Kulwant singh

Kulwant singh

  • Latest
  • Popular
  • Video

हाथ में मेंहदी पांव महावार मांग सजाना कुमकुम को। उसके साथ तो पड़ेगा जाना जो घोड़ीचढ़ लेने आयेगा तुमको। रुखसत होकर तुम मुझसे साजन के घर जाओगी। पर मुझको तुम भूल ना जाना पाकर अपने प्रीतम को। ©Kulwant singh

#कविता #रुखसत  हाथ में मेंहदी पांव महावार
मांग सजाना कुमकुम को।
उसके साथ तो पड़ेगा जाना 
जो घोड़ीचढ़ लेने आयेगा तुमको।
रुखसत होकर तुम मुझसे
साजन के घर जाओगी।
पर मुझको तुम भूल ना जाना
पाकर अपने प्रीतम को।

©Kulwant singh

#रुखसत ए गम

15 Love

हाथ में मेंहदी पांव महावार मांग सजाना कुमकुम को। उसके साथ तो पड़ेगा जाना जो घोड़ीचढ़ लेने आयेगा तुमको। रुखसत होकर तुम मुझसे साजन के घर जाओगी। पर मुझको तुम भूल ना जाना पाकर अपने प्रीतम को। ©Kulwant singh

#कविता #intezaar  हाथ में मेंहदी पांव महावार
मांग सजाना कुमकुम को।
उसके साथ तो पड़ेगा जाना 
जो घोड़ीचढ़ लेने आयेगा तुमको।
रुखसत होकर तुम मुझसे
साजन के घर जाओगी।
पर मुझको तुम भूल ना जाना
पाकर अपने प्रीतम को।

©Kulwant singh

#intezaar रुखसत ए गम

9 Love

जाते—जाते वो चले ही गए हमसे भी उनको ना रोका गया। जाते—जाते ना उन्होंने कुछ कहा हमसे भी उनको ना टोका गया। बंध गए आज वो परिणय सूत्र में तोड़ कर हमसे बंधन सभी। गए आज वो संग किसी और के उनके साथ उनका ही धोखा गया। ©Kulwant singh

#कविता #lonely  जाते—जाते  वो चले ही गए
हमसे भी उनको ना रोका गया।
जाते—जाते ना उन्होंने कुछ कहा
हमसे भी उनको ना टोका गया।
बंध गए आज वो परिणय सूत्र में
तोड़ कर हमसे बंधन सभी।
 गए आज वो संग किसी और के
उनके साथ उनका ही धोखा गया।

©Kulwant singh

#lonely वियोग

12 Love

#कॉमेडी

funny

180 View

#कॉमेडी

funny

180 View

#कॉमेडी

funny

144 View

Trending Topic