Kavi Harsh Lahoti

Kavi Harsh Lahoti Lives in Kondagaon, Chhattisgarh, India

में क़लमकार भी हूँ,में चित्रकार भी हूँ न जाने में धरती का कैसा किरदार हूँ

http://harshlahoti.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मेरी जीवन का नया साज हो तुम मेरी प्रेम का अहसास हो तुम मेरे मौन मन का अल्फ़ाज़ हो तुम जीवन की अब मेरे आवाज हो तुम शिव और शक्ति जैसा साथ हो तुम निभाऊंगा हर वचन विश्वास रखो तुम तीज की शुभकामनाएं Partner💓 ©Kavi Harsh Lahoti

#कविता  मेरी जीवन का 
नया साज 
हो तुम
मेरी प्रेम का 
अहसास 
हो तुम
मेरे मौन मन का
अल्फ़ाज़ 
हो तुम
जीवन की अब 
मेरे आवाज 
हो तुम
शिव और शक्ति 
जैसा साथ 
हो तुम
निभाऊंगा हर 
वचन विश्वास 
रखो तुम

तीज की शुभकामनाएं Partner💓

©Kavi Harsh Lahoti

मेरी जीवन का नया साज हो तुम मेरी प्रेम का अहसास हो तुम मेरे मौन मन का अल्फ़ाज़ हो तुम जीवन की अब मेरे आवाज हो तुम शिव और शक्ति जैसा साथ हो तुम निभाऊंगा हर वचन विश्वास रखो तुम तीज की शुभकामनाएं Partner💓 ©Kavi Harsh Lahoti

12 Love

#कविता #say_no_to_rape #sad_shayari #save_girls #kalkata  White आजादी का सपना अधूरा है
राखी का हर फर्ज अधूरा है
सुना है
बेटी के साथ हुआ बहुत बुरा है
मोमबत्ती की बिक्री फिर बढ़ी है
भीड़ फिर से रास्तों में खड़ी है
आज फिर मार्च निकाले जा रहे
इंसाफ के पर्चे पोस्टर छापे जा रहे
कल सब फिर सब कुछ भूल जाएंगे 
दरिंदे अगले शिकार की खोज में जाएंगे
अगली बार आप के गांव की बेटी होगी
किसी की मां बहु पत्नी बहन बेटी होगी
शायद किसी की रिश्तेदार अपनी होगी
फर्क क्या अगली बार फिर से
मोमबत्ती खरीदी जाएगी 
भीड़ फिर इक्ठा की जाएगी
क्या है न की हम आज जागे है
कल फिर से गहरी नींद में सो लेंगे 
पड़ोस में कोई लड़की रो रही होगी
चीख पुकार कर कह रही होगी
छोड़दो बचाओ जानेदो बोल रही होगी
पर जाने दो हम को क्या मतलब सोच रहे होंगे
हम तैयार है 
मोमबत्ती जलाने को
भीड़ में जस्टिस जस्टिस चिल्लाने को
फेसबुक इंस्टा व्हाट्सएप में
स्टोरी स्टेटस लगाने को
क्यों नही हम स्वतंत्रता की पुकार भरे
राखी के वचनों की लाज करे 
हर बेटी अपनी है
क्यों उसकी बर्बादी का इंतजार करे

©Kavi Harsh Lahoti
#कविता  अंधेर की 
सी जिंदगी
में पूनम के
चांद की 
तरह हो तुम
तनहा की
सी जिंदगी
में तारों की
तरह हो तुम
अधूरी सी 
जिंदगी मे मेरी
पूरी रोशनी
हो तुम

©Kavi Harsh Lahoti

अंधेर की सी जिंदगी में पूनम के चांद की तरह हो तुम तनहा की सी जिंदगी में तारों की तरह हो तुम अधूरी सी जिंदगी मे मेरी पूरी रोशनी हो तुम ©Kavi Harsh Lahoti

198 View

#लव  अधूरी किताब के पन्नो में गुम हूं
है अल्फाज बहुत पर मैं मोन हूं
जगह बहुत है पर दायरे में बंद हूं
आंखो में दर्द छुपा मन में नम हूं
है सब साथ कहने को तो पर
मैं अपने अकेलेपन में मगन हूं
गुजर रही ज़िंदगी पल पल यूंही
छूटते लोग रास्तों में कहीं यूंही

अपने मोन से पूछता हूं
- मैं कौन हूं -
अकेलेपन में मगन 
- मैं कौन हूं -

©Kavi Harsh Lahoti

अधूरी किताब के पन्नो में गुम हूं है अल्फाज बहुत पर मैं मोन हूं जगह बहुत है पर दायरे में बंद हूं आंखो में दर्द छुपा मन में नम हूं है सब साथ कहने को तो पर मैं अपने अकेलेपन में मगन हूं गुजर रही ज़िंदगी पल पल यूंही छूटते लोग रास्तों में कहीं यूंही अपने मोन से पूछता हूं - मैं कौन हूं - अकेलेपन में मगन - मैं कौन हूं - ©Kavi Harsh Lahoti

279 View

#कविता #merikHushi  मुझे उस जैसे और उसे मुझ जैसे
हजारो मिलेंगे
पर हम एक दूसरे को नही मिलेंगे

©Kavi Harsh Lahoti

#merikHushi

27 View

#विचार #adventure  कदम बढ़ा रहा हूँ
आगे और आगे चलता जा रहा हूँ
मंजिल मिलेगी 
मंजिल जरूर मिलेंगी
इस लिय बिन थके बिन रुके
बस चलता जा रहा हूँ

©Kavi Harsh Lahoti

#adventure

27 View

Trending Topic