a-person-standing-on-a-beach-at-sunset 🌹💘🌹सुविचार🌹💘🌹
*जीवन बहुत छोटा है, उसे जियो. प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो. क्रोध बहुत खराब है, उसे दबा कर रखो. भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो. स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.*
*अगर आपके पास मन की*
*शांति है तो.....*
*समझ लेना आपसे अधिक*
*भाग्यशाली कोई नहीं है.!!*
*दुष्टों के साथ मैत्री और वैर दोनों ही*
*नहीं करनी चाहिये। क्योंकि वह*
*दोनों स्थितियों में अनिष्ट करता है।*
*जैसे कि जलते हुए कोयले को*
*स्पर्श करने से वह हाथ को भी*
*जलाता है और ठण्डा होने पर छूने*
*से हाथ को काला भी करता है।*
आपका दिन मंगलमय और शुभ हो यही मंगल मनोकामनाएं हैं।।
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
*मां शाकंभरी महागौरी जी की जय*
©Meera Rajput
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here