AWARA PARINDA

AWARA PARINDA Lives in Asara, Uttar Pradesh, India

उदास हुँ,मगर बेबाक हुँ,सीधी बात करता हुँ। छोटा हुँ, मगर कड़क हुँ,सबसे तालमेल रखता हुँ।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तू लौट के आ,मेरी तन्हाई देख, मैं कितना बैचैन हूं तुम्हारे लिए पायल,झुमके,घड़ी,कंगन मैं सब खरीद लाया हूं तुम्हारे लिए एक तस्वीर को तुम्हारी सीने में दफ़न करके मैं ये जिंदगी मिटा भी सकता हूं तुम्हारे लिए विनीत कुमार मित्तल ©AWARA PARINDA

#शायरी  तू लौट के आ,मेरी तन्हाई देख,
मैं कितना बैचैन हूं तुम्हारे लिए

पायल,झुमके,घड़ी,कंगन
मैं सब खरीद लाया हूं तुम्हारे लिए

एक तस्वीर को तुम्हारी सीने में दफ़न करके

मैं ये जिंदगी मिटा भी सकता हूं तुम्हारे लिए



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA

शाम ए जिंदगी

13 Love

मुझे खुद को इस दुनिया से काट लेना है खुद को अनगिनत हिस्सो मे बांट लेना है करनी है तुरपाई फिर अपने जख्मों की और फिर हरे जख्मों पर नमक डाल देना है विनीत कुमार मित्तल ©AWARA PARINDA

#शायरी #ChaltiHawaa  मुझे खुद को इस दुनिया से काट लेना है

खुद को अनगिनत हिस्सो मे बांट लेना है

करनी है तुरपाई फिर अपने जख्मों की

और फिर हरे जख्मों पर नमक डाल देना है



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA

#ChaltiHawaa

13 Love

मिटा रहा हुं उसकी भेजी हुई सभी निशानियां कि इसके बाद मेरा होश ठिकाने पे आ जायेगा उसकी एक तस्वीर कील से गड़ी हुई है मेरे सीने में तस्वीर जल जायेगी मगर निशान नही जायेगा विनीत कुमार मित्तल ©AWARA PARINDA

#शायरी #Kaarya  मिटा रहा हुं उसकी भेजी हुई सभी निशानियां

कि इसके बाद मेरा होश ठिकाने पे आ जायेगा

उसकी एक तस्वीर कील से गड़ी हुई है मेरे सीने में

तस्वीर जल जायेगी मगर निशान नही जायेगा


विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA

#Kaarya

12 Love

उसकी तस्वीर को इसलिए भी तकता नही था मैं कि उसके बाद पलके झपकता नही था मैं दे रहा था दुख वो अपनी आशनाई से और अजीज इतना था के उसे गालियां बकता नही था मैं विनीत कुमार मित्तल ©AWARA PARINDA

#शायरी #WoSadak  उसकी तस्वीर को इसलिए भी तकता नही था मैं

कि उसके बाद पलके झपकता नही था मैं

दे रहा था दुख वो अपनी आशनाई से

और अजीज इतना था के उसे गालियां बकता नही था मैं


विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA

#WoSadak

13 Love

इतना नूर था उसके चेहरे पर जो भी उसके पास गया,उसका ही होकर रह गया विनीत कुमार मित्तल ©AWARA PARINDA

#शायरी #ramsita  इतना नूर था उसके चेहरे पर

जो भी उसके पास गया,उसका ही होकर रह गया



विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA

#ramsita

17 Love

ना तो बुरे वक्त में तेरी मुखालफत करनी है ना अच्छे वक्त में तेरे मुताबिक ढलना है मैं तो हूं खुद एक आज़ाद परिंदा मुझे तो बस अपने मनमुताबिक चलना है विनीत कुमार मित्तल ©AWARA PARINDA

#मुखलफत #शायरी  ना तो बुरे वक्त में तेरी मुखालफत करनी है

ना अच्छे वक्त में तेरे मुताबिक ढलना है

मैं तो हूं खुद एक आज़ाद परिंदा

मुझे तो बस अपने मनमुताबिक चलना है


विनीत कुमार मित्तल

©AWARA PARINDA
Trending Topic