Ajain_words

Ajain_words

AUTHOR OF * दृष्टि*, *क्षितिज*,* आईना* *अधूरे अल्फाज* FOLLOW FOR MORE IG @AJAIN_WORDS #ajainwords

https://pratilipi.page.link/iZRdf75238j6SJwR9

  • Latest
  • Popular
  • Video

White समय कभी लौटकर नहीं आता पर सच कहुं लौट आने का समय हर पल आता है । Ajain_words ©Ajain_words

#sad_quotes #ajainwords  White समय कभी लौटकर नहीं आता
पर सच कहुं 
लौट आने का समय हर पल आता है ।

Ajain_words

©Ajain_words

एक बार रोका होता तो शायद रुक भी जाते बात मनाने की कोशिश करते तो शायद मान भी जाते सिर झुका कर इनकार कर देते तो शायद लबों को रोक भी लेते पर अहंकार में नजरे उठा उंगली हम पर दिखा जताते तो कैसे हम अपनी ही निर्दोष ख्वाहिशों का गला घोंट देते । तुम ही बताओ कैसे प्रेम की बात यदि प्रेम से करते तो शायद रुक भी जाते । कोशिश आखिरी हद तक करते तो शायद ..... Ajain_words ©Ajain_words

#ajainwords  एक बार रोका होता
तो शायद रुक भी जाते

बात मनाने की कोशिश करते
तो शायद मान भी जाते

सिर झुका कर इनकार कर देते
तो शायद लबों को रोक भी लेते

पर अहंकार में नजरे उठा
उंगली हम पर दिखा जताते 

तो कैसे हम अपनी ही
निर्दोष ख्वाहिशों का गला घोंट देते ।

तुम ही बताओ कैसे
प्रेम की बात यदि प्रेम से करते
तो शायद रुक भी जाते ।

कोशिश आखिरी हद तक करते तो शायद .....

Ajain_words

©Ajain_words

#ajainwords @ajain_words

12 Love

White कोई बिखर गया सिर्फ टूटने की बात पर.... किसी ने उफ्फ तक नहीं की रिश्ते को तोड़कर... ©Ajain_words

#good_night #ajainwords  White कोई बिखर गया 
सिर्फ टूटने की बात पर....
किसी ने उफ्फ तक नहीं की
रिश्ते को तोड़कर...

©Ajain_words

poetry

poetry

Monday, 14 October | 11:52 am

0 Bookings

Expired

White एक कोरा कागज जो मेरे मन को पढ़ लेता। एक नीली स्याही की कलम जिससे थोड़ा रंग भर लेता । कोरे सफेद कागज पर उकरे लाल दाग से वो ढका एहसास जिनसे मैं अगले निश्चल दाग को भांप लेता। मौन अक्षरों से मै खुद की कुछ सुन लेता चलती रुकती कलम से जरा खुद को मैं संभाल लेता । कह पाता मैं भी अपने हर जज्बात जो नहीं सुन पाए वो सभी भीड़ में आज सुला लेता वह मुझे अपनी कागजी गोद में और सिखा देता एक सबक जीवन का । कोरे पन्ने पर रंगीन एहसास लिखकर मैं खुद को शायद आजाद कर लेता या प लेता एक सुकून उसी में फिर यूं खो जाता । कैसा यह मसीहा बन कागज और कलम का रिश्ता मेरे एहसास के रंग धो जाता । शायद खुशियां और दर्द के बीच भीड़ और तन्हाई के बीच थोड़ा मैं भी आराम कर लेता । अपनी बात बता इस कोरे कागज के मसीहा को मैं भी निश्चित हो जाता एक कोरा कागज जो शायद कभी मेरे बेचैन मन को पढ़ पाता । Ajain_words ©Ajain_words

#good_night #ajainwords  White एक कोरा कागज 
जो मेरे मन को पढ़ लेता।
एक नीली स्याही की कलम 
जिससे थोड़ा रंग भर लेता ।

कोरे सफेद कागज पर उकरे
लाल दाग से वो ढका एहसास
जिनसे मैं अगले निश्चल दाग को भांप लेता।

मौन अक्षरों से मै
खुद की कुछ सुन लेता 
चलती रुकती कलम से जरा 
खुद को मैं संभाल लेता ।

कह पाता मैं भी अपने हर जज्बात
जो नहीं सुन पाए वो सभी भीड़ में आज
सुला लेता वह मुझे अपनी कागजी गोद में 
और सिखा देता एक सबक जीवन का ।

कोरे पन्ने पर रंगीन एहसास लिखकर मैं 
खुद को शायद आजाद कर लेता 
या प लेता एक सुकून 
उसी में फिर यूं खो जाता ।

कैसा यह मसीहा बन
कागज और कलम का रिश्ता 
मेरे एहसास के रंग धो जाता ।

शायद खुशियां और दर्द के बीच 
भीड़ और तन्हाई के बीच 
थोड़ा मैं भी आराम कर लेता ।

अपनी बात बता इस कोरे कागज के मसीहा को
मैं भी निश्चित हो जाता 

एक कोरा कागज जो शायद 
 कभी मेरे बेचैन मन को पढ़ पाता ।

Ajain_words

©Ajain_words
#World_Photography_Day #ajainwords  White कभी महसूस किया है सबको जीत कर हार जाना 
यह कभी बहुत शोर के बीच में खामोश हो जाना
या कभी मजबूर हो जाना जिम्मेदारियां से 
करने को बहुत कुछ पर जल्दी सो जाना...

©Ajain_words
Trending Topic