Priyanshu Sunny

Priyanshu Sunny

हमें तो जुगनुओं का सहारा है,बस हमें क्या,चाँद सूरज डूबते रहे,निकलते रहे। #writer #lyricist From Bihar #wish me on 9sep

  • Latest
  • Popular
  • Video

जब कोई माता-पिता ये कहते हैं कि वो बेटा बेटी में फर्क नहीं करते और ये कहते हैं कि हम अपनी बेटी को भी बेटा कहते हैं तो उनको ये मालूम होना चाहिए कि वो यहीं सबसे बड़ा फ़र्क कर रहे हैं,अगर बेटा बेटी एक सामान्य हैं एक बराबर हैं तो क्या जरूरत है बेटी को बेटा कहने की.... ©Priyanshu Sunny

#Quotes #Happy  जब कोई माता-पिता ये कहते हैं
कि वो बेटा बेटी में फर्क नहीं करते
और ये कहते हैं कि हम अपनी बेटी 
को भी बेटा कहते हैं तो उनको ये
मालूम होना चाहिए कि वो यहीं सबसे
बड़ा फ़र्क कर रहे हैं,अगर बेटा बेटी एक
सामान्य हैं एक बराबर हैं तो क्या 
जरूरत है बेटी को बेटा 
कहने की....

©Priyanshu Sunny

◆अभिव्यक्ति जब कोई माता-पिता ये कहते हैं कि वो बेटा बेटी में फर्क नहीं करते और ये कहते हैं कि हम अपनी बेटी को भी बेटा कहते हैं तो उनको ये मालूम होना चाहिए कि वो यहीं सबसे बड़ा फ़र्क कर रहे हैं,अगर बेटा बेटी एक

13 Love

मेरा मन बहुत हल्का लगता है । जब वो मेरे गले आ लगता है । मैं और भी क़रीब पाता हूँ उसको जब वो मुझसे जुदा लगता है । हाँ ये सच है,हम नराज़ हैं तुमसे मगर तुम कहो,तुम्हें क्या लगता है । बुलाया था एक दिन अपने घर मुझे पूछा खाने में तुम्हें क्या अच्छा लगता है । ©Priyanshu Sunny

#sushantsingh  मेरा मन बहुत हल्का लगता है ।
जब वो मेरे गले आ लगता है ।

मैं और भी क़रीब पाता हूँ उसको
जब वो मुझसे जुदा लगता है ।

हाँ ये सच है,हम नराज़ हैं तुमसे 
मगर तुम कहो,तुम्हें क्या लगता है ।

बुलाया था एक दिन अपने घर मुझे 
पूछा खाने में तुम्हें क्या अच्छा लगता है ।

©Priyanshu Sunny

दुनिया में कितना कुछ है करने को चोरी,डकैती, मर्डर, तस्करी, देश से ग़द्दारी.... फ़िर भी वो नहीं करता और सुनते रहता है चुपचाप लोगों से ख़ुद को "बेरोजगार" ©Priyanshu Sunny

#Quotes #Dark  दुनिया में कितना कुछ है करने को
चोरी,डकैती, मर्डर, तस्करी, देश से
ग़द्दारी.... फ़िर भी वो नहीं करता
और सुनते रहता है चुपचाप लोगों से 
ख़ुद को "बेरोजगार"

©Priyanshu Sunny

दुनिया में कितना कुछ है करने को चोरी,डकैती, मर्डर तस्करी,देश से ग़द्दारी फ़िर भी वो नहीं करता और सुनते रहता है चुपचाप लोगों से ख़ुद को "बेरोजगार" #Dark

13 Love

उसको लिखा ही नहीं था हमारे हाथों के लकीरों में । भला कब तक बांधता उसे मोहब्बत के जंजीरों में । बात पेशा की नहीं पैसों की थी उसने ऐसा कहा बहुत फ़र्क होता है जान, डॉक्टर और शायरों में । ©Priyanshu Sunny

#Dark #sher  उसको लिखा ही नहीं था हमारे हाथों के लकीरों में ।
भला कब तक बांधता उसे मोहब्बत के जंजीरों में ।

बात पेशा की नहीं पैसों की थी उसने ऐसा कहा 
बहुत फ़र्क होता है जान, डॉक्टर और शायरों में ।

©Priyanshu Sunny

#sher उसको लिखा ही नहीं था हमारे हाथों के लकीरों में । भला कब तक बांधता उसे मोहब्बत के जंजीरों में । बात पेशा की नहीं पैसों की थी उसने ऐसा कहा बहुत फ़र्क होता है जान, डॉक्टर और शायरों में ।

13 Love

सब लोग कमाने में लगे हैं । लोग हमें ये बताने में लगे हैं । हमें मंज़िल आसान लगती है बस लोग दूरी बढ़ाने में लगे हैं । वो मेरा दोस्त है सिर्फ और आप अफवाह उड़ाने में लगे हैं । मां बाप फ़र्ज़ समझकर करते हैं ये बच्चें कर्ज चुकाने में लगे हैं । ©Priyanshu Sunny

#apart  सब लोग कमाने में लगे हैं ।
लोग हमें ये बताने में लगे हैं ।

हमें मंज़िल आसान लगती है 
बस लोग दूरी बढ़ाने में लगे हैं ।

वो मेरा दोस्त है सिर्फ 
और आप अफवाह उड़ाने में लगे हैं ।

मां बाप फ़र्ज़ समझकर करते हैं
ये बच्चें कर्ज चुकाने में लगे हैं ।

©Priyanshu Sunny

#apart

13 Love

मैं उसकी हर बात मानता हूँ शायद मैं उसे,बहुत मानता हूँ नाराजगी चाहे कुछ भी हो मुझे, मैं उसके मनाने से ही मानता हूँ ©Priyanshu Sunny

#priyanshusunny #Couple #Quote  मैं उसकी हर बात मानता हूँ
शायद मैं उसे,बहुत मानता हूँ 

नाराजगी चाहे कुछ भी हो मुझे,
मैं उसके मनाने से ही मानता हूँ

©Priyanshu Sunny

penned by #priyanshusunny #Nojoto #poem #Quote #SAD #Couple

14 Love

Trending Topic