मुझे पत्थर बनना है
ताकि तुम तराश सको
अपने हिसाब से मुझे
अगर तरल बनी तो
बहती ही चली जाउंगी
चाहे जिस और...
जानती हूँ मुश्किल होगा
मुझ पर काम करना
पर तुम्हरा प्यार और
मेरा विश्वास
जैसे छैनी और हथौड़े
का हो साथ...
जिस शक्ल में ढालोगे
ढल जाउंगी
तुम्हारी हर चोट से
संवर जाउंगी
जो देखोगे एक
नज़र प्यार से
मैं भी जी जाऊँगी...
तुम्हारे स्पर्श से
चमक जाउंगी
तुम्हारे ही रंग में
रंग जाऊँगी
तुम मे मिल कर
तुमसे निकल कर
दो जिस्म
एक जान बन जाउँगी ।
©sumi.
#SunSet