Niti Adhikari

Niti Adhikari

Enterpreneur and singer

https://youtube.com/@melodieswithniti374

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

डोर टूटने के बाद पतंग खुलकर उड़ी और कितनी देर तक उड़ी? वह तो बस हवा की मेहरबानी है. दयालुता अस्थायी है. फिर पतंग ने फिर कभी आसमान नहीं देखा। तथापि; यदि धागा न टूटा हो और वह किसी के अधीन हो तो? फिर शायद वह हर दिन उड़ेगा। किसी के वशीभूत होना भी जीवन की सार्थकता है । ©Niti Adhikari

 डोर टूटने के बाद पतंग खुलकर
 उड़ी और कितनी देर तक उड़ी? 
वह तो बस हवा की मेहरबानी है. 
दयालुता अस्थायी है. फिर पतंग ने
 फिर कभी आसमान नहीं देखा। 
तथापि; यदि धागा न टूटा हो 
और वह किसी के अधीन हो तो? 
फिर शायद वह हर दिन उड़ेगा। 
किसी के वशीभूत होना भी 
जीवन की सार्थकता है ।

©Niti Adhikari

kite sahara

12 Love

#नहीं…  तुमने जो चाह था मुझको , मैं हो ही नही पाई,
या यूं कहे,
तुमने क्या चाह था ? मुझसे , मैं समझ ही नही पाई
फर्क जो तुझमें और मुझमें था, एक कर नही पाई 
सब कुछ हां , सब कुछ खो के भी तुझको पा नही पाई,
इश्क चाह जब तूने , तुझे खोने के डर से तुझे दे नही पाई
और जब मैने चाह तुझसे, तो खाली हाथ लौट आई
बस यही से शुरू अपनी कहानी थी 
जिसे जुबां पे ला नही पाई
भरोसा तुझपे सूरज चांद से भी ज्यादा किया 
बस वोही भरोसा, मुझपे दिला नही पाई
कभी खत्म ये कहानी थी,
कभी फिर से शुरू करूं ,
चाह वही पुरानी थी 
इसके बाद न होगी किसी से होगी मोहब्बत ,
बस तुम से शुरू तुम्ही पे खत्म ये रवानी थी

©Niti Adhikari
#beHappy  BeHappy बिखरे को समेटना छोड़ दिया!
रूठों को मनाना छोड़ दिया!
बोहोत कठिन लेनदेन था !
व्यापार ही छोड़ दिया🙂

©Niti Adhikari

#beHappy

225 View

#falsehood  तुम तो एक ख्वाब हो , 

💔
💔
💔


💔


जो हकीकत नही हो सकता

©Niti Adhikari

#falsehood

261 View

#अर्थ  तकलीफ़ देने के बाद 
जताई गई मोहब्बत, 
और
 नज़रंदाज़ करने के बाद दी गई 
अहमियत..
कोई मायने नहीं रखती.. 💘💘💘

©Niti Adhikari

#अर्थ

243 View

#lost  Nature Quotes मैंने उस शख़्स को कभी हासिल भी नही किया,

फ़िर भी हर लम्हा लगता है मैंने उसको खो दिया।

©Niti Adhikari

#lost

207 View

Trending Topic