Himanshu Mangla Verma

Himanshu Mangla Verma Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

प्रेम राधामयी कृष्ण की आस है।

instragram.com/himansh1408

  • Latest
  • Popular
  • Video

भोर में ध्रुव सितारा बड़ा ख़ास है, नर्मदा का किनारा बड़ा ख़ास है। उस तरह ही हमें ज़िन्दगी में लगा, होंठ पर तिल तुम्हारा बड़ा ख़ास है। ©Himanshu Mangla Verma

#कविता #SunSet  भोर में ध्रुव सितारा बड़ा ख़ास है,
नर्मदा का किनारा बड़ा ख़ास है।
उस तरह ही हमें ज़िन्दगी में लगा,
होंठ पर तिल तुम्हारा बड़ा ख़ास है।

©Himanshu Mangla Verma

#SunSet

1 Love

बात कहने की थी पर नहीं कह सके, साथ रहने की थी पर नहीं रह सके। दीप दो इक नदी में प्रवाहित किए, साथ बह जाने थे पर नहीं बह सके। ©Himanshu Mangla Verma

 बात कहने की थी पर नहीं कह सके,
साथ रहने की थी पर नहीं रह सके।
दीप दो इक नदी में प्रवाहित किए,
साथ बह जाने थे पर नहीं बह सके।

©Himanshu Mangla Verma

#Photos #him1408 #मुक्तक #कविता #Love

0 Love

याद तेरी मुझे अब ये खाने लगी, तेरी दुनिया मुझे ये जताने लगी, मैं सफल तो हुआ पर कमी कुछ रही, बद्दुआ तेरी अब रंग है लाने लगी। ©Himanshu Mangla Verma

#मुक्तक #कविता #nojotohindi #Journey #him1408  याद तेरी मुझे अब ये खाने लगी,
तेरी दुनिया मुझे ये जताने लगी,
मैं सफल तो हुआ पर कमी कुछ रही,
बद्दुआ तेरी अब रंग है लाने लगी।

©Himanshu Mangla Verma

कुछ कहा अनकहा भाव ही प्रेम है, मोह माया से अलगाव ही प्रेम है, जीतना कैसे संभव भला प्रेम में, एक हारा हुआ दांव ही प्रेम है। ©Himanshu Mangla Verma

#मुक्तक #कविता #hindi_poetry #him1408 #Hindi  कुछ कहा अनकहा भाव ही प्रेम है,
मोह माया से अलगाव ही प्रेम है,
जीतना कैसे संभव भला प्रेम में,
एक हारा हुआ दांव ही प्रेम है।

©Himanshu Mangla Verma

एक वीरान से पथ के जैसे है हम, एक टूटी हुई नथ के जैसे है हम, प्रेम के घाट पर ले के जाता था जो, उस रथी से रहित रथ के जैसे है हम।

#poem  एक वीरान से पथ के जैसे है हम,
एक टूटी हुई नथ के जैसे है हम,
प्रेम के घाट पर ले के जाता था जो,
उस रथी से रहित रथ के जैसे है हम।

एक वीरान से पथ के जैसे है हम, एक टूटी हुई नथ के जैसे है हम, प्रेम के घाट पर ले के जाता था जो, उस रथी से रहित रथ के जैसे है हम।

10 Love

हर क्रिया प्रेम में रीत सी होती है। डाँट भी प्रेम में गीत सी होती है। राधिका से कभी कृष्ण जीते हैं क्या प्रेम में हार भी जीत सी होती है।

#मुक्तक #प्रेम #lovepoetry #हार #जीत  हर क्रिया प्रेम में रीत सी होती है।
डाँट भी प्रेम में गीत सी होती है।
राधिका से कभी कृष्ण जीते हैं क्या
प्रेम में हार भी जीत सी होती है।
Trending Topic