sumi.

sumi.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#SunSet  मुझे पत्थर बनना है
ताकि तुम तराश सको
अपने हिसाब से मुझे
अगर तरल बनी तो 
बहती ही  चली जाउंगी 
चाहे जिस और...

जानती हूँ मुश्किल होगा
मुझ पर काम करना 
पर तुम्हरा प्यार और 
मेरा विश्वास
जैसे छैनी और हथौड़े
का हो साथ...

जिस शक्ल में ढालोगे
ढल जाउंगी
तुम्हारी हर चोट से
संवर जाउंगी
जो देखोगे एक
नज़र प्यार से
मैं भी जी जाऊँगी...

तुम्हारे स्पर्श से
चमक जाउंगी
तुम्हारे ही रंग में
रंग जाऊँगी
तुम मे मिल कर
तुमसे निकल कर
दो जिस्म 
एक जान बन जाउँगी ।

©sumi.

#SunSet

135 View

 
❛❛इंसान सबसे ज्यादा जलील,
अपने मन पसंद इंसान से होता 
@Sumi.✍️

©Sunita Bairwa

❛❛इंसान सबसे ज्यादा जलील, अपने मन पसंद इंसान से होता है।❜❜ @sumi.✍️

90 View

Trending Topic