Vishal Kumar

Vishal Kumar

दिल की बात अक्सर हम उन्हें बताते हैं, जिन्हें ख़ुद से भी ज्यादा चाहते हैं. ❤️neomi bus tum ❣️🍫🍫🍫🌹🌹🌺

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार

bus tum ❤️ Neomi

4,504 View

#ज़िन्दगी #followforfollowback #unconditionallove #understanding #unconditional

 दिल की बातें थोड़ी अजीब सी होती हैं कभी ख़ुद ही समझ में नहीं आता है कि ये दिल सोच क्या रहा हैं और कर क्या रहा हैं. बचपन में ये दिल कितना खुश रहता हैं. बचपन वो एक रूपये मिलना और उसका टॉफ़ी ख़रीदना जितना खुश कर देता था. बड़े होने पर बड़े से बड़ी सफ़लता भी वो ख़ुशी देने में नाकाम हो जाती हैं. अक्सर देखा जाए तो जिन्दगी में हमें खुशियाँ छोटी-छोटी चीजों से मिलती हैं पर हम किसी बड़ी चीज को पाने में खुद को दुखी किये हैं. जीवन में माँ-बाप और दोस्तों के साथ बिताएं पल सबसे ज्यादा ख़ुशी देने वाले और बेहतरीन पल होते हैं क्योंकि इनके साथ हम बड़ी आसानी से अपने दिल की बात को कह पाते हैं और समझा पाते हैं. ©Vishal Kumar

#ज़िन्दगी #understand #followme #vacation #1sep21   दिल की बातें थोड़ी अजीब सी होती हैं कभी ख़ुद ही समझ में नहीं आता है कि ये दिल सोच क्या रहा हैं और कर क्या रहा हैं. बचपन में ये दिल कितना खुश रहता हैं. बचपन वो एक रूपये मिलना और उसका टॉफ़ी ख़रीदना जितना खुश कर देता था. बड़े होने पर बड़े से बड़ी सफ़लता भी वो ख़ुशी देने में नाकाम हो जाती हैं.

अक्सर देखा जाए तो जिन्दगी में हमें खुशियाँ छोटी-छोटी चीजों से मिलती हैं पर हम किसी बड़ी चीज को पाने में खुद को दुखी किये हैं. जीवन में माँ-बाप और दोस्तों के साथ बिताएं पल सबसे ज्यादा ख़ुशी देने वाले और बेहतरीन पल होते हैं क्योंकि इनके साथ हम बड़ी आसानी से अपने दिल की बात को कह पाते हैं और समझा पाते हैं.

©Vishal Kumar

khushi dil se dil taak ki baat #understand #followme #vacation #sep21 #1sep21

7 Love

उस चिट्ठी में लिखा हुआ था.कि कल जब फैक्ट्री से निकलो तो जहां पर मैं खड़ी रहती हूं वहां पर मेरा इंतजार करना उस के दूसरे दिन मैं वहां पर पहुंच गया। तो वह लड़की वहां पर नहीं खड़ी थी। मैंने काफी इंतजार किया फिर मैं अपने घर की तरफ चल दिया.और तभी मुझे याद आया कि वो जो चिट्ठी आई थी। उसमें उसका पता तो होगा। फिर मैं उसका पता पढ़ कर उसके पते के अनुसार मैं उसके घर मिलने के लिए गया। दरवाजा खोलते ही एक आदमी आया और बोला कि क्या काम है तो मैंने बोला कि मुझे प्रीति से मिलना है। तो उस आदमी ने बोला कि मैं उसका पापा हूं और प्रीति को मरे हुए 2 महीने हो चुके हैं। मेरे हाथ पांव कांपने लगे मैं सोच में पड़ गया कि वह लड़की जो मुझे रास्ते में मिली थी और जिसने मुझे चिट्ठी भेजी थी। वह कौन होगी? मुझे लगा कि वह उसकी आत्मा होगी । तभी प्रीति के पापा ने मुझे दिखाया कि देख लो उसकी तस्वीर पर माला पड़ा हुआ था। तभी मैं भागकर अपने घर पहुंचा फिर मैंने उस चिट्ठी को जला दीया .और उस दिन के बाद से मैंने कभी भी अनजान लोगों से मिलना और बात करना बंद कर दिया। ©Vishal Kumar

#akhrimulakat #हॉरर #akhriraat #Takleef #himmat  उस चिट्ठी में लिखा हुआ था.कि कल जब फैक्ट्री से निकलो तो जहां पर मैं खड़ी रहती हूं वहां पर मेरा इंतजार करना उस के दूसरे दिन मैं वहां पर पहुंच गया। तो वह लड़की वहां पर नहीं खड़ी थी। मैंने काफी इंतजार किया फिर मैं अपने घर की तरफ चल दिया.और तभी मुझे याद आया कि वो जो चिट्ठी आई थी। उसमें उसका पता तो होगा। फिर मैं उसका पता पढ़ कर उसके पते के अनुसार मैं उसके घर मिलने के लिए गया।

दरवाजा खोलते ही एक आदमी आया और बोला कि क्या काम है तो मैंने बोला कि मुझे प्रीति से मिलना है। तो उस आदमी ने बोला कि मैं उसका पापा हूं और प्रीति को मरे हुए 2 महीने हो चुके हैं। मेरे हाथ पांव कांपने लगे मैं सोच में पड़ गया कि वह लड़की जो मुझे रास्ते में मिली थी और जिसने मुझे चिट्ठी भेजी थी। वह कौन होगी? मुझे लगा कि वह उसकी आत्मा होगी ।

तभी प्रीति के पापा ने मुझे दिखाया कि देख लो उसकी तस्वीर पर माला पड़ा हुआ था। तभी मैं भागकर अपने घर पहुंचा फिर मैंने उस चिट्ठी को जला दीया .और उस दिन के बाद से मैंने कभी भी अनजान लोगों से मिलना और बात करना बंद कर दिया।

©Vishal Kumar

मैं दिल्ली के एक फैक्ट्री में साफ- सफाई का काम करता हूं। मेरा घर फैक्ट्री से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। मेरे पास एक साइकिल है। जिससे मैं अपने घर से फैक्ट्री और फैक्ट्री से घर आता-जाता हूं। एक दिन जब मैं फैक्ट्री से घर जा रहा था । तो रास्ते में मुझे एक लड़की दिखाई दी और वह मुझे घूर-घूर के देख रही थी। मैं उसे टालते हुए अपने घर की ओर निकल पड़ा। दूसरे दिन फिर वही लड़की मुझे उसी जगह पर दिखाई दी और वह मुझे फिर से घूरने लगी फिर भी मैंने उसकी तरफ पलट के नहीं देखा और अपने घर की ओर निकल पड़ा। मैं उसके पास रुका भी नहीं क्योंकि मुझे उस लड़की से डर लग रहा था। वह लड़की कई दिनों तक मुझे देखती रहती थी। एक दिन वह लड़की वहां पर नहीं दिखाई दी।तो मैं सोच में पड़ गया। ऐसा क्या हुआ जो वह लड़की आज नहीं आई । फिर मैं अपने घर की तरफ निकल पड़ा। एक हफ्ते बाद मेरे घर पर एक चिट्ठी आई और मुझे पता चल गया था कि यह चिट्ठी उसकी ही है। उसमें उसका नाम प्रीति लिखा हुआ था।और उसमें से एक फोटो निकली थी। जो कि उसी लड़की की थी। मैं चौक गया की उसे मेरा पता कैसे चला। ©Vishal Kumar

#हॉरर #dilkibaat #himmat #Anhoni #daar  मैं दिल्ली के एक फैक्ट्री में साफ- सफाई का काम करता हूं। मेरा घर फैक्ट्री से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। मेरे पास एक साइकिल है। जिससे मैं अपने घर से फैक्ट्री और फैक्ट्री से घर आता-जाता हूं। एक दिन जब मैं फैक्ट्री से घर जा रहा था । तो रास्ते में मुझे एक लड़की दिखाई दी और वह मुझे घूर-घूर के देख रही थी।

मैं उसे टालते हुए अपने घर की ओर निकल पड़ा। दूसरे दिन फिर वही लड़की मुझे उसी जगह पर दिखाई दी और वह मुझे फिर से घूरने लगी फिर भी मैंने उसकी तरफ पलट के नहीं देखा और अपने घर की ओर निकल पड़ा। मैं उसके पास रुका भी नहीं क्योंकि मुझे उस लड़की से डर लग रहा था। वह लड़की कई दिनों तक मुझे देखती रहती थी।

एक दिन वह लड़की वहां पर नहीं दिखाई दी।तो मैं सोच में पड़ गया। ऐसा क्या हुआ जो वह लड़की आज नहीं आई । फिर मैं अपने घर की तरफ निकल पड़ा। एक हफ्ते बाद मेरे घर पर एक चिट्ठी आई और मुझे पता चल गया था कि यह चिट्ठी उसकी ही है। उसमें उसका नाम प्रीति लिखा हुआ था।और उसमें से एक फोटो निकली थी। जो कि उसी लड़की की थी। मैं चौक गया की उसे मेरा पता कैसे चला।

©Vishal Kumar

aap beeti. #Anhoni khushi #dilkibaat #daar #himmat

8 Love

#loveuforeverandalways #शायरी #khishiloveu #fillings #loveu

khushi love u ,,,,sub_tum❤️❤️❤️❤️ #fillings #khishiloveu #loveu #loveuforeverandalways

4,575 View

Trending Topic