Rajesh Kumar

Rajesh Kumar Lives in Samastipur, Bihar, India

Poet, Storyteller, Writer, Development communicator

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #lonelynight  वक्त के साथ हर जख्म भर जाता है।
मरहम तो बस बहाना है।

©Rajesh Kumar

#lonelynight

47 View

#couples #लव  नज़्म,दोहे, आयत बहुत कुछ गढ़ने की कोशिश करता हूं।
दुनिया की नज़र ना लगे हमारी हसरतों पर 
इसलिए तुम्हें अपने बाहों से ढकने कि कोशिश करता हूं।

©Rajesh Kumar

#couples

90 View

#शायरी #holihai  रंग इश्क का जब लग जाता है।
सहद न मीठा लगता है न मिर्च तीखा लगता है।
लाल, पीले,हरे ,नीले,आसमानी और कितने ही रंग है।
जब रंग रंग नहीं रह जाता जब इश्क का रंग लग जाता है।

©Rajesh Kumar

#holihai

167 View

 ये सर्द हवा और चाय, सुकुन जैसे तुम्हारा साथ,लव पे मिठास महकती खुशबू, ये एहसास कि तुम्हारा साथ और सिहकते एहसास

©Rajesh Kumar

ये सर्द हवा और चाय, सुकुन जैसे तुम्हारा साथ,लव पे मिठास महकती खुशबू, ये एहसास कि तुम्हारा साथ और सिहकते एहसास ©Rajesh Kumar

2.15 Lac View

कटी पतंग सी हो गई है जिंदगी ।अब हवा का रूख ही बतायेगा कि जाना कहां है। ©Rajesh Kumar

#Invisible  कटी पतंग सी हो गई है जिंदगी ।अब हवा का रूख ही बतायेगा कि जाना कहां है।

©Rajesh Kumar

#Invisible

10 Love

लफ्ज़ बोलते है मगर देख लेते है अपने आने वाले सहर झूठ की कहानी ,झूठे लोग,झूठे सजावट की दुनिया है चारों और फैला कुहासा सा, कुछ कौतूहल से भरा सब देखते हैं मगर, अपनी आने वाले सुबह देख लेते हैं सवाल बहुत है मगर क्या करे जवाब पहले देख लेते हैं समझा दिया है अपने जेहन को की मत लाये सवालों का सैलाब। हम चेहरे से ही जवाब पढ़ लेते हैं। हम तो यूँही चले थे इस राह में क्या करें मुझे ये शहर खुद खोज लेते हैं। #बेवजह का कोई मतलब ना निकले कलम है कहानी यूँही खोज लेते हैं ©Rajesh Kumar

#बेवजह #hands  लफ्ज़ बोलते है मगर देख लेते है अपने आने वाले सहर
झूठ की कहानी ,झूठे लोग,झूठे सजावट की दुनिया है
चारों और फैला कुहासा सा, कुछ कौतूहल से भरा
सब देखते हैं मगर, अपनी आने वाले सुबह देख लेते हैं
    सवाल बहुत है मगर क्या करे जवाब पहले देख लेते हैं
    समझा दिया है अपने जेहन को की मत लाये सवालों का सैलाब।
    हम चेहरे से ही जवाब पढ़ लेते हैं।
हम तो यूँही चले थे इस राह में 
क्या करें मुझे ये शहर खुद खोज लेते हैं।
 #बेवजह का कोई मतलब ना निकले
   कलम है कहानी यूँही खोज लेते हैं

©Rajesh Kumar

#hands

0 Love

Trending Topic