शर्मा- ©vishnuputra

27 View

#न्यूज़   
चीरकर गुरुत्व बल, वो चल रहा सबल प्रबल,
जिज्ञासाओं से ओतप्रोत, खोज को रहा मचल।
धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है,
शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है।
ज्ञान को, विज्ञान को, सम्मान और अभिमान को,
जो विश्व में चमका रहा, विश्व गुरु हिंदुस्तान को।
अज्ञान को अब जानने, प्रज्ञान आगे बढ़ रहा ,
कदमों से अब प्रज्ञान के, हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा।
इतिहास से ले सिख, कामयाब उड़ता जा रहा,
नित्य कोशिशो से नव, इतिहास गढ़ता जा रहा।
धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है,
शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है।

©vishnuputra

चीरकर गुरुत्व बल, वो चल रहा सबल प्रबल, जिज्ञासाओं से ओतप्रोत, खोज को रहा मचल। धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है, शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है। ज्ञान को, विज्ञान को, सम्मान और अभिमान को, जो विश्व में चमका रहा, विश्व गुरु हिंदुस्तान को। अज्ञान को अब जानने, प्रज्ञान आगे बढ़ रहा , कदमों से अब प्रज्ञान के, हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा। इतिहास से ले सिख, कामयाब उड़ता जा रहा, नित्य कोशिशो से नव, इतिहास गढ़ता जा रहा। धरा से अंतरिक्ष तक, जो देवीध्यमान है, शान ए हिंदुस्तान, हमारा चंद्रयान है। ©vishnuputra

27 View

किसी के होठों की मुस्कुराहट छीन ली हमने किसी के दिल से खुशी की आहट छीन ली हमने। वक्त हमारा खराब है इसमें गलती नहीं उसकी ना चाह कर भी चाहत की चाहत छीन ली हमने।। ©vishnuputra

#sushantsingh  किसी के होठों की मुस्कुराहट छीन ली हमने
किसी के दिल से खुशी की आहट छीन ली हमने।
वक्त हमारा खराब है इसमें गलती नहीं उसकी
ना चाह कर भी चाहत की चाहत छीन ली हमने।।

©vishnuputra

दबाकर तकब्बुर को अपने , फन को संवारा है हमने। खुद ही मैं खुद को ढूंढा , फिर खुद को पुकारा है हमने। क्या हुआ क्या नहीं यह तो , जानता है जमाना लेकिन। वाकिफ नहीं है कोई की , क्या-क्या किया है हमने।। ।। विष्णुपूत्र ।। ©vishnuputra

#शायरी #writer #alone  दबाकर तकब्बुर को अपने ,
फन को संवारा है हमने।
खुद ही मैं खुद को ढूंढा ,
फिर खुद को पुकारा है हमने।
क्या हुआ क्या नहीं यह तो ,
जानता है जमाना लेकिन।
वाकिफ नहीं है कोई  की ,
क्या-क्या किया है हमने।।

।। विष्णुपूत्र ।।

©vishnuputra

वक्त हमें बदल रहा है, हम वक्त बदल रहे हैं कुछ ख्वाहिशों के दम पर,अपनी सफ्त बदल रहे हैं । नहीं बदल रहा है तो बस,गुजरा हुआ सा वो वक्त मेरा उसे बदलने की कोशिश में ,हम कमबख्त बदल रहे हैं।। ©vishnuputra

#writing  वक्त हमें बदल रहा है, हम वक्त बदल रहे हैं
कुछ ख्वाहिशों के दम पर,अपनी सफ्त बदल रहे हैं ।
नहीं बदल रहा है तो बस,गुजरा हुआ सा वो वक्त मेरा 
उसे बदलने की कोशिश में ,हम कमबख्त बदल रहे हैं।।

©vishnuputra

#writing

10 Love

कुछ जिम्मेदारियों में मुलाकातों से परे रखा एक मुस्कुराहट थी जिसे होठों से परे रखा। ख्वाबों में जीकर भी सुकून मिलता था मगर कुछ बातों ने उन हंसी ख्वाबों से परे रखा।। ©vishnuputra

#jail  कुछ जिम्मेदारियों में मुलाकातों से परे रखा
एक मुस्कुराहट थी जिसे होठों  से परे रखा।
ख्वाबों में जीकर भी सुकून मिलता था मगर
कुछ बातों ने उन हंसी ख्वाबों से परे रखा।।

©vishnuputra

#jail

8 Love

Trending Topic