vishwadeepak

vishwadeepak

खुली किताब की तरह हूँ... अपने बारे में बस इतना कहना चाहता हूँ कि.. खुद से खुद की ये जंग है, अपना ना अब कोई संग है, हाले दिल का क्या कहूँ, किस्मत भी अपनी तंग है, खुद से खुद की ये जंग है, उतरा चेहरे का रंग है, यारों का भी ना कोई संग है, कुछ तो दर्द दे रहा है मुझे, विधाता का भी मुझसे नाता बंद है, खुद से खुद की ये जंग है, जेब है खाली रुपये कुछ चंद हैं, सिक्कों का मुझसे मोह भंग है, टूटा हुआ हूँ इस कदर, के क्या कहूँ, भरा आँखों में लाल रंग है, खुद से खुद की ये जंग है, रह गया ना दुनिया से अब कोई रंज है अपना हर दिन अब मस्त मलंग है, ना सोंच रही आगे की अब मुझे, ये जंग भी माना, मेरे जीवन का एक अंग है, खुद से खुद की ये जंग है, अपना ना कोई अब संग है... दीपक चौरसिया कैसी भी परिस्थिति हो मुस्कराते रहिए.... 🤗😁😀😂😂😂😝😝🤣🤣🤣😉😘😘😘😝

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#WorldEnvironmentDay  आज कहानियां उनके जाने की है,
लापरवाही
किसीकी न होती तो,
आज
घरों के चिराग जल रहे होते,

©vishwadeepak
#for_my_follower_love_you_all #mycreation #adventure  किसी से क्या कहें,
अब
कहने को कुछ बचा नहीं,
........

©vishwadeepak
#for_my_follower_love_you_all #mycreation #Past  चल दिया महफिल से उठकर,
यूं ही,
कि
अब रास आती नहीं,
चाहत की बातें,
.......

©vishwadeepak
#for_my_follower_love_you_all #HBDSonakshiSinha #mycreation  जो दूसरों के शौक पूरे करते हैं,
वो अपने शौक अधूरे रखते हैं,
.........

©vishwadeepak
#for_my_follower_love_you_all #MadhuriDixit #होना #mycreation  होना नहीं था, मगर हमें हो गया,
ये रोग था जालिम, बिन छुए हो गया,
अच्छा खासा चल रहा था सबकुछ,
बस 
किसी ने देखा ही हमें ऐसे,
कि हमें इश्क़ हो गया.....

©vishwadeepak

#MadhuriDixit #होना नहीं था, मगर हमें हो गया, ये रोग था जालिम, बिन छुए हो गया, अच्छा खासा चल रहा था सबकुछ, बस किसी ने देखा ही हमें ऐसे, कि हमें इश्क़ हो गया..... #mycreation

229 View

#for_my_follower_love_you_all #mycreation #Quotes #Heart  क्या तुम्हारे पास वो है,
जो
मेरी आदतों में शामिल है,
.......

©vishwadeepak
Trending Topic