Sign in
नटखट बहन

नटखट बहन

मैं बेड़ियों में कैद नही,, फिर भी बंदिशों से जकड़ी हूं मैं चूड़ियां नहीं पहनती फिर भी खनकती  रहती हूं मैं पायल नहीं पहनती फिर भी छन छन करती हूं नहीं लगाती आंखों में काजल फिर भी अंधेरा जीवन में है मैं साजो सिंगर से दूर हूं फिर भी दिखावटी बंद रहती हूं नहीं है कोई खुशी मुझ में फिर भी मुस्कुराती रहती हूं मैं बेड़ियों में कैद नहीं फिर भी बंदीशो से जकड़ी हूं ना चूड़ियों का शौक है ना पायल की झंकार है फिर भी न जाने क्यों मैं आम लड़कियों सी रहती हूं ना मैं चुप रहती हूं ना ही मैं कम बोलती हूं फिर भी मेरे मन की बातों को मैं खुद में ही रखती हूं मैं बेड़ियों में कैद नहीं फिर भी बंदिशो से जकड़ी हूं मैं आसमा का उड़ता परिंदा कैद एक पिंजरे में हूं मैं बादशाह दुनिया की हूं फिर भी हरी बैठी हूं हूं गुलाम अपनों की मैं अपनों की ठुकराई एक लड़की हूं गैरों से मैं लड़ती हूं अपनों से हार जाती हू मैं ताकतवर बहुत हूं फिर भी मैं कमजोर हो जाती हूं मैं रोती बिल्कुल नहीं, फिर भी आखें नम रहतीं हैं मैं मुस्कुराती बहुत हु,, पर दिल में तूफान हर पल रहता हैं मैं वीडियो में कैद नहीं फिर भी बंदिशें से जकड़ी हूं 🥰🥰

  • Latest
  • Popular
  • Video

White हर हर महादेव🙏🙏 good night💤 good bye👋 ©नटखट बहन

#Thinking #Quotes  White हर हर महादेव🙏🙏

good night💤
good bye👋

©नटखट बहन

#Thinking quotes

18 Love

मै गिरु तुम सम्हाल लेना मैं रूठू तो तुम मना लेना जब भी आना मिलने मुझसे चॉक्लेट लाना साथ में मेरे आसुओं को, पोछते हुए हौले से मुस्कुराना तुम जब थक जाऊ मैं जिन्दगी की राहों में तुम अपनी गोद में सुला लेना भइया मेरे, मेरी गलतियों को तुम नादानी समझ भुला देना ©नटखट बहन

#Freedom  मै गिरु तुम सम्हाल लेना 

मैं रूठू तो तुम मना लेना 

जब भी आना मिलने मुझसे 

चॉक्लेट लाना साथ में 

मेरे आसुओं को, पोछते हुए 

हौले से मुस्कुराना तुम 

जब थक जाऊ मैं जिन्दगी की राहों में 

तुम अपनी गोद में सुला लेना 

भइया मेरे, मेरी गलतियों को तुम 
नादानी समझ भुला देना

©नटखट बहन

#Freedom life quotes heart touching life quotes in hindi life quotes in hindi sad shayari on life life quotes in hindi @SHIVAM MISHRA अनिरुद्ध @Byomkesh Şhiiงน @Prajjval

14 Love

मतलबी इस दुनियां में क्या कोइ सच्चा है आज़ बेरुखी सी जिन्दगी में क्या कोइ बच्चा भी है न रिश्तों का मान हैं न बड़ो का सम्मान हैं इंसानियत तो मानो खो सी गई हैवानियत देखो बड़ी हो गई वफ़ा की बाते करते हुए बेवफाई हर कोई कर रहा बात सच की करतें हुए झूठ का चोला पहनें फीर रहा न कोइ मिठास है, न ही कोई साज है दिखावटी इस दुनियां में हर कोई नाराज़ हैं न जाने क्यों खुद को सबसे जुदा कहते हैं हर शख्स फिर नकाब के पीछे क्यों रहते है विश्वाश खुद किसी पर करतें नहीं और भरोसे की बाते करते हैं मतलबी इस दुनियां में क्या कोई सच्चा भीं है अच्छाई का ढोंग तो सब करतें है क्या कोई अच्छा भीं हैं 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾 ©मित्रों

#Morningvibes  मतलबी इस दुनियां में 
क्या कोइ सच्चा है आज़ 
बेरुखी सी जिन्दगी में 
क्या कोइ बच्चा भी है 
न रिश्तों का मान हैं 
न बड़ो का सम्मान हैं 
इंसानियत तो मानो खो सी गई 
हैवानियत देखो बड़ी हो गई 
वफ़ा की बाते करते हुए 
बेवफाई हर कोई कर रहा 
बात सच की करतें हुए 
झूठ का चोला पहनें फीर रहा 

न कोइ मिठास है, न ही कोई साज है 
दिखावटी इस दुनियां में 
हर कोई नाराज़ हैं 
न जाने क्यों खुद को सबसे जुदा कहते हैं 
हर शख्स फिर नकाब के पीछे क्यों रहते है 
विश्वाश खुद किसी पर करतें नहीं 
और भरोसे की बाते करते हैं 

मतलबी इस दुनियां में 
क्या कोई सच्चा भीं है 
अच्छाई का ढोंग तो सब करतें है 
क्या कोई अच्छा भीं हैं



🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾

©मित्रों

#Morningvibes hindi poetry poetry in hindi poetry metaphysical poetry poetry quotes

19 Love

White जटा से जिनके बहती गंगा नीलकंठ जिनका नाम है भंग धतूरा जिनको भाए  वो ही शक्ति के प्राण नाथ है गले में जिनके सर्प विराजे वो ही वासुकिनाथ हैं तीन नेत्र को धारण करने वाले त्रिनेत्रधारी ,,वहीं कहलाये हिमालय की  चोटी पर रहते  या बसते काशी के घाटों पर श्मशान है जिसका डेरा  वो ही तो विश्व के नाथ हैं महाकाल ,महादेव मेरे शिव शंकर भोलेनाथ हैं ©मित्रों

#good_night  White जटा से जिनके बहती गंगा

नीलकंठ जिनका नाम है

भंग धतूरा जिनको भाए 

वो ही शक्ति के प्राण नाथ है

गले में जिनके सर्प विराजे

वो ही वासुकिनाथ हैं

तीन नेत्र को धारण करने वाले

त्रिनेत्रधारी ,,वहीं कहलाये


हिमालय की  चोटी पर रहते 

या बसते काशी के घाटों पर

श्मशान है जिसका डेरा 

वो ही तो विश्व के नाथ हैं

महाकाल ,महादेव मेरे शिव शंकर भोलेनाथ हैं

©मित्रों

#good_night hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers

18 Love

जिनकी भक्ति में डूबे जग सारा वो मेरे महादेव ,महाकाल है वो ही आदि वो ही अनंत वो ही  जीवन का आधार भी है जीवन भी वो मृत्यु भी वो  वो मेरे शंभू नाथ हैं जिनके माथे चंद्र विराजे  वो ही चंद्रधर भोलेनाथ हैं वो काल वो ही अकाल मेरे शिव शंभु महाकाल है ©मित्रों

#WorldAsteroidDay  जिनकी भक्ति में डूबे जग सारा

वो मेरे महादेव ,महाकाल है

वो ही आदि वो ही अनंत

वो ही  जीवन का आधार भी है

जीवन भी वो मृत्यु भी वो 

वो मेरे शंभू नाथ हैं

जिनके माथे चंद्र विराजे 

वो ही चंद्रधर भोलेनाथ हैं

वो काल वो ही अकाल

मेरे शिव शंभु महाकाल है

©मित्रों

#WorldAsteroidDay hindi poetry hindi poetry on life poetry poetry quotes

13 Love

एक खूबसूरत शाम हो या नशीला जाम हो आप बनारस का घाट हों या बनारसी पान हों हे महादेव आप इश्क हों मेरा या इश्क का मुकम्मल जहाँन हों ©मित्रों

#Hope  एक खूबसूरत शाम हो 
या नशीला जाम हो 
आप बनारस का घाट हों 
या बनारसी पान हों 
हे महादेव आप इश्क हों मेरा 
या इश्क का मुकम्मल जहाँन  हों

©मित्रों

#Hope hindi shayari shayari in hindi shayari love shayari status love shayari

13 Love

Trending Topic