Neha Sharma

Neha Sharma

writer

  • Latest
  • Popular
  • Video

White फासले अभी काफ़ी है, मोड़ बहुत आयेंगे, मंजिल तक पहुंच जाने में, हिम्मत से काम लीजिए, खुद में विश्वास कीजिए, मन में इच्छा की जोत को जलाएं रखिए, खैर तमन्ना तो पूरी नहीं, पर यक़ीनन होगी ज़रूर। ©Neha Sharma

#life_lesson #Sad_Status #Quotes  White फासले अभी काफ़ी है,
मोड़ बहुत आयेंगे,
मंजिल तक पहुंच जाने में,
हिम्मत से काम लीजिए,
खुद में विश्वास कीजिए,
मन में इच्छा की जोत को जलाएं रखिए,
खैर तमन्ना तो पूरी नहीं,
पर यक़ीनन होगी ज़रूर।

©Neha Sharma

White मुस्कुराना हर ज़ख्म की दवा है, ग़मो को छिपाने की एक कला है, मुस्कुराते रहो, खुश रहो, क्योंकि चाही हुई चीज़, मनचाही इच्छा, मुकम्मल कम ही होती है, लेकिन..,,! ग़म भी, ज़िंदगी की कहानी का एक अहम हिस्सा है, निकल गए तो ज़िंदगी एक खूबसूरत पल से कम नहीं, नहीं झेल पाए तो, ज़िंदगी आपकी ही कम बनी। ©Neha Sharma

#sad_quotes  White मुस्कुराना हर ज़ख्म की दवा है,
ग़मो को छिपाने की एक कला है,
मुस्कुराते रहो, खुश रहो,
क्योंकि चाही हुई चीज़,
मनचाही इच्छा,
मुकम्मल कम ही होती है,
लेकिन..,,!
ग़म भी,
ज़िंदगी की कहानी का एक अहम हिस्सा है,
निकल गए तो ज़िंदगी एक खूबसूरत पल से कम नहीं,
नहीं झेल पाए तो,
ज़िंदगी आपकी ही कम बनी।

©Neha Sharma

#sad_quotes

11 Love

White चाही हुई चीज कभी अपनी हों, ये हो नही सकता, दूर से ही महसूस सा कर लेते है, पास नहीं वो, फिर भी अपनी मुस्कुराने की वजह बना लेते है।। ©Neha Sharma

#Couple  White चाही हुई चीज कभी अपनी हों,
ये हो नही सकता,
दूर से ही महसूस सा कर लेते है,
पास नहीं वो,
फिर भी अपनी मुस्कुराने की वजह बना लेते है।।

©Neha Sharma

#Couple

12 Love

#Sad_Status #Quotes  White मन से निकाल गमों को,
कितना ही दूर  कर पाऊंगी,
बस आंखे बंद करूं,
वो पल भूल ही ना पाउंगी,
सदा तो खैर नहीं होता,
अभास, मगर 
बीती बातें कैसे,
अलग कर पाउंगी,
खुद को सहज कर रख पाऊंगी,
जिन लम्हों में संभाला खुद को,
उन यादों से दूर कैसे हो पाऊंगी,
हां कोशिश मेरी जारी हैं,
मैं खुद को खुद से जुदा ना पाऊंगी,
मैं भी खुलकर हंसकर खुद में खो जाऊंगी,
खुद से वफ़ा कर, अपनी हो जाऊंगी।

©Neha Sharma

#Sad_Status

189 View

#GoodMorning #Quotes  White Zindgi  na majak hai nhi ,
Bna diya jata hai,
Hak jata kar bhi,
Ajnabi sa ho jata hai,
Saath waqt par na ho,
Vo insaan saacha bss naam ka reh jata hai,
Khud Bano taqat apni,
Khud ka zamir tumhara saath jaror dega,
Tumeh sahi jagah sahi samjh dega

©Neha Sharma

#GoodMorning

144 View

#Quotes #SunSet  White आंखें क्यों भर आती है,
उदासी सी जो छा जाती है,
मेरे मन को विचलित सा कर देती है,
महसूस करू खुद को तो,
चुभन सी होती है,
खुद को तकलीफ बड़ी होती है,
सहारा ना चाहु पर,
यकीनन मजबूर सा कर देती है,
यह तकलीफें कभी खत्म क्यों नही होती है,
मंजर बदल सा रहा है,
मेरी ज़िंदगी में सब उलझ सा रहा हैं,
कुछ सहम सा रहा है,
ए खुदा।।।।।
मंजिल तो अभी काफी दूर है,
यूं तो हार ना दिखा,
माना मेरी बंदगी तुझे कम ही है,
पर यकीन मान,
तुझसे मेरी शाम, तुझसे मेरी सुबह होती है,
तू बस राह दिखा,
चलना तो मेरा कर्म है,
बस सब्र सीखा,
जीतना तो मेरा धर्म है,

©Neha Sharma

#SunSet

171 View

Trending Topic