White उजाला हमेशा अंधेरा को नहीं मिटा सकता, तुम
कितना भी कोशिश करों तुम इस उजाले से अंधेरे को
कभी आने नहीं दोगे, लेकिन अंधेरा एक सच है जिसे
कभी नहीं मिटाया जा सकता। भविष्य के चिंता में हम
अतीत को छोड़ते हैं लेकिन क्या अतीत किसी को
छोड़ता है। कल तक जो चांद दिखाई देता था आज
कहीं ना कही वह छुप-छुप कर रोता तो जरूर होगा।
©मुसाफिर
#Night