चंद्रयान के पीछे किसका हाथ, कौन है देखो किसके साथ,
एक जो किसी से बिना कुछ कहे, पूरी लगन से सेवा भाव रखते हुए,
सफलता को प्राप्त किया।
एक जिनका मानना था कि दिमाग था तो कर लिया,
पैसा था तो कर लिया। मोदी ने क्या किया। सरकार ने क्या किया।
तो उनके लिए यही कहूंगा किसी ने कुछ भी नया नहीं किया,
सब ने अपने देश का भला सोचा और उसके लिए एकजुट प्रयास किया
और उसका फल सफलता के रूप में मिला।
तुम्हारी नियत में खोट है इसलिए बेसबर हो, अलग मानते हो,
जलन रखते हो, अपनो से ही।
और मोदी जी से मैने यही सीखा, कर्म करते जाओ,
शब्द अपशब्द तो मिलते ही रहेंगे।
लोग अपने स्वार्थ की रोटी सेकने के लिए हर संभव जुगत लगाते रहेंगे।
ऐसे लोगों की नजरों में बुरे है तो बुरे सही,
हर किसी को खुश रखने वाले भांड तो नहीं।🇮🇳🇮🇳🇮🇳
©Betu Bindass
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here