Nisankoch Singh

Nisankoch Singh

निशा my hobbies writing, singing, Reading , and teaching.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White लोगों की पहली पसंद होते है, ये लोग 1_ जो आपका विरोध ना करें 2 जो आपके कहे अनुसार चले। 3 जो आपसे आगे ना निकाल पाए। 4 जो चुप रह कर, सब कुछ सहे पर कुछ ना कहे। 5 कभी, अपनी राय ना दे,। सीधे बने रहे,। जो इनके विपरित जो होते है, वो, लोगों की पसंद नही , प्रतिद्वंदी होते है। कहते है, दोस्ती भी लोग स्वार्थ देखकर करते है। स्वार्थ के लिए लोग दोस्त बना लेते है स्वार्थ के लिए दोस्ती को भुला देते है सोचो, कलयुग अभी नरम सीमा पर है, तब ये हाल है जब चरमसीमा पर होगा तब तो हाल बेहाल होगा।😊🙏🏻 ©Nisankoch Singh

#hindi_diwas  White लोगों की पहली पसंद होते है, ये लोग 
1_ जो आपका विरोध ना करें 
2 जो आपके कहे अनुसार चले।
3   जो आपसे आगे ना निकाल पाए।
4  जो चुप रह कर, सब कुछ सहे 
पर कुछ ना कहे।
5  कभी, अपनी राय ना दे,।
सीधे बने रहे,।

जो इनके विपरित जो होते है,
वो, लोगों की पसंद नही ,
प्रतिद्वंदी होते है।
कहते है, दोस्ती भी लोग स्वार्थ देखकर करते है।
स्वार्थ के लिए लोग दोस्त बना लेते है 
स्वार्थ के लिए दोस्ती को भुला देते है 
सोचो, कलयुग अभी नरम सीमा पर है, तब ये हाल है 
जब चरमसीमा पर होगा 
तब तो हाल बेहाल होगा।😊🙏🏻

©Nisankoch Singh

#hindi_diwas

0 Love

White इंसाफ के तराज़ू में अगर चुंबक लगा हो, तो न्याय, नहीं, अन्याय ही होता है। कहते है, हिल जाए अगर कुर्सी , तो सिर भी घूमता हैं, ऐसे में इंसा, आसमां को नही धरती को चूमता है। ©Nisankoch Singh

#GoodMorning #Quotes  White इंसाफ के तराज़ू में 
अगर चुंबक लगा हो,
तो न्याय, नहीं,
अन्याय ही होता है।

कहते है,
हिल जाए अगर कुर्सी 
,
तो सिर भी घूमता हैं,
ऐसे में इंसा, आसमां को नही 
धरती को चूमता है।

©Nisankoch Singh

#GoodMorning

0 Love

#isro_day  White चल रहा था कोई धंधा 
हो रहा था कुछ तो गंदा 
जो उसकी आंखो ने देख लिया 
जिसका उसकी जुबा ने विरोध किया।
उसकी सजा, उसने इतनी भयंकर पाई 
शायद, गुनाह किया, उसने 
, जो आवाज़ उठाई।
अंग अंग से उसके खून बहा 
शैतानों की भूख का, उसने 
ना जाना कितना दर्द सहा।
चली गईं वो इस दुनिया से 
रूह अभी भी उसकी तड़पती होगी 
हे, दुर्गा, हे चंडी,, कहां हो मां 
यह कहती होगी।
हे मां, कब आप काली का 
रूप धरोगी 
कब इन राक्षसों का संहार करोगी।
मेरे रक्त की हर बूंद का 
बदला आपको लेना होगा 
कल युग की इस दुनिया में 
तुझे फिर आना होगा।
,मां सुन लो एक बेटी की पुकार 
बचा लो औरत के अस्तित्व को 
कर दो दुष्टों का संहार।
निसंकोच (स्वरचित)

©Nisankoch Singh

#isro_day

126 View

#happy_independence_day #Quotes  White आजादी तो सिर्फ अंग्रेजो से मिली है 
भ्रष्टाचार, और जुर्म की जड़े तो 
आज  इतनी गहरी हो गई है 
कि,सारी जनता इनके सामने 
गूंगी और बहरी हो गई है।
सही मायने में आजादी
 जुर्म से मुक्ति है, लेकिन जुर्म 
शान से कह रहा है,
मैं आजाद हूं तुम नही ,
भ्रष्टाचार, और बलात्कार
इनका नही है कोई आकार ।
कहते है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 
पर बेटी बच कहां रही है 
वो तो आज भी बेटी होने पर रो रही है।
हे भारतवासियों, आजादी का जश्न तब मानना
 जब इन सब से, आजाद हो जाओ।
नही तो गूंगे बहरे हो कर सो जाओ।

कर्त्तव्य पथ पर चल ना सका 
है मां, मैं तेरे लिए लड़ ना सका 
बुराई के इस दलदल से,
चाह कर भी, मैं निकल ना सका।

©Nisankoch Singh
#Sad_shayri  White दोस्ती, के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता।
यह रिश्ता इतना अनमोल है।
इसका कोई दाम नही होता।
Happy friendship day 🧿❤️

©Nisankoch Singh

#Sad_shayri

99 View

#Friendship #wishes  द_दर्शन नही, दर्पण है 
ओ_ ओस  नहीं, बूंद है।
स्_ स्थान नही, स्थाई है।
त _तलवार नही ताकत है।
दोस्त,
वही जो सही राह दिखाए 
हर रिश्ते में दोस्ती का रूप नजर आ
आए।
happy friendship day

©Nisankoch Singh

#Friendship

81 View

Trending Topic