Harish Singla

Harish Singla Lives in Hyderabad, Telangana, India

corporate professional but desi banda... love to read write and recite poetry...

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #sad_shayari  White लम्बे अरसे के बाद, चंद पक्तियां, कुछ दिल के करीब यारों के लिए..

छोटी-छोटी सी ख्वाहिशें ना जरूरत चाँद सितारों की,
साफ़ दिल सा दोस्त मिले ना जरूरत दोस्त हज़ारों की,
दोस्त वो, जिसकी बेअदबी भी चेहरे पर मुस्कान लाए,
सामने उसके फिकी पड़ जाए दोस्ती तहजीब वालों की।

हरीश सिंगला।

Happy friendship day guys...

©Harish Singla

#sad_shayari 'अच्छे विचार'

99 View

#शायरी #shayri #Hindi #Aadmi #chura #Kapde  कपड़ों में रहकर भी दिखते तुम नंगे हो,
आदमी अमा यार, तुम भीख-मन्गे हो|
पीठ में तुम, भोंक देते हो छुरा जनाब,
आकर सामने पूछते, क्या भाई चंगे हो|

©Harish Singla

“करना आता नहीं” करे ज़िद चाँद की वो, भूमि पर रहना आता नहीं, जगत को वो कहे जाहिल, जिसे पढ़ना आता नहीं| फिरे वो बाँटता, बस मुफ़्त का ही हरदम मशवरा, करे बेकार, हर एक बात, कुछ करना आता नहीं| भला सेना क्यों, अब बलि चढे, गैरों के वास्ते, खुले इस आसमाँ मे, साँस जब भरना आता नहीं| दिखा देगा भला कैसे, समुन्दर को वो आइना, दिले नादान के अंदर जिसे खुद तकना आता नहीं| सियासत खेल मजहब का, खिलाड़ी बेईमान है, धरम की राह दिखलाते मगर चलना आता नहीं। ©Harish Singla

#Sunrise  “करना आता नहीं”

करे ज़िद चाँद की वो, भूमि पर रहना आता नहीं,
जगत को वो कहे जाहिल, जिसे पढ़ना आता नहीं|

फिरे वो बाँटता, बस मुफ़्त का ही हरदम मशवरा,
करे बेकार, हर एक बात, कुछ करना आता नहीं|

भला सेना क्यों, अब बलि चढे, गैरों के वास्ते,
खुले इस आसमाँ मे, साँस जब भरना आता नहीं|

दिखा देगा भला कैसे, समुन्दर को वो आइना, 
दिले नादान के अंदर जिसे खुद तकना आता नहीं|

सियासत खेल मजहब का, खिलाड़ी बेईमान है,
धरम की राह दिखलाते मगर चलना आता नहीं।

©Harish Singla

#Sunrise

8 Love

#शायरी #inspirational #hindustan #corona #jawan #Hindi  
              प्रकृति आनंदित घर मे बंद, ये इंसान देखकर,
जानवर मस्त खुला-साफ़ ये आसमान देखकर|
 
चाहत है ये सबकी, घर से बाहर निकला जाए,
तशरीफ़ देती जवाब, पुलिस के जवान देखकर|

सोना-चाँदी, हीरे-मोती, यह सब मोहमाया है,
मन प्रफुल्लित, खेत मे खड़ा किसान देखकर|

ताज्जुब मे होंगे अब तो देवतागण भी शायद,
हस्पताल मे डॉक्टर रूपी, ये भगवान देखकर|
 
धर्म-जाति, ऊँच-नीच, इन सब को त्याग दो,
'कोरोना' नहीं रुकेगा, तुम्हारी पहचान देखकर|

हौंसला हार जाएगा, कोरोना एक दिन 'हरीश',
विश्वास-एकजुटता भरा ये हिन्दुस्तान देखकर|

नापाक किसी के मंसूबों का कहर है, घर पर रहो, वायरस का अब हर तरफ असर है, घर पर रहो| चन्द-रोज़ की तालाबंदी, लौटेंगे फिर सुनहरे लम्हें, अभी सरकार की सब पर नज़र है, घर पर रहो| मुद्दत से ना हुई थी जिनसे बोलचाल भी जनाब, आज सबको यहाँ, सबकी खबर है, घर पर रहो| कर कुछ रहम ज़रा, अपने बाशिंदों पर उपरवाले, मजदूर क्यूँ भटकता, दर-बदर है, घर पर रहो| दौर-ए-गर्दिश मे, औकात इंसान की भला क्या, सबके रहनुमा का भी, बंद दर है, घर पर रहो| कर इरादा, पार जाना है अब चुनौतियों के 'हरीश', नामुमकिन नहीं, मुश्किल सफ़र है, घर पर रहो|

#quoteoftheday  #विचार #Instagram #yourquote #nojotoapp  नापाक किसी के मंसूबों का कहर है, घर पर रहो,
वायरस का अब हर तरफ असर है, घर पर रहो|

चन्द-रोज़ की तालाबंदी, लौटेंगे फिर सुनहरे लम्हें,
अभी सरकार की सब पर नज़र है, घर पर रहो|

मुद्दत से ना हुई थी जिनसे बोलचाल भी जनाब,
आज सबको यहाँ, सबकी खबर है, घर पर रहो|

कर कुछ रहम ज़रा, अपने बाशिंदों पर उपरवाले,
मजदूर क्यूँ भटकता, दर-बदर है, घर पर रहो|

दौर-ए-गर्दिश मे, औकात इंसान की भला क्या,
सबके रहनुमा का भी, बंद दर है, घर पर रहो|

कर इरादा, पार जाना है अब चुनौतियों के 'हरीश',
नामुमकिन नहीं, मुश्किल सफ़र है, घर पर रहो|
#विचार #quoteoftheday #Instagram #yourquote #nojotoapp
Trending Topic