P 4 seven

P 4 seven

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White क्या उस शख्स को कभी दर्द नहीं हुआ, जिसके साथ तो हुआ सब कुछ, पर वो कभी बोल ना सका, सोच के कि हंसेगा ये समाज उस पर, इस बात से, क्या नहीं रोया वो अकेले में बैठ कर, जब भी याद आई उसको उस सब बातों की, क्यों नहीं देख पाता है समाज, उसके चेहरे के उड़े रंग को, क्यों नहीं देख पाता समाज, कि खुश नहीं रह पाता अब वो, जो रहता था हमेशा खिलखिलाता, क्यों नहीं दिखता इस समाज को, कि हर कोई गलत भी नहीं, कि हां माना कुछ लोग गलत हैं, पर इसका मतलब ये भी नहीं कि, हर शख्स बस गलत ही बैठा हो राह पर...... ©P 4 seven

#bad_day #notgood #SAD  White क्या उस शख्स को कभी दर्द नहीं हुआ,
जिसके साथ तो हुआ सब कुछ,
पर वो कभी बोल ना सका, 
सोच के कि हंसेगा ये समाज उस पर, इस बात से,
क्या नहीं रोया वो अकेले में बैठ कर,
जब भी याद आई उसको उस सब बातों की,
क्यों नहीं देख पाता है समाज,
उसके चेहरे के उड़े रंग को,
क्यों नहीं देख पाता समाज,
कि खुश नहीं रह पाता अब वो,
जो रहता था हमेशा खिलखिलाता,
क्यों नहीं दिखता इस समाज को,
कि हर कोई गलत भी नहीं,
कि हां माना कुछ लोग गलत हैं,
पर इसका मतलब ये भी नहीं कि,
हर शख्स बस गलत ही बैठा हो राह पर......

©P 4 seven
#love_shayari  White वो कहते थे इश्क करते हैं तुमसे,
तुम भी कभी अपना प्यार जताया करो,
हम मन ही मन सोचते थे,
इश्क करते तो अनकही बातें भी तुम सुन पाते,
और हम प्यार करते हैं तुमको कितना,
बस हमारे चेहरे से समझ जाते....

©P 4 seven

#love_shayari

144 View

#love_shayari  White कैसी ये बातें हैं जो दब चुकी हैं मन ही मन,
ना ही कह सके उसे किसी से, 
ना छुपाए जा सकी मन ही मन,
दिल ही दिल में बातें ये,
ना जाने कौन और कहां हैं हम,
ना जाने कहां पर मंजिल मिलेगी,
ना जाने कहां तक चलना पड़ेगा,
ना जाने कौन और किस डगर में,
खड़ा हो जो साथ में हमारे चल चलेगा.....

©P 4 seven

#love_shayari one sided love shayari love quotes

180 View

#love_shayari  White सुन लेते हैं सभी की बातें,
ना जाने कब हमें उनकी बातों से,
अपने दर्द से बाहर निकलने का रास्ता मिल जाए।

©P 4 seven

#love_shayari

216 View

#sad_shayari  White कितनी ही बार तुझको भूलने की कोशिश में,
तुझको शायरी बना खत लिख देते हैं,
भेजने का पता तो ना है मालूम अब,
पर नाम तेरा लिख उसमें,
खुद ही खुद के लिए पढ़ लेते हैं हम........

©P 4 seven

#sad_shayari

297 View

#flowers #SAD  White हम हर बार तुझको याद कर,
भूलने की कोशिश करते हैं,
मन्नतें तो बहुत मांगी थी साथ में होने की,
पर अब दुआ भी करते हैं और साथ में,
तुझको भूलने की चाह भी रखते हैं....

©P 4 seven

#flowers

162 View

Trending Topic