Sonam kuril

Sonam kuril Lives in Lalganj, Uttar Pradesh, India

don't think about me , I'm beyond your thoughts

https://www.youtube.com/channel/UCSgMANE91LdOYb0DjENa7sQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White ये रील्स वालों की दुनियां, एक रंगमंच, एक व्यापार, वास्तविक कुछ नहीं, जो दिखता सब व्यापार, ना मर्यादा, ना संस्कार, मनोरंजन के नाम पर खुल गया , फुहड़ता, अपशब्द और बेशर्मी का बाजार, किस्म-किस्म के किरदार है, कोई सुनाता दुःखड़े अपने , कोई हँसता झूठी मुस्कान, कोई बना ज्ञान का सागर, कोई करता भोग-विलास, फैशन के नाम पर कम होते कपड़े, क्या खुला है अध-नग्नता का बाजार, फूहड़ गाने, अश्लील डांस, क्या लगता नहीं मुजरा बाजार, दुःख और पीड़ा इस बात की भारत में हो रहा अशिक्षा ,अज्ञानता का प्रचार, बच्चे क्या, बूढ़े क्या,सब है इसके गुलाम, ये मेरे अपने विचार है, जिन्हे लगता सत्य वो भी जरा विचार करे , क्या यूँ ही फलती-फूलती रहेगी ये रील्स की दुनियां , फिर सोचिये एक दिन ये दुकान हर घर में खुलेगी, सोचिये क्या होगा भविष्य नयी पीढ़ी का, क्या बन पाएंगे विश्व गुरु या वो भी.....| ©Sonam kuril

#विचार #reelskiduniya #Sad_Status  White  ये रील्स वालों की दुनियां,
एक रंगमंच, एक व्यापार,
वास्तविक कुछ नहीं, जो दिखता सब व्यापार,
ना मर्यादा, ना संस्कार,
मनोरंजन के नाम पर खुल गया ,
फुहड़ता, अपशब्द और बेशर्मी का बाजार,
किस्म-किस्म के किरदार है,
कोई सुनाता दुःखड़े अपने ,
कोई हँसता झूठी मुस्कान,
कोई बना ज्ञान का सागर,
कोई करता भोग-विलास,
फैशन के नाम पर कम होते कपड़े,
क्या खुला है अध-नग्नता का बाजार,
फूहड़ गाने, अश्लील डांस,
क्या लगता नहीं मुजरा बाजार,
दुःख और पीड़ा इस बात की 
भारत में हो रहा अशिक्षा ,अज्ञानता का प्रचार,
बच्चे क्या, बूढ़े क्या,सब है इसके गुलाम,
ये मेरे अपने विचार है,
जिन्हे लगता सत्य वो भी जरा विचार करे ,
क्या यूँ ही फलती-फूलती रहेगी ये रील्स की दुनियां ,
फिर सोचिये एक दिन ये दुकान हर घर में खुलेगी,
सोचिये क्या होगा भविष्य नयी पीढ़ी का,
क्या बन पाएंगे विश्व गुरु  या वो भी.....|

©Sonam kuril

#Sad_Status #reelskiduniya ये रील्स वालों की दुनियां, एक रंगमंच, एक व्यापार, वास्तविक कुछ नहीं, जो दिखता सब व्यापार, ना मर्यादा, ना संस्कार, मनोरंजन के नाम पर खुल गया , फुहड़ता, अपशब्द और बेशर्मी का बाजार, किस्म-किस्म के किरदार है,

17 Love

White एक अरसा गुजार आये हम दोस्तों के बिना, ऐसा लगता ही नहीं की कभी था कोई दोस्त भी अपना | अब तो मशरूफ है सभी अपने-अपने मकामों में, किसे वक़्त की पलट कर देखे गुजरे ज़माने में, मशरूफियत तो देखिये उनकी, वक़्त देकर भूल गए अपने ही, वो वक़्त भी क्या बेमिसाल था, जेब में रूपया नहीं, मगर दिल मालामाल था, जो निकाल लिया करते थे वक़्त दोस्तों के वास्ते, उन्हें वक़्त नहीं अपने ही वास्ते, मैंने पलटे जो पन्ने बीती जिंदगी के, तो बेमिसाल किस्सों की बाढ़ आयी, सोचा चलो क्यों ना याद दिलाया जाये, मेरे अजीज़, मेरे दोस्तों को उनके बचपन से मिलाया जाये, वक़्त मिले तो पलट कर देख लेना, एक रोज उन सुनहरी यादों को, क्या पता बुझे चेहरों पर एक मुस्कान आ जाये | ©Sonam kuril

#यादें #कविता #Friendship #kavita #Hindi  White एक अरसा गुजार आये हम दोस्तों के बिना, 
ऐसा लगता ही नहीं की कभी था कोई दोस्त भी अपना | 
अब तो मशरूफ है सभी अपने-अपने मकामों में, 
किसे वक़्त की पलट कर देखे गुजरे ज़माने में,
मशरूफियत तो देखिये उनकी, 
वक़्त देकर भूल गए अपने ही,
वो वक़्त भी क्या बेमिसाल था,
जेब में रूपया नहीं, मगर दिल मालामाल था,
जो निकाल लिया करते थे वक़्त दोस्तों के वास्ते, 
उन्हें वक़्त नहीं अपने ही वास्ते, 
मैंने पलटे जो पन्ने बीती जिंदगी के, 
तो बेमिसाल किस्सों की बाढ़ आयी, 
सोचा चलो क्यों ना याद दिलाया जाये, 
मेरे अजीज़, मेरे दोस्तों को उनके बचपन से मिलाया जाये, 
वक़्त मिले तो पलट कर देख लेना,
एक रोज उन सुनहरी यादों को, 
क्या पता बुझे चेहरों पर एक मुस्कान आ जाये |

©Sonam kuril

#Friendship एक अरसा गुजार आये हम दोस्तों के बिना, ऐसा लगता ही नहीं की कभी था कोई दोस्त भी अपना | अब तो मशरूफ है सभी अपने-अपने मकामों में, किसे वक़्त की पलट कर देखे गुजरे ज़माने में, मशरूफियत तो देखिये उनकी, वक़्त देकर भूल गए अपने ही, वो वक़्त भी क्या बेमिसाल था,

18 Love

#विचार #अपने #sad_shayari  White इतिहास गवाह है,
अपने ही अपनों की जड़े काटते है |

©Sonam kuril

स्त्री सोचती हुँ,इस जिंदगी के, मायने क्या है, मेरे अपने,मुझे समझाते,मेरे दायरे क्या है, हर वक़्त रहता एक सवाल ज़हन में, स्त्री होने के आखिर फायदे क्या है, सोचती हुँ, इस जिंदगी के, मायने क्या है | सूरज चढ़ता, दिन ढलता, बस यूँ ही वक़्त सी मैं ढलती जाती, कुछ ठहरा सा लगता है, वो बस मेरे जज्बातों का दरिया है, मैं रोज लगाती गोते जिसमें, कभी हसती,कभी मैं रोती, दिन रात मैं खुद से लड़ती रहती, छोड़ दिया हमने जिनके लिए सपने अपने, वो स्त्री के अहमियत क्यों नहीं समझते, ना समझ सी मैं, ना जानती ये समाज का चेहरा क्या है, ना जानती की स्त्री के दायरे क्या है, मेरे होने के आखिर मायने क्या है | ©Sonam kuril

 स्त्री






 सोचती हुँ,इस जिंदगी के, मायने क्या है,
मेरे अपने,मुझे समझाते,मेरे दायरे क्या है,
हर वक़्त रहता एक सवाल ज़हन में,
 स्त्री होने के आखिर फायदे क्या है,
सोचती हुँ, इस जिंदगी के, मायने क्या है |

सूरज चढ़ता, दिन ढलता,
बस यूँ ही वक़्त सी मैं ढलती जाती,
कुछ ठहरा सा लगता है,
वो बस मेरे जज्बातों का दरिया है,
मैं रोज लगाती गोते जिसमें,
कभी हसती,कभी मैं रोती,
दिन रात मैं खुद से लड़ती रहती,
छोड़ दिया हमने जिनके लिए सपने अपने,
वो स्त्री के अहमियत क्यों नहीं समझते,
ना समझ सी मैं,
 ना जानती ये समाज का चेहरा क्या है,
ना जानती की स्त्री के दायरे क्या है,
मेरे होने के आखिर मायने क्या है |

©Sonam kuril

#मायने #mayne #jindgi #स्त्री #स्त्रीअस्तित्व #स्त्रीजीवन #Nojoto #hindi_poetry #Hindi #कविता

17 Love

मिट गयी गलतफहमियाँ सभी, जो लगते थे खास कभी | एक चिराग़ था उम्मीद का, उनकी हरकतों से वो भी बुझा बैठे | जब पर्दा आँखों पर पड़ा हो, आईने क्यों ही दिखाकर ज़ाया किया जाये, जो खुद ही जला रहे है मकान अपने, उनके घरों को क्या ही सजाया जाये | कहते है बच्चे मन के सच्चे, इनसे बातें क्यों ही छिपाया जाये, मगर असलियत तो यही है की, एक चिंगारी पूरा शहर तबाह कर गयी | ©Sonam kuril

#उम्मीद #विचार #चिराग #रौशनी #सत्य  मिट गयी गलतफहमियाँ सभी,
जो लगते थे खास कभी |

एक चिराग़ था उम्मीद का,
उनकी हरकतों से वो भी बुझा बैठे |

जब पर्दा आँखों पर पड़ा हो,
आईने क्यों ही दिखाकर ज़ाया किया जाये,
जो खुद ही जला रहे है मकान अपने,
उनके घरों को क्या ही सजाया जाये |

कहते है बच्चे मन के सच्चे,
इनसे बातें क्यों ही छिपाया जाये,
मगर असलियत तो यही है की,
एक चिंगारी पूरा शहर तबाह कर गयी |

©Sonam kuril
#विचार #Relationship #rishte  जिन्हे बचपन से सारी सुख सुविधाएं प्राप्त होती है,
वो कभी मेहनत करना नहीं सीखता,
और यह सत्य,
अमीरी और गरीबी का फर्क नहीं देखता |

अक्सर बच्चे उन्ही के बिगड़ते है,
 जिन्होंने बचपन से अपने बच्चे की
 हर नाजायज मुराद पूरी की हो |

अक्सर दूसरों में वही खामियाँ निकालते है,
जो खुद को सर्वोच्च समझते है |,

 और जिन रिश्तों में मिठास की अति होती है,
अक्सर वही रिश्ते आपकी जड़े काट देते है |

©Sonam kuril

#rishte #Thoughts #Relationship

234 View

Trending Topic