White एक दिन आएगा वो भी कफ़न में लिपट कर चला जाएगा
सारी यादों के साथ कुछ लोगों को रुला जाएगा
फिर पछताओगे की क्यूं नहीं समझा उसे
पर फिर समझने के लिए वो तुम्हारे पास न रह जाएगा
मानते है समय का सब खेल है,
यही समय एक दिन उसका एहसास कराएगा,
तुम चाहोगे तो बहोत वो तुमसे बात करे
पर वो कुछ ना कह पाएगा।
जिंदगी में बड़ी जद्दोजहद है, याद करलो अपनों को
एक समय के बाद कोई साथ रह न जाएगा
एक दिन आएगा वो भी कफ़न में लिपट कर चला जाएगा।।
©Raj Kishor Srivastava
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here