संतोष दत्ता

संतोष दत्ता

दर्द निःशब्द होता है। https://www.youtube.com/@DardkiKhamoshi2023sub_confirmation=1

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #sad_quotes  White जब से ज़िंदगी ने बेरुखी दिखाई है,
हर किसी ने बस हमे आजमाई है
ख़्वाब थे जो आँखों में बसे बरसों से,
अब वो हकीकत से हो जुदा परछाई है।
सफ़र में थे कभी उम्मीदों के मेले,
अब तो हर कदम पर तन्हाई ही तन्हाई है।
सोचा था कि वक्त मरहम लगाएगा,
पर हर ज़ख्म ने गहरी गहराई है।
मुस्कानों में दर्द छुपाने की आदत,
ये हंसी भी जैसे एक परछाई है।
मंज़िलें बुलाती हैं दूर से मगर,
रास्तों ने दूरी बढ़ाई है।
हर एक मोड़ पे वफ़ा ढूंढी हमने,
पर हर दफ़ा बेवफ़ाई पाई है।
ज़िंदगी, तेरा करिश्मा समझ न पाए,
तूने हर मोड़ पे नई सज़ा सुनाई है।

©संतोष दत्ता

#sad_quotes

117 View

#शायरी #GoodNight  White ग़म बहुत है खुलासा कौन करे,
मुस्कुरा देता हूं खुलासा कौन करे।

©संतोष दत्ता

#GoodNight

108 View

#शायरी #feelings  White तकदीर ने जैसे चाहा ढल गए हम
बहुत संभल के चला फिर भी फिसल गए हम
किसी ने भरोसा तोड़ा , किसी ने दिल 
और तुमको लगता है कि बदल गए हम।

©संतोष दत्ता

#feelings

144 View

#शायरी #good_night  White हमसे न पूछो दर्द कैसे सहा जाता है,
हर मुस्कान के पीछे ग़म छुपाया जाता है।
लाख कोशिशों के बावजूद,
खुद को टूटने से मुश्किल से बचाया जाता है।

©संतोष दत्ता

#good_night

135 View

#शायरी #sad_quotes  White जब शब्द नहीं मिलता तकलीफ बताने को
तो अक्सर खामोश हो जाया करता हूं
जनता सब हूं गुफ्तगू सब की मगर
अपनी ही साजिश का हिस्सेदार मै भी बन जाया करता हूं।

©संतोष दत्ता

#sad_quotes

90 View

green-leaves मेरे मुकद्दर का लेखक भी तू था हर मुकाम का पत्थर भी तू था मत मांग मेरे गुनाहों का हिसाब मुझसे जिंदगी के हर किरदार का हिस्सा भी तू था। ©संतोष दत्ता

#शायरी #GreenLeaves  green-leaves मेरे मुकद्दर का लेखक भी तू था
हर मुकाम का पत्थर भी तू था
मत मांग मेरे गुनाहों का हिसाब मुझसे
जिंदगी के हर किरदार का हिस्सा भी तू था।

©संतोष दत्ता

#GreenLeaves

16 Love

Trending Topic