हिमांशु Kulshreshtha

हिमांशु Kulshreshtha

दिल की बात लफ्जों में उतार लेता हूँ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है, साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है !! ©हिमांशु Kulshreshtha

 White जिंदगी भी आजकल 
जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो 
कमबख़्त 
जख़्मों को हवा लगती है !!

©हिमांशु Kulshreshtha

जिंदगी...

13 Love

Unsplash दिल को चाहत है सुकून की तेरे बिन ये मुमकिन कहाँ है ©हिमांशु Kulshreshtha

 Unsplash दिल को चाहत है
सुकून की
तेरे बिन
ये मुमकिन कहाँ है

©हिमांशु Kulshreshtha

सुकून

15 Love

White सोचता हूँ कभी कभी क्या तुम मेरा इश्क़ थीं या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत पसन्द करना किसी को मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा क्यों होता है ऐसा… हर बार बेवफ़ा समझ कर सोचता हूँ तुम से दूर जाने को तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो कैसे हो तुम, जो कहा करते थे आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर गूंजने लगती है मेरे भीतर धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है मानो दिल फटने को हो हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में एक शोर, जो डराने लगता है मुझे हर बार, हर रात मुझे जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म ©हिमांशु Kulshreshtha

 White सोचता हूँ कभी कभी
क्या तुम मेरा इश्क़ थीं
या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत
पसन्द करना किसी को
मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना
ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था
तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है
तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में
एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा
क्यों होता है ऐसा…
हर बार बेवफ़ा समझ कर
सोचता हूँ तुम से दूर जाने को
तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है
मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो
कैसे हो तुम, जो कहा करते थे
आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे
तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम
मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर
गूंजने लगती है मेरे भीतर
धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है
मानो दिल फटने को हो
हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में
एक शोर, जो डराने लगता है मुझे
हर बार, हर रात मुझे
जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे
एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को
इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक
इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म

©हिमांशु Kulshreshtha

सोचता हूँ कभी कभी....

17 Love

Unsplash बेहद मुख्तसर सी पसंद है हमारी एक तुम और पलकें झुका कर मुस्कुराना तुम्हारा ©हिमांशु Kulshreshtha

 Unsplash बेहद मुख्तसर सी
पसंद है हमारी
एक तुम
और पलकें झुका कर
मुस्कुराना तुम्हारा

©हिमांशु Kulshreshtha

एक तुम..

16 Love

White दिल में मेरे वो इंतजार की लौ जगा गया इस क़दर बेदर्द निकला लौट कर आयेगा या नहीं बता भी न गया ©हिमांशु Kulshreshtha

 White दिल में मेरे
वो इंतजार की
लौ जगा गया
इस क़दर बेदर्द निकला
लौट कर आयेगा या नहीं
बता भी न गया

©हिमांशु Kulshreshtha

इन्तिज़ार...

20 Love

घने कोहरे में भी दिखाई देता है मुझे अक्स तेरा तेरी यादों ने इस क़दर भिगोया है मुझे ©हिमांशु Kulshreshtha

 घने कोहरे में भी
दिखाई देता है मुझे
अक्स तेरा
तेरी यादों ने
इस क़दर भिगोया
है मुझे

©हिमांशु Kulshreshtha

अक्स तेरा...

16 Love

Trending Topic