मुसाफिर

मुसाफिर

उम्मीद दिल का, दिल से

https://kumarking9530.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash मोहब्बत के सिलसिले है मशहूर जमाने में यूं ना बिछड़ कर जाओ फिर से मिलने के बहाने में । ©मुसाफिर

#कॉमेडी #lovelife  Unsplash मोहब्बत के सिलसिले 
है मशहूर जमाने में 
यूं ना बिछड़ कर जाओ 
फिर से मिलने के बहाने में ।

©मुसाफिर

#lovelife

10 Love

Unsplash किताबों की मोहब्बत उन स्याही से पूछो जो मिट कर भी अपनी याद पन्नों पर छोड़ जाते हैं। ©मुसाफिर

#कविता #leafbook  Unsplash किताबों की मोहब्बत 
उन स्याही से पूछो 
जो मिट कर भी 
अपनी याद पन्नों पर छोड़ जाते हैं।

©मुसाफिर

#leafbook

9 Love

#my_love #लव  कभी तुम भी मेरे साथ सुकून के पल बिताओ
अभी अभी तो मैंने तुम्हें समझना शुरु किया
अभी तो पुरा सफ़र हमारा तुम्हारा बाक़ी हैं।

©मुसाफिर

#my_love&life

162 View

#लव #Night  White उजाला हमेशा अंधेरा को नहीं मिटा सकता, तुम 
कितना भी कोशिश करों तुम इस उजाले से अंधेरे को 
कभी आने नहीं दोगे, लेकिन अंधेरा एक सच है जिसे 
कभी नहीं मिटाया जा सकता। भविष्य के चिंता में हम 
अतीत को छोड़ते हैं लेकिन क्या अतीत किसी को 
छोड़ता है। कल तक जो चांद दिखाई देता था आज 
कहीं ना कही वह छुप-छुप कर रोता तो जरूर होगा।

©मुसाफिर

#Night

180 View

#विचार #सवाल  कभी-कभी कई सारे जवाब,
कई सारे सवाल छोड़ जाता है।
हम जितना किसी चीज़ को समेटते है,
वह कभी ना कभी बिखरता ही है।
क्या अच्छा और क्या बुरा के सवाल में,
सिर्फ़ कहीं मजबूरियां तो हमारे साथ नहीं।

©मुसाफिर

#सवाल

171 View

#cg_forest #लव  White हर शाम तू में पुकारू, 
तू हवा में बिखर कर आ जाना, 
तू बारिश की बूंद बन के आ जाना,
तू मेरी एहसाह बन के आ जाना, 
और मुझे छोड़ के कभी ना जाना।

©मुसाफिर

#cg_forest

135 View

Trending Topic