Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

cg and Hindi movie actor album song actor owner of Hirwani film production owner of Hirwani fancy store

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #mohabbat  भरोसा


जिस पर मैं आंख बंद करके भरोसा करता रहा,
जिसके हर गलती पर पर्दा डालता रहा जिंदगी भर,
आज उसे ही मुझ पर सक होने लगा है,
मुझसे भरोसा उठने लगा है।

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

#mohabbat भरोसा

72 View

🙏पिता🙏 एक पिता ही ऐसा सक्स है, जो परिवार के लिए, दुनिया का सारा बोझ अपने सर पर उठता है, तब भी उनके मुख से एक उफ्फ भी नहीं निकलता। हमेशा सबको अपना झूठा मुस्कुराहट दिखा कर, अंदर ही अंदर सारा दर्द सह लेता है पिता । ©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

#विचार  🙏पिता🙏


एक पिता ही ऐसा सक्स है,
जो परिवार के लिए,
दुनिया का सारा बोझ अपने सर पर उठता है,
तब भी उनके मुख से एक उफ्फ भी नहीं निकलता।
हमेशा सबको अपना झूठा मुस्कुराहट दिखा कर,
अंदर ही अंदर सारा दर्द सह लेता है पिता ।

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

पिता के लिए मेरा विचार

9 Love

#शायरी #Isolation  मैं उसे बेवफा क्यों कहूं यारों,
उसे कभी प्यार था ही नही मुझसे,
.
.
.

अगर प्यार होता तो यूं बीच राह में,
मुझे छोड़ कर न जाती।

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

#Isolation मेरा बीता हुआ पल

72 View

#विचार #woshaam  एक पिता अपना सब कुछ कुर्बान कर देता है अपने परिवार के लिए।



आप ने अपनी पूरी जिंदगी हम पर कुर्बार कर दिए " पापा" 
जिंदगी भर आपने हमें दुनिया की हर खुशी दिया,
हमनें जो चाहा वो सब कुछ आपने हस्ते हुए हमको दिए,
जिंदगी भर आपसे जो चाहा वो मिला,
हर खोई हुई चीज हमनें आपसे दुबारा पाया,
लेकिन आपको खोने के बाद,
चाहकर भी दोबारा नहीं पा सका "पापा"।

miss you papa...

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

#woshaam पिता की कुर्बानी

72 View

#विचार  कास कीमत चुका कर भगवान से आपको मांग सकते,
तो हर कीमत चुकाकर आपको वापस मांग लेते बाबू जी।

आपका बहुत याद आता है बाबू जी......

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

पिता की याद में 😭😭Miss you papa

81 View

ख़ुशनसीब होते है वो, खुश नसीब होते हैं वो जिनके माँ- बाप होते हैं खुश नसीब होते हैं वो जिनके सर पर हमेशा माँ- बाप का हाथ होता है दुनियां में लोग हमेशा एक-दूसरे का पैर खींचते हैं वो माँ - बाप होते हैं जो हमेशा हमें हर ऊँचाइयों पर पहुंचने की दुआएं करते हैं दुनिया में सब लोग केवल दिखावे करते हैं वो माँ - बाप होते हैं जो हमेशा सच्चे दिल से साथ होते हैं लोग आपके साथ केवल आपके खुशियों में रहते हैं दुनियां की हर मुसीबतों में जो कभी साथ नहीं छोड़ते हैं वो माँ-बाप होते हैं। तोमेश्वर दास हिरवानी "तमन्ना" ग्राम -मोखला पो.-भर्रेगांव राजनांदगांव (छ. ग.)

 ख़ुशनसीब होते है वो, खुश नसीब होते हैं वो जिनके माँ- बाप होते हैं
खुश नसीब होते हैं वो जिनके सर पर हमेशा माँ- बाप का हाथ होता है 
दुनियां में लोग हमेशा एक-दूसरे का पैर खींचते हैं 
वो माँ - बाप होते हैं जो हमेशा हमें हर ऊँचाइयों पर पहुंचने की दुआएं करते हैं
दुनिया में सब  लोग केवल दिखावे करते हैं  
वो माँ - बाप होते हैं जो हमेशा सच्चे दिल से साथ होते हैं
लोग आपके साथ केवल आपके खुशियों में रहते हैं
दुनियां की हर मुसीबतों में जो कभी साथ नहीं छोड़ते हैं 
वो माँ-बाप होते हैं।

                                          तोमेश्वर दास हिरवानी "तमन्ना"
                                            ग्राम -मोखला पो.-भर्रेगांव  राजनांदगांव (छ. ग.)

खुश नसीब होते हैं वो जिनके माँ- बाप होते हैं

4 Love

Trending Topic