सम्राट दीप

सम्राट दीप

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash जब तक दुनिया में कविताएँ लिखी जा रहीं हैं तब तक उम्मीद जिंदा है उम्मीद है कि कहीं कोई प्रेमी अब भी गुलाब और जंगली फूलों में भेद भाव नहीं कर रहा उम्मीद है कि अब भी कोई चाँद को देखकर किसी का चेहरा याद कर रहा है उम्मीद है की अब भी कलम की स्याही पूरी तरह से नहीं सूखी उम्मीद है कि अब भी मजदूरों को जमीन पर नही बल्कि कुर्सी पर बैठने की लड़ाई जारी है उम्मीद है कि अब भी नाकामयाब मोहब्बतें कविताओं में मुकम्मल हो रहीं हैं कविताएं जो चुप रह कर भी गूँजती हैं उम्मीद के समुंदर को सूखने से रोकती हैं ...... ©सम्राट दीप

#कविता #lover #snow  Unsplash जब तक दुनिया में
कविताएँ लिखी जा रहीं हैं
तब तक उम्मीद जिंदा है

उम्मीद है कि कहीं कोई प्रेमी
अब भी गुलाब और जंगली फूलों में
भेद भाव नहीं कर रहा
उम्मीद है कि अब भी कोई चाँद को देखकर 
किसी का चेहरा याद कर रहा है
उम्मीद है की अब भी कलम की स्याही 
पूरी तरह से नहीं सूखी
उम्मीद है कि अब भी मजदूरों को
जमीन पर नही बल्कि कुर्सी पर
बैठने की लड़ाई जारी है
उम्मीद है कि अब भी 
नाकामयाब मोहब्बतें कविताओं में
मुकम्मल हो रहीं हैं

कविताएं जो चुप रह कर भी गूँजती हैं
उम्मीद के समुंदर को सूखने से रोकती हैं
......

©सम्राट दीप

#snow Deep isq Shayri #lover @Ankita Yadav @Riya @Payal

11 Love

Trending Topic